Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pravasi Pension Yojana 2024: प्रवासी पेंशन लिस्ट, स्टेटस, पेमेंट जानकारी देखें

Pravasi pension 2024 एक ऐसी Yojana है, जो कि देश से बाहर काम करने वाले निवासियों के लिए आरंभ किया गया है. दरअसल विदेशो में काम करने वाले अधिकांश NRI केरल वासी मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वहा उन्हे pension जैसी सुविधा नहीं होती है. तो ऐसी स्थिति में केरल प्रवासी कल्याण बोर्ड द्वारा ऐसे ही कुछ परिवारों के लिए Pension सुविधा मुहैया करवाती है. इसी के साथ आपको यह भी बता दे कि NRI Pension Scheme खास तौर पर उन नागरिकों के लिए है, जिन्होंने विदेश में कम से कम 2 साल निवास किया हो . तो आइए हम आपको Pravasi Pension Yojana 2024 से जुड़ी और भी कई विशेष जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है. जानने के लिए आगे देखें …

प्रवासी पेंशन योजना क्या है

अधिकांश लोग प्रवासी पेंशन योजना क्या है इसके बारे में नही जानते है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साल 2008 में केरल सरकार द्वारा Pravasi Pension Yojana का शुभारंभ किया गया है. प्रवासी पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य प्रवासी केरल वासियों को आर्थिक सहायता pension के रूप में प्रदान करना था. आपको बता दे कि यह योजना खासतौर पर अनिवासी केरलवासियों के लिए बनाई गई है जो Retirement के बाद केरल में फिर से बसने की इच्छा रखते हैं. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लाभार्थी को Retirement में पेंशन न्यूनतम 2000 रूपये राशि हर महीने मिलती है.विदेशों में अनिवासी केरलवासियों के लिए न्यूनतम मासिक योगदान 300 रुपये है.वही राज्य के बाहर रहने वालों के लिए यह 100 रुपये है. अगर एक साल तक किसी उम्मीदवार ने योगदान नहीं किया ,तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जायेगी. इसके साथ ही लगातार 5 वर्षों तक योगदान करने वालों को सालाना न्यूनतम पेंशन का 3% अधिक मिलेगा.

Read Also:- SBI Pension Seva Portal 2024: एसबीआई पेंशन सेवा पोर्टल पर Registration कैसे करें

Pravasi Pension Yojana 2024

Article Name Pravasi pension 2024 
विभागकेरल अनिवासी केरलवासी कल्याण कोष
प्रक्रियाOnline 
वर्ष2024
अधिकारिक वेबसाइट https://register.pravasikerala.org/public/index.php/online/PublicLogin
उद्देश्य प्रवासी केरल वासियों को आर्थिक सहायता pension के रूप में प्रदान करना
लाभार्थीसभी केरल अनिवासी

प्रवासी पेंशन के लाभ 

जो भी उम्मीदवार प्रवासी पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप प्रवासी पेंशन के लाभ के बारे में भी जान लीजिए. जो कि इस प्रकार निम्लिखित है:

  • प्रवासी पेंशन विदेश में या राज्य के बाहर रहने वाले अनिवासी केरलवासियों को प्रदान किया जाता है.
  • यदि सदस्य ने लगातार तीन या अधिक वर्षों तक योजना में योगदान दिया है तो वह वित्तीय सहायता के रूप में 10,000 रुपये तक प्राप्त कर सकता है.
  • योगदान करने वाले सदस्यों को 60 वर्ष की आयु के बाद लागू प्रवासी पेंशन राशि प्राप्त होगी.
  • केरल प्रवासी पेंशन योजना के सदस्य जो लगातार 5 वर्षों से अधिक समय तक योगदान करते हैं, उन्हें 5 वर्ष पूरे होने के बाद हर साल न्यूनतम प्रवासी पेंशन राशि का 3% अधिक यानी 2000 रूपये मिलेंगे.
  • अगर लाभार्थी सदस्य की मृत्यु हो जाती है, तो ग्राहक की मृत्यु का कारण, पेंशन भुगतान मोड और पंजीकरण प्रकार का पता चलने के बाद नामांकित व्यक्ति पेंशन के लिए पात्र होगा.
  • प्रवासी पेंशन के तहत कम से कम दो वर्षों तक योगदान करने वाली महिला सदस्य मातृत्व और गर्भपात के लिए वित्तीय सहायता  प्रदान की जाती हैं..
  • यदि किसी लाभार्थी को गंभीर बीमारी हो जाती है, तो उन्हे फंड से चिकित्सा सहायता  50,000 रुपये तक प्राप्त करने का लाभ प्राप्त होगा. लेकिन बशर्ते वह किसी भी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा रहा हो.
  • विदेश में एनआरके के लिए न्यूनतम मासिक योगदान 300रूपये है, और भारत में एनआरके के लिए यह 100 रूपए है.

प्रवासी पेंशन की पात्रता

तो आइए अब हम आपको केरल प्रवासी पेंशन की पात्रता के बारे में भी जानकारी देंगे. जिसका विवरण कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • 19 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के बीच के अनिवासी केरलवासी केरल प्रवासी पेंशन योजना के तहत प्रवासी पेंशन राशि प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे.
  • प्रवासी पेंशन की पात्रता उन्ही को प्राप्त होगी जो एनआरके केरल के बाहर लेकिन भारत की भौगोलिक सीमा के भीतर कार्यरत हैं.
  • प्रवासी पैंशन के लिए वही एनआरके पात्र होंगे जो कि कम से कम दो साल के विदेशी रोजगार के बाद स्थाई रूप से भारत लौट आए हैं.

Pravasi pension Registration 

अगर आप भी Pravasi pension Registration की process के बारे में जानना चाहते हैं तो हम यहां आपको इसका पूरा विवरण प्रस्तुत करने जा रहे है. आपको नीचे दी गई process को Step by Step Follow करना है:

  • Pravasi pension Registration के लिए आप केरल अनिवासी केरलवासी कल्याण कोष की official Website पर जाएं. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे.
  • दिए गए link पर click करते ही आपके सामने इस website का home Page open होगा.
  • यहां आप new registration Option दिखाई देगा, आप इस पर Click करे.
Pravasi Pension Registration
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक  पंजीकरण फॉर्म open होगा, आप इसे select करे.
  • इस फॉर्म के मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरे.
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को scan करें और उन्हें पंजीकरण फॉर्म के साथ attach करें.
  • अब आप नीचे दिए गए submit button पर Click करें.
  • आपके सामने एक भुगतान का ऑप्शन आएगा. आप यह  203/- रूपये का भुगतान करें.
  • अब आपको 15 दिनो बाद में एक id प्राप्त होगी, जिसे आप अपने पास सुरक्षित रखे.
  • तो इस तरह आप आसानी से Pravasi pension Registration कर सकते है.

Pravasi Pension Status 2024

प्रवासी पेंशन योजना लाभार्थी पेंशन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन चेक करने के लिए Pravasi Pension Status Online Check कर सकते है:-

Pravasi Pension Status Check

FAQ’s Pravasi Pension Yojana 2024

Q. Pravasi pension Registration कैसे करें?

Ans Pravasi pension Registration के लिए आप केरल अनिवासी केरलवासी कल्याण कोष की official Website https://register.pravasikerala.org/public/index.php/online/PublicLogin पर Visit करे।

Q. प्रवासी पेंशन योजना की आयु सीमा पात्रता क्या है?

Ans प्रवासी पेंशन योजना की आयु सीमा 19 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के बीच है.

Q. प्रवासी पेंशन योजना उद्देश्य क्या है?

Ans प्रवासी पेंशन योजना उद्देश्य प्रवासी केरल वासियों को आर्थिक सहायता pension के रूप में प्रदान करना.

Leave a Comment