WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PPO Number Search by Name : Check Online

अधिकांश लोग PPO Number के बारे में नही जानते है। तो उन लोगो के लिए यह आर्टिकल बहुत ही लाभदायक होने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि PPO यानी कि Pension Payment Order (पेंशन भुगतान आदेश) राज्य के प्रत्येक नागरिक को Allot किया गया 12 अंको का एक विशिष्ट पहचान Number है। जिस नागरिक के पास यह विशिष्ट पहचान Number है, वे सभी नागरिक सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली Pension को प्राप्त करने के अधिकारी हैं। अगर आप गलती से अपना PPO Number भूल गए है। तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नही हैं। क्योंकि अब आप घर बैठे ही  PPO Number Search By Name कर सकते है । घर बैठे नाम से पीपीओ नंबर कैसे पता करें?

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको By Name PPO Number Search से जुड़ी कई जानकारियां विस्तार से उपलब्ध करवाने जा रहे है । तो इस बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़ें….

Read Also:- वृद्धा पेंशन योजना राजस्थान

नाम से पीपीओ नंबर कैसे सर्च करें 

PPO Number पेंशन भोगियों को उनके पेंशन भुगतान को Track करने में सहायता करता है और यह सुनिश्चित करता है कि पेंशनरों को भुगतान सही व्यक्ति को किया गया है। इसके अतिरिक्त Pension से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान हेतू हर पेंशन भोगी के पास PPO Number का होना बहुत ही आवश्यक है। लेकिन अगर क्या होगा अगर आप कभी अपना PPO Number भूल जाए ? अगर ऐसा कभी होता है तो यह आपके लिए एक बहुत ही बड़ी समस्या हो सकती है । तो ऐसे में बहुत से नागरिकों का यह पूछना है कि क्या अपने नाम से PPO Number Search किया जा सकता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नाम से पीपीओ नंबर कैसे सर्च करें ? तो लोगो की इन्ही परेशानियों को देखते हुए  राजस्थान सरकार द्वारा एक Web Portal jansoochna.rajasthan.gov.in/ Launch किया गया है।  जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही आसानी से नाम से PPO Number Search  कर सकते है। तो आइए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए यह बताएंगे कि Name se PPO Number kaise Search kare इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपुर्वक पढ़े…

Read Also:- सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी जानकारी

PPO Number Search by Name

Article Name पीपीओ नंबर कैसे पता करें 
विभागसमाजिक सुरक्षा पेंशन 
राज्यRajasthan 
वर्ष2023
प्रक्रियाOnline
अधिकारिक वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/
Toll free number 1800-11-77-88

नाम से पीपीओ नंबर खोजें | PPO Number Search By Name Rajasthan

अगर आप राजस्थान राज्य के निवासी है ।और आप किसी Pension Yojana का लाभ उठा रहे है ।तो आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि आपके लिए PPO Number कितनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता  है । इसके अतिरिक्त अगर आपको आपका PPO Number याद नहीं है, तो ऐसे में किसी भी पेंशन भोगी नागरिक के लिए अपने पीएफ खाते को भी एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराने में भी बहुत समस्‍या होती है। अधिकांश लोग इस समस्या से deal नही कर पाते है। लेकिन हम आपको बता दे कि अगर आपको अपना PPO Number याद नहीं है ।

तो ऐसे में आपको किसी भी दफ्तर के चक्कर काटने की बिल्कुल भी जरूरत नही है । क्योंकि अब आप घर बैठे ही आसानी से online अपने Mobile या Laptop के माध्यम से की सहायता से PPO Number Search By Name Rajasthan कर सकते हैं । तो By Name PPO Number Search करने की Process हम आपको सरल एवं सटीक भाषा में बताने जा रहे है । जिसे समझने के बाद आप इसका घर बैठे ही लाभ उठा सकते है। 

Read Also:- अटल पेंशन योजना के लाभ एवं नियम

नाम से पीपीओ नंबर कैसे पता करें | PPO Number Search Online

अब इस आर्टिकल की सबसे महत्त्वपूर्ण और खास बात, और वह यह है कि पीपीओ नंबर कैसे पता करें। तो PPO Number का पता करने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दी गई Process को स्टेप by स्टेप Follow करें। यह प्रक्रिया निम्नलिखित है :

  • PPO number check करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान के समाजिक सुरक्षा पेंशन/जन सुचना official Website पर जाना होगा। इसके लिए आप नीचे दिए Link पर click करे।
  • इस link पर click करते ही आपके सामने एक इस Website का Home page open होगा। यहां आपको बहुत सारे Options दिखाई देंगे  ।
  • यहां आपको “योजना की सूची “Option पर click करे।
  • पीपीओ नंबर कैसे पता करने के लिए आप अनुभाग में 21 नंबर पर “सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी सूचना” option पर click करें।
  • अब आपके सामने 5 Option दिखाई देंगे। इसमें आप दूसरे नंबर वाले Option “अपनी पेंशन विवरण के बारे में जानें” पर click करें।
  • अब आपके सामने चार वैकल्पिक Option, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर और जन-आधार नंबर दिखाई देंगे। इनमे से किसी एक को select करे।
  • अगर Aadhaar Card  से PPO number Check  करना चाहते हैं, तो आप अपना “आधार नंबर”  Box में भरकर “खोजें” button पर Click करें।
  • अब आपकी screen पर पेंशन से जुड़ी सभी जानकारियां सामने आएंगी। तो इस तरह आप Online घर बैठे ही आधार कार्ड या बैंक खाता नंबर, जन आधार  से अपना पीपीओ नंबर देख सकते है।

Leave a Comment