Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM PRANAM Yojana 2024 : प्रधानमंत्री प्रणाम योजना से किसानों को रसायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी का लाभ

देश के सभी किसानों को केंद्र सरकार रसायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी प्रदान करती है। लेकिन अब सरकार के सामने एक सवाल आकर खड़ा हो गया है वह ये कि किसानों द्वारा रसायनिक उर्वरकों यानी कि Chemical Fertilizers बहुत अधिक मात्रा में किया जाने लगा है। रसायनिक उर्वरकों के इस बोझ के चलते सरकार पर सब्सिडी का भार बढ़ रहा है। इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा एक योजना का शुभारंभ किया गया है जिसका नाम है “प्रधानमंत्री प्रणाम योजनाPM PRANAM Yojana 2024 के माध्यम से रसायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी के बोझ को कम किया जाएगा। अगर आप भी एक किसान भाई हैं तो आपके लिए यह Article बेहद लाभदायक होने वाला है। क्योंकि इस Article के जरिए हम आपको Pradhan Mantri PRANAM Yojana जुड़ी कई खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है। इनके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…

प्रधानमंत्री प्रणाम योजना क्या है | Pradhan Mantri Pranam Yojana

अब आप में से अधिकांश लोग यह जरूर जानना चाहते होंगे कि प्रधानमंत्री प्रणाम योजना क्या है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Pradhan Mantri Pranam Yojana का शुभारंभ केंद्र सरकार द्वारा केमिकल फर्टिलाइजर पर बढ़ती हुई सब्सिडी के भार को कम करने के लिए किया गया है। PM PRANAM का मतलब है प्रमोशन ऑफ अल्टरनेटिव न्यूट्रिएंट्स फॉर एग्रीकल्चर मैनेजमेंट योजना (Promotion of Alternate Nutrients for Agriculture Management Yojana) है। Pradhan Mantri Pranam Yojana एक ऐसी योजना है , जिसका उद्देश्य धरती की उपजाऊ क्षमता को बेहतर करना और मिट्टी में पोषण को फिर से स्थापित करना है। इस योजना के तहत प्राकृतिक, जैविक खेती, वैकल्पिक फर्टिलाइजर, नैनो फर्टिलाइजर और जैव फर्टिलाइजर को खेती में प्रमोट क‍िया जाएगा।

PM PRANAM Yojana

 इस महीने की वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट ऑनलाइन देखें

पीएम प्रणाम योजना से किसानों को क्या लाभ होंगे

अब हम आपको पीएम प्रणाम योजना से किसानों को क्या लाभ होंगे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। जिसके बारे में अधिकांश लोग नही जानते है। उन लोगो के लिए यह Article बहुत लाभदायक होने वाला है ।तो PM PRANAM Yojana Benefits in Hindi कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • पीएम प्रणाम योजना वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट 2024 पेश करते हुए खेती में वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने और रासायनिक उर्वरकों के कम इस्तेमाल पर जोर देने की बात कही गई थी।
  • पीएम प्रणाम योजना के माध्यम से रसायनिक उर्वरकों पर बढ़ती हुई सब्सिडी के बोझ को कम किया जाएगा।  
  • PM PRANAM Yojana का लाभ सीधा  केंद्र सरकार को और किसानो को मिलेगा।
  • 2022-23 मे सब्सिडी का बोझ 2.25 लाख करोड़ होने की उम्मीद है जो पिछले साल के आंकड़े से 39% अधिक होगा।
  • देशभर में किसानों के द्वारा रसायनिक उर्वरकों का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है। इस उपयोग को कम करने और सब्सिडी के बोझ को कम करने के लिए इस योजना को शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।
  • PM PRANAM Yojana के तहत केंद्र सरकार राज्य सरकारों को गांव, ब्लॉक, जिला स्तर पर वैकल्पिक उर्वरकों और वैकल्पिक उर्वरक उत्पादन इकाइयों को तकनीकी अपनानी से संबंधित संपत्ति निर्माण के लिए अनुदान देगी।
  • यह अनुदान उर्वरक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से मौजूदा उर्वरक सब्सिडी की बचत से वित्तपोषित किया जाएगा।

पात्रता

पीएम प्रणाम योजना से किसानों के लाभ के बारे में जानने के बाद अब PRANAM yojana की पात्रता के बारे में भी जान ले। जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • PM Pranam Yojana के लिए केवल भारत के नागरिक ही पात्र हैं।
  • पीएम प्रणाम योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है, इसलिए इसकी पात्रता हर राज्य में प्राप्त होगी।
  • PM Pranam Yojana किसानों के लिए शुरू की गई है, इसलिए इसमें लाभ के पात्र केवल किसान ही हो सकते हैं।
  • PM Pranam Yojana के तहत किसान को कम से कम 0.25 हेक्टेयर भूमि का मालिक होना चाहिए।
  • पीएम प्रणाम योजना के तहत किसानों के पास कृषि विभाग द्वारा जारी आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। 

आवश्यक दस्तावेज

पीएम प्रणाम योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपका इस योजना से जुड़े आवश्यक दस्तावेज के बारे में जानना भी बहुत जरूरी है। जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • आधार कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • Passport size photograph 
  • बैंक खाता विवरण

पीएम प्रणाम योजना के लिए कैसे आवेदन करें 

अब आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि पीएम प्रणाम योजना के लिए कैसे आवेदन करें। तो हम आपको बता दे कि पीएम प्रणाम योजना अभी फिलहाल कोई Official Website जारी नही की गई है। केंद्र सरकार द्वारा अभी केवल इस योजना की घोषणा की गई है । जब भी पीएम प्रणाम योजना से जुड़ी कोई भी update आती है । हम आपको इसके बारे में जरूर जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। 

FAQ’s PM PRANAM Yojana 2024

Q. पीएम प्रणाम योजना के लिए कैसे आवेदन करें ?

Ans. पीएम प्रणाम योजना के लिए अभी कोई ऑफीशियल वेबसाईट जारी नही की गई है । जब भी कोई update आएगी। हम आपको इस बारे में जरूर बताएंगे ।

Q. पीएम प्रणाम योजना का उद्देश्य क्या है?

Ans. पीएम प्रणाम योजना का उद्देश्य केंद्र सरकार के ऊपर बढ़ते हुए रसायनिक उर्वरकों के सब्सिडी बोझ को कम करना है ।

Q. PM pranam Yojana की full Form बताए?

Ans. प्रमोशन ऑफ अल्टरनेटिव न्यूट्रिएंट्स फॉर एग्रीकल्चर मैनेजमेंट योजना (Promotion of Alternate Nutrients for Agriculture Management Yojana)

Leave a Comment