पीएफ क्लेम स्टेटस:- यदि आप किसी की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Private Ltd) में काम करते हैं. तो कंपनी के द्वारा आपको पीएफ अकाउंट (PF Account) जरूर उपलब्ध करवाया जाता है. ताकि हर एक महीने आपकी सैलरी से 12% का पैसा आपका पीएफ अकाउंट ( EPF Account) में जमा किया . पीएफ का पैसा आपको तभी मिल पाएगा जब आप कंपनी से कम छोड़ेंगे ऐसे में हम आपको बता दे कि आप आपातकालीन स्थिति में भी अपने पीएफ अकाउंट से ₹75% का पैसा निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन PF Claim करना होगा.
हम आपको बता दे कि यदि आपने किसी कंपनी में 10 साल से अधिक Work कर लिया है और आपकी उम्र 58 साल हो गई है’ तो रिटायरमेंट के बाद आपको पेंशन मिलेगी और अगर आपने किसी कंपनी में 10 साल से less काम किया है तो आप फाइनल सेटलमेंट के साथ आप अपने पीएफ (PF) के अलावा ईपीएस ( EPS) का पैसा भी निकाला जा सकता है.
UAN Number ऑनलाइन कैसे पता करें
पीएफ क्लेम स्टेटस संक्षिप्त विवरण
आर्टिकल का प्रकार | पीएफ क्लेम स्टेटस |
आर्टिकल का नाम | पीएफ क्लेम स्टेटस |
साल | 2023 |
कैसे चेक करेंगे | ऑनलाइन |
कौन चेक कर सकता है | जिसके पास पीएफ अकाउंट होगा |
चेक करने का Application Fee कितना लगेगा | निःशुल्क |
ऑफिशल वेबसाइट | click here |
पीएफ क्लेम क्या होता है
यदि आप अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन पीएफ क्लेम करना होगा तभी जाकर आप अपने अकाउंट से पैसे निकाल पाएंगे. पीएफ क्लेम करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( (EPFO)के ऑफिशल पोर्टल पर आपको जाना होगा. वहीं पर आपको पीएफ क्लेम करने की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी तभी जाकर आपके पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.
पीएफ क्लेम के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए
EPF Claim करने के लिए निम्नलिखित प्रकार के दस्तावेज की जरूरत पड़ती है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-
- कंपोजिट क्लेम फॉर्म
- दो रेवेन्यू स्टाम्प
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- पहचान पत्र
- पता प्रमाण पत्र
- एक कैंसल ब्लैंक चेक जिसमें अकाउंट न० और IFSC कोड हो
- व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि पहचान पत्र की जानकारी से मेल खाती हो अगर कर्मचारी नौकरी के पाँच वर्ष पूरे होने से पहले पीएफ राशि निकालता है तो उसे ITR फॉर्म 2 और 3 भी लगाना होगा।
पीएफ बैलेंस चेक पासबुक ऑनलाइन देखें
पीएफ क्लेम स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें
PF Claim का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं उसकी प्रक्रिया का विवरण हम नीचे दे रहे हैं
- सबसे पहले आपको PF ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा
- अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको अपना यूजर आईडी’ पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा
- अब आपके यहां पर ऑनलाइन सर्विस के ऑप्शन पर जाना है जहां आपको Track Claim Status’ को चुनना होगा।
- उसके बाद आपसे कुछ जानकारी यहां पर मांगी जाएगी जिसका विवरण देंगे और फिर आपके स्क्रीन पर आपका पीएफ क्लेम का स्टेटस का विवरण आ जाएगा.
पीएफ क्लेम कैसे चेक करें | EPF Claim Status Check
पीएफ का क्लेम अगर आप करना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं उसकी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं-
- अपने UAN और पासवर्ड के साथ UAN मेंबर पोर्टल में लॉग-इन करें.
- अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको ऑनलाइन सर्विस का एक भी कर दिखाई पड़ेगा उसे पर आपको क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको नीचे की तरफ ‘Claim (Form-31, 19 & 10C)’ चुनें
- इसके बाद आपको अपने बैंक का चार नंबर यहां पर डालकर वेरीफाई पर क्लिक करना है.
- अब आपके यहां पर अंडरटेकिंग सर्टिफिकेट पर सिग्नेचर करने के लिए Yes बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ेंगे.
- इसके बाद‘Proceed for Online Claim’ विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके यहां पर अपना पैसा ऑनलाइन निकालने के लिए ‘PF Advance (Form 31)’ चुनें.
- अब आपके सामने फॉर्म का एक नया पेज ओपन होगा जहां आपसे पूछा जाएगा कि आप किस उद्देश्य के लिए पैसे निकालना चाहते हैं और साथ में
PF Claim Status Check
- फॉर्म का एक नया सेक्शन खुलेगा, जिसमें आपको ‘Purpose for which advance is required’, आवश्यक राशि और कर्मचारी का पता ( Note:यह ध्यान देने योग्य है कि सभी उद्देश्य जिनके लिए कर्मचारी पैसे नहीं निकाल सकते हैं, उनका विवरण आपके यहां पर लाल रंगों में दिखाई पड़ेगा.
- वैरिफिकेशन पर टिक करें और आप अपना आवेदन यहां पर जमा कर देंगे.
- इसके बाद सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को आपके यहां पर स्कैन करने होंगे और फिर उसे सबमिट करना हैह
- जिसके बाद कंपनी आपके विड्रॉल रिक्वेस्ट को स्वीकार करना होगा.
- उसके बाद आपने जो यहां पर बैंक डिटेल डाली है उसमें आपकी जीएफ के पैसे जमा कर दिए जाएंगे
- EPFO के द्वारा आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा कि आपकी क्लेम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है’और कुछ दिनों के भीतर आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएं. हालांकि EPF द्वारा कोई औपचारिक समय सीमा प्रदान नहीं की गई है, पैसा आमतौर पर 15-20 दिनों के भीतर जमा हो जाता है.
- इस प्रकार आप आप PF के लिए क्लेम कर सकते हैं.
FAQ’s पीएफ क्लेम स्टेटस कैसे चेक करें
Q. EPF राशि को बिना पैन के भी निकाला जा सकता है?
Ans. लेकिन पैन के ना होने पर आपको निकाली गई रकम पर ज़्यादा टैक्स देना होगा.पैन ना होने निकल गई राशि पर आपको 30% अधिक टैक्स देना होगा.
Q. कोई व्यक्ति कितनी बार एडवांस PF पैसा निकाल सकते हैं?
Ans. हम आपको बता दे की कोई भी व्यक्ति आपातकालीन स्थिति में एडवांस पीएफ का पैसा कितनी बार भी निकल सकता है उसकी कोई लिमिट तय नहीं की गई है हालांकि ऑनलाइन आप पांच बार ही पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं.
Q. ईपीएफ विड्रॉल संबंधी इनक्वायरी नंबर क्या है?
Ans. EPFO टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर – 1800 118 005 इस नंबर पर फोन कर आप पीएफ संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.