WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Pension Status 2024: वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन स्टेटस चेक करें | SSP/PPO Status Rajasthan 

राजस्थान के विशेष जन जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (SSP) के अंतर्गत लाभार्थी हैं। वह अब घर बैठे ही Pension Status को चेक कर सकते हैं। राजस्थान सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को सुचारू रूप से संचालित करने एवं लाभार्थियों को ऑनलाइन पारदर्शिता उपलब्ध करवाते हुए ऑफिशल पोर्टल ssp.rajasthan.gov.in पर Pension Status Rajasthan चेक करने की सेवा उपलब्ध करवाई है। इसी के साथ राजस्थान के जनसूचना ऑफिशल पोर्टल jansoochna.rajasthan.gov.in पर भी पेंशन लाभार्थी Rajasthan Pension PPO Status को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इस लेख में राजस्थान के पेंशन लाभार्थी Vridha Pension Status, Widow/Vidhwa Pension Status, Viklang Pension Status को Online Check कैसे कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तार पूर्वक प्रक्रिया दी गई है।

Read Also:- वृद्धा पेंशन योजना राजस्थान 2024

Rajasthan Pension Status 2024

राजस्थान में विशेष जन को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत प्रति महीना ₹500 से लेकर 1500 रुपए सीधे बैंक खाते में पेंशन के रूप में ट्रांसफर किया जाता है। राजस्थान सरकार के अतिरिक्त केंद्र सरकार द्वारा भी राष्ट्रीय स्तर पर विशेष जन को  पेंशन दी जाती है। जिनमें राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी विकलांग पेंशन योजना इसी के साथ प्रधानमंत्री मानधन योजना जो कि किसानों के लिए हाल ही में शुरू की गई है। Social Security Pension Yojana की जानकारी अब ऑनलाइन देखना बहुत ही आसान हो गया है। राजस्थान के पेंशन लाभार्थी SSP Rajasthan ऑफिशल वेबसाइट ssp.rajasthan.gov.in  पर Pension Status Rajasthan ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त  जन सूचना पोर्टल (Jan Suchna Portal) jansoochna.rajasthan.gov.in पर भी Rajasthan Pension Status Check कर सकते हैं।

Read Also:- राजस्थान पीपीओ स्टेटस चेक करें

SSP Pension Status Rajasthan/ PPO Status (राजस्थान पेंशन स्टेटस)

सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल (Social Security Pension Portal) पर Pension Status को Online Check करना बहुत ही आसान है। नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। आप निश्चित तौर पर बिना किसी आपत्ती के राजस्थान पेंशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं। जिसमें राजस्थान विधवा पेंशन स्टेटस, राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस, राजस्थान विकलांग पेंशन स्टेटस को देख पाएंगे।

राजस्थान पेंशन स्टेटस को चेक करने के लिए लाभार्थी के पास PPO Number, (Application No) होना आवश्यक है। चलिए अब हम ऑफिशल पोर्टल पर चलते हैं।

  • दिए गए लिंक पर क्लिक करें। ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाए।
  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे Reports सेक्शन पर क्लिक करें।
  • Pensioners Online Status पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • यहां पर पेंशनर लाभार्थी का नाम और योजना से जुड़ी जानकारी एवं Pension Status दिखाई देगा।

राजस्थान जन सूचना पेंशन स्टेटस

राजस्थान पेंशन स्टेटस (PPO) को राजस्थान के जन सूचना पोर्टल पर भी देख सकते हैं। Rajasthan Jansuchna Portal पर पेंशन स्टेटस देखने के लिए लाभार्थी के पास PPO Number, Jan Aadhar No, Bank Account No. Aadhar Card Number होना आवश्यक है। चलिए अब हम ऑफिशल पोर्टल पर Pension Yojana Status  ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया समझते हैं।

  •  दिए गए लिंक पर क्लिक करें। सीधे जन सूचना पोर्टल पर आ जाए।
  •  पोर्टल पर दिखाई दे रहे “योजनाओं के लाभार्थी” पर क्लिक करें।
  • Quick Access में दिखाई दे रहे Social Security Pension (SSP) पर क्लिक करें।
  • PPO (Pension Payment Order) Number
  • Aadhar Card Number
  • Bank Account Number
  • Jan Aadhar Card Number
  • में से किसी एक जानकारी को दर्ज करें।
  • खोजें पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी की संपूर्ण जानकारी दिखाई देगी।
  • इस प्रकार आप राजस्थान पेंशन स्टेटस को Online Check कर सकते हैं।

राजस्थान सामाजिक पेंशन के उपयोगी लिंक्स

सामाजिक सुरक्षा पेंशनयहाँ देखें
पेंशन स्टेटस (SSP Status)चेक करें
SSP Pension Beneficiary Reportचेक करें
जन आधार से पेंशन पात्रता चेक करेंयहाँ से चेक करें
जनसूचना पोर्टल पर पेंशन चेक करेंअपने राज्य का चुनाव करें

Leave a Comment