Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vridha Pension List UP 2024: यूपी की नई वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करें : Old Age Pension UP @sspy-up.gov.in

UP सरकार द्वारा राज्य में निवास करने वाले ऐसे वृद्ध नागरिक जो कि असहाय है। ऐसे वृद्ध नागरिकों को आर्थिक सहायता हेतु UP के समाज कल्याण विभाग द्वारा (एकीकृत सामाजिक पेंशन) Vridha Pension Yojana संचालित की गई है। उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना के माध्यम से UP राज्य के बुजुर्ग नागरिक न केवल आत्मनिर्भर बनेंगे, अपितु आगे आने वाले समय में इन्हे किसी दूसरे के सामने छोटी छोटी चीजों के लिए हाथ भी नहीं फैलाने पड़ेंगे। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब यूपी सरकार द्वारा Vridha Pension List UP (Old Age Pension List UP) को Online Web Portal पर जारी कर दिया गया है। 

अब राज्य के कोई भी नागरिक आसानी से घर बैठे ही Vridha Pension List Online Check कर सकते है। Old Age Pension List UP के लिए अब आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नही हैं। तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ वृद्धा पेंशन की सूची यूपी / उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन सूची से जुड़ी कई जानकारियां सांझा करने जा रहे हैं । तो इस बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें….

दिव्यांग पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक करें 

Vridha Pension List UP 2024

Old Age Pension UP Financial Year 2023-24
पेंशन का विवरणवृद्धावस्था पेंशन
विभाग का नामसमाज कल्याण विभाग
लभार्थियो की संख्या (Q-1) 42,10,186
कुल हस्तान्तरित धनराशि (करोड़ में)1240.13
लभार्थियो की संख्या (Q-2) 47,25,400
कुल हस्तान्तरित धनराशि (करोड़ में)1503.33
कुल योग2743.46 (करोड़)
आधिकारिक पोर्टल https://sspy-up.gov.in/

वृद्धा पेंशन की लिस्ट UP 2024

यूपी सरकार ने समय समय पर कई तरह की योजनाएं लोगो के कल्याण के लिए जारी की है। लेकिन इन सभी योजनाओं में से एक सबसे खास और लोकप्रिय योजना Vridha Pension Yojna है। इस योजना ने कई बुजुर्गों के जीवन को बहुत आसान बना दिया है। वही अगर बात करे यूपी के सभी जिलों के कुल वृद्धा पेंशन लाभार्थीयों के आंकड़ों के बारे में तो वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुसार इनकी कुल संख्या 4,210,186 है। अगर आपने भी UP Vridha Pension Yojana के लिए आवेदन किया है । और आप अपने आवेदन की स्थिति check करना चाहते है । तो इसके लिए अब आपको कही जाने की जरूरत नही है। क्योंकि अब आप घर बैठे ही अपने Mobile या Laptop के माध्यम से वृद्धा पेंशन की लिस्ट 2024 में अपना नाम देख सकते है। 

अब सवाल यह है कि कैसे आप वृद्धा पेंशन लिस्ट में अपना नाम देख पाएंगे। इसके लिए आपको समाज कल्याण विभाग यूपी की Official website पर Visit करना होगा।  इसके बाद आप कुछ आसान सी प्रक्रिया Follow करनी होगी।  इस प्रक्रिया को Follow करने के बाद आप वृद्धा पेंशन की लिस्ट 2024 Online check कर पाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूपी वृद्धा पेंशन लिस्ट में अपडेट की आवश्यकता क्यों

जैसा की आप जानते है पेंशन हर महीने जारी की जाती है. और किसी महीने में लाभार्थी की मृत्यु भी हो जाती है. ऐसे में कुछ लाभार्थी जो गलत तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे है उन्हें लिस्ट से हटाना जरुरी हो जाता है। पेंशन विभाग द्वारा इस अपडेट के बाद किसी प्रकार से गलत तरीके से जारी होने वाली पेंशन को रोका जा सकता है।

Vridha Pension Portal UP: sspy-up.gov.in

उत्तर प्रदेश में एकीकृत सामाजिक सुरक्षा पेंशन लिस्ट ऑनलाइन देखें के लिए यूपी सरकार द्वारा sspy-up.gov.in पोर्टल लॉन्च किया गया है। यूपी पेंशन पोर्टल पर वृद्धा पेंशन उपभोगी सभी सेवाएं ऑनलाइन उपयोग कर सकते है. इसी के साथ पोर्टल पर आप निम्न सेवाओं का निःशुल्क उपयोग कर सकते है:-

  • वृद्धजन पेंशन
  • निराश्रित महिला पेंशन
  • दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन
  • संपर्क करें
  • सहायता के लिए पेंशनर्स के लिए अलग से सेक्शन बनाया गया है.
  • पेंशन वितरण सारांश
  • नवीनतम अपडेट और समाचार
  • उक्त सभी सेवाओं को ऑनलाइन उपयोग कर सकते है।

Old Age Pension List : यूपी वृद्धा पेंशन की लिस्ट कैसे देखें

अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि यूपी वृद्धा पेंशन की लिस्ट कैसे देखें। तो जो नागरिक इस बारे में नही जानते है, उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही लाभदायक होने वाला है। तो आइए बताते है आपको Vridha Pension List UP को देखने की पूरी प्रक्रिया के बारे में । जो कि निम्नलिखित है :

  • यूपी वृद्धा पेंशन की लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले UP समाज कल्याण विभाग की Official website पर जाना होगा । इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर click करे
  • इस Link पर click करते ही आपके सामने इस website का होम पेज open हो जाएगा।
  • यहां पर दिए गए Option वृद्धावस्था पेंशन के सेक्शन में ‘योजना के विषय में’ Option पर Click करें।
  • अब खुलने वाले नए पेज पर पेंशनर सूची (2022 -23) वाले Option को क्लिक करे।
  • अब आपके सामने जनपद/ जिलों की एक सूची Open होगी।
  • इसमें आपको अपने जिले का नाम select करना है।
Old Age Pension List UP
  • इसके बाद आपकी screen पर जिले के विकासखंड वार सारांश की सूची खुलकर आ जाएगी। आपको अपने विकासखंड का नाम select  करना है।
  • अब आपके सामने ग्राम पंचायत की सूची खुलेगी । यहाँ आपको अपने ग्राम पंचायत का नाम select करना है।
  • ग्राम पंचायत पर click करने के बाद आपको  ग्राम के सामने पेंशनर्स की संख्या व धनराशि दी गई होगी।आपको यहाँ कुल पेंशनर्स संख्या पर click करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने ग्रामवार पेंशनर सूची open हो जाएगी। अब आप यहां से आप आसानी से यूपी वृद्धा पेंशन की लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

Leave a Comment