भारत सरकार द्वारा देश के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा देने का बराबर प्रयास कर रही है. यही कारण है कि भारत सरकार द्वारा देश के छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार द्वारा निपुण भारत मिशन 2024 की शुरुआत की गई है. इससे देश में नई शिक्षा नीति के माध्यम से अधिक से अधिक शिक्षा का लाभ मिल सके और साथ ही बच्चे और उनके अभिभावक भी शिक्षा के प्रति जागरूक हो सके. तो इस Article के माध्यम से हम आपको Nipun Bharat Mission 2024 से जुड़ी ऐसी कई जानकारियां Share करने जा रहे है , जिससे अधिकांश नागरिक अनभिज्ञ है.
निपुण भारत मिशन क्या है (निपुण भारत मिशन full form)
अब आप यह भीं जरूर जानना चाहते होंगे कि निपुण भारत मिशन क्या है. तो आपको बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा शैक्षिक विकास करने के लिए निपुण भारत मिशन का शुभारंभ 5 जुलाई 2021 को किया गया है. निपुण भारत मिशन Full form यानी कि NIPUN Bharat Mission का पूरा नाम National Initiative For Proficiency in Reading with Understanding & Numeracy है. इस निपुण भारत मिशन के माध्यम से कक्षा 3 से कक्षा 6 तक के छात्रों में आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक का ज्ञान प्रदान किया जाएगा.
इसके लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में इस मिशन के अंतर्गत सहयोग दिया जाएगा. ताकि बच्चों में बुनियादी शिक्षा और भी अधिक मजबूत हो सके. इस मिशन के माध्यम से प्री स्कूल के विद्यार्थियों में शिक्षा की नींव को मजबूत बनाया जा सके. इसके लिए निपुण योजना का संचालन स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा किया जाएगा.
निपुण भारत मिशन के उद्देश्य
अब हम आपको निपुण भारत मिशन के उद्देश्य के बारे में बताएंगे . तो आपको बता दे कि निपुण भारत मिशन का उद्देश्य 3 से 9 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों को मूर्तिकला और संख्यात्मक ज्ञान प्रदान करना है , ताकि उन्हें पढ़ने, पढ़ने, अंकगणित और व्याख्या करने की क्षमता में सुधार किया जा सके. निपुण भारत मिशन योजना के माध्यम से सन 2026-27 तक देश के हर एक बच्चे को तीसरी कक्षा के अंत तक पढ़ने, लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता उपलब्ध करवाई जाएगी. जिससे देश के बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक विकास अधिक तेजी से होगा.
Read Also:- जानिए जल जीवन मिशन क्या है
निपुण भारत मिशन के लाभ
अगर आप निपुण भारत मिशन का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इससे पहले आप निपुण भारत मिशन के लाभ के बारे में भी जान लीजिए .जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है.
- निपुण भारत मिशन 2024 का सबसे बड़ा लाभ यह है कि हमारी सरकार ऐसे वातावरण का निर्माण करेगी ,जिससे कि छात्रों का मानसिक एवं शारीरिक विकास बहुत तेजी से होगा .
- इस मिशन के तहत देश के गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी .
- इस योजना के अंतर्गत सरकार तीसरी कक्षा के अंत तक छात्रों को पढ़ने लिखने एवं अंक गणित के तर्क के बारे में ज्ञान देगी.
- निपुण भारत मिशन के माध्यम से बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास करने के साथ ही निर्माण सेवकों के समक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
- NIPUN Bharat Yojana के तहत लगभग 80000 निर्माण श्रमिकों को विभिन्न प्रकार के व्यवसाय से जुड़े कौशल प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे.
Read Also:- जल जीवन मिशन में अपना नाम कैसे चेक करें
निपुण भारत मिशन PDF in Hindi
यहां हम आपको निपुण भारत मिशन से जुड़ी सभी जानकारियां PDF में उपलब्ध करवा रहे है . तो निपुण भारत मिशन pdf in hindi में प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए link पर Click करके Download कर सकते है.
निपुण भारत मिशन में कितने लक्ष्य है
हमारे बहुत से पाठक यह जानना चाहते है कि निपुण भारत मिशन में कितने लक्ष्य है. तो निपुण भारत मिशन में मुख्यत तीन लक्ष्य निर्धारित किए गए है, जोकि बच्चों को कुशल संचालक बनाना, बच्चों का स्वास्थ्य, बच्चों को इन्वॉल्व लर्नर बनाना आदि है.
निपुण भारत मिशन लक्ष्य सूची | Nipun Bharat Mission Target List
निपुण भारत मिशन के लक्ष्य के बाद हम आपको निपुण भारत मिशन लक्ष्य सूची के बारे में भी जानकारी प्रस्तुत करेंगे . तो Nipun Bharat Mission Target List इस प्रकार निम्नलिखित है:
1.बच्चों को कुशल संचालक बनाना:
- गैर-संचार का अर्थ
- भाषा और बुनियादी साक्षरता के लिए प्रदर्शन
- भावनाओं का विकास
- गैर-मौखिक संचार का महत्व
- स्कूल आधारित आकलन के अनुसार बच्चे की मातृभाषा को संप्रेषक की भाषा बना देना चाहिए ताकि वह अपने विचार व्यक्त कर सके.
2.बच्चों का स्वास्थ्य:
- व्यायाम और खेल
- बच्चों की सामाजिक और भावनात्मक प्रगति
- वस्तुओं और खिलौनों की व्यवस्थित रूप से रखना
- शारीरिक विकास
- स्वच्छता के पहलू
3.बच्चों को इन्वॉल्व लर्नर बनाना:
- बच्चों को कई तरह के प्रोजेक्ट दें
- भौतिक वातावरण को समझने का अवसर प्रदान करें आकलन के लिए दृश्य-श्रव्य उपकरण बनाएं
- कहानियां बनाने को प्रोत्साहित करना
- प्रश्न बैंक विकसित करना
निपुण भारत मिशन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
अगर आप भी निपुण भारत मिशन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो हम आपको निपुण भारत मिशन रजिस्ट्रेशन कैसे करें की पूरी process बताने जा रहे है . आपको इस process को Step by Step Follow करना है:
- निपुण भारत मिशन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप सबसे पहले इसकी official Website पर जाए . इसके लिए आप नीचे दी गई Link पर click करे.
- दिए गए link पर Click करते ही आपके सामने इसका Home Page Open होगा.
- इस होम पेज पर आने के बाद आपको CANDIDATE का option दिखाई देगा. आप इस पर Click करे.
- इस पर Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको REGISTER_AS_CANDIDATE का option मिलेगा ,इस पर आप क्लिक करे।
- इस पर Click करने के बाद आपके सामने इसका Registration form open होगा.
- आप इस Registration form को आप ध्यानपूर्वक भरे.
- अब अन्त में आपको submit के option पर click करना होगा, जिसके बाद आपको इसका login I’d और ID व password मिल जायेगा.
- तो इस तरह आप आसानी से निपुण भारत मिशन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
निपुण भारत मिशन प्रश्नोत्तरी 2024 : NIPUN Bharat FAQ’s
NIPUN Bharat के अंतर्गत योजना से जुड़े काफी सवाल जवाब पूछे जा सकते है हैं कुछ 10 महत्वपूर्ण सवालों को इसमें शामिल कर रहे है:-
Q 1 NIPUN भारत कार्यक्रम के सम्बन्ध?
- 5 से 9 वर्ष के आयु के बच्चो की सिखने की जरूरतों को पूरा करना हैI
- निपुण नेशनल इनिशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विथ अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमेरसी हैI
- इसे गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया हैI
- उपरोक्त सभी
Ans. उपरोक्त सभी
Q. 2 निपुण भारत योजना का उद्देश्य क्या है?
- नौकरी के अवसर उपलब्ध कराना
- छात्रों का नौकरी देना
- छात्रों के लिए स्वास्थ्य सुविधा देना
- आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक के ज्ञान को छात्रों के अंतर्गत विकसित करना है
Ans. आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक के ज्ञान को छात्रों के अंतर्गत विकसित करना है
Q. 3 निपुण भारत योजना को कब लागु किया गया?
Ans. 5 जुलाई 2021
Q. 4 निपुण भारत योजना को किसने लागू किया?
Ans .केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’
Q. 5 निपुण (NIPUN) का पूरा नाम क्या है?
Ans. National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy
Q. 6 निपुण योजना का कार्यान्वयन कितने स्तर पर किया जाएगा?
Ans. निपुण योजना का कार्यान्वयन पाँच स्तर पर किया जायेगा।
Q. 7 निपुण भारत योजना का लक्ष्य है?
Ans. ग्रेड पांच के अंत तक मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक बनाना।
Q. 8 निपुण भारत योजना किस क्षेत्र को सुधारने के लिए लाई गई है?
Ans. शिक्षा क्षेत्र के लिए
Q. 9 निपुण भारत योजना की निगरानी किस एजेंसी के द्वारा रखी जाएगी?
Ans . नोडल एजेंसी द्वारा निगरानी की जाएगी।
Q. 10 निपुण भारत योजना को लागू करने में किसकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी?
Ans. शिक्षकों को निपुण भारत अभियान को सफल बनाना होगा।