WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल लिस्ट 2023: डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल में किन विधायकों को मौका मिलेगा। MP Mantri Mandal List 2023

मोहन यादव को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री का कार्यभार सौंपने के बाद अब पार्टी मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल लिस्ट 2023 पर भारी विचार विमर्श कर रही है .जैसे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की घोषणा चौंकाने वाली थी, वैसी ही स्थिति मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल को लेकर भी होने वाली हैं. MP Mantri Mandal List को लेकर विधानसभा मंडल के सामने बहुत बड़ी चुनौती मंडरा रही है. हालाकि सभी मंत्रियों के नाम पहले से ही Final होंगे, लेकिन इसके बाद भी प्रस्तावित नामों को लेकर मंथन शुरू हो गया है.

वही विशेष सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बड़े दिग्गज भी मंत्रिमंडल में सम्मिलित होने वाले चेहरों को लेकर काफी विचार चल रहे हैं. तो आइए हम आपको इस Article के जरिए  Madhya Pradesh Cabinet List से जुड़ी कई खास जानकारीयां उपलब्ध करवाने जा रहे है. तो इस बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े ….

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल लिस्ट

एमपी के नए मंत्री कौन कौन है 

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव कि विधायकों के फोटो सेशन के दौरान तीसरी पंक्ति में बैठे थे, उनको अचानक ही BJP ने मध्यप्रदेश की कमान सौंप दी है. जिसके चलते मोहन यादव को विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया, मोहन यादव के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने भी अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की .अब आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि एमपी के नए मंत्री कौन कौन है . लेकिन अभी फिलहाल मंत्री मंडल को लेकर पूरी तरह से ससपेंस बना हुआ है. वैसे आपको बता दे कि मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन में कुछ समय लग सकता है। वही बताया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, रीति पाठक मंत्री मंडल में सम्मिलित हों गए.

MP Mantri Mandal List

मध्य प्रदेश में नए मंत्रियों की सूचि 

वही अगर बात करे मध्य प्रदेश में नए मंत्रियों की सूचि के बारे में तो आपको बता दे कि फिलहाल किसी भी मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि दिल्ली दरबार से हरी झंडी मिलने के बाद 16 दिसंबर से पहले नई कैबिनेट का गठन किया जाएगा. विशेष सूत्रों के अनुसार मोहन यादव की कैबिनेट में आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए जाति और क्षेत्रीय संतुलन के साथ युवा चेहरों पर खास ध्यान दिया जाएगा. वही मुख्यमंत्री मोहन यादव के पद की शपथ ग्रहण के बाद डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल को तलाशने की तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि संघ की तरफ से आने वाले नामों को Priority पर रखा जाएगा. इसके अतिरिक्त जातिगत समीकरण और महिलाओं को भी प्रायोरिटी दी जा सकती है. विशेष सूत्रों की माने तो इस बार मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों को जगह नहीं मिलने वाली है .जैसे कि उमाभारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री रहे है, तो उन्हे मंत्रिमंडल में लेना मुश्किल लग रहा है. मध्य प्रदेश स्तर से ये सभी नाम पहले दिल्ली जाएंगे, इस पर केंद्रीय नेतृत्व आखिरी निर्णय लेगा .

नए सरकार में मंत्री व विभाग

अब आपको हम इस Article के माध्यम से सबसे खास और महत्वपूर्ण बिंदु नई सरकार में मंत्री व विभाग के बारे में जानकारी प्रस्तुत करेंगे . आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में BJP ने 115 सीटें जीती हैं। बताया जा रहा है कि जब भी कैबिनेट का गठन होगा, तब इसमें जातिगत समीकरणों का भी पूरा पूरा ध्यान रखा जाएगा.

विधयकों के नाम विधानसभा क्षेत्र
एंदलसिंह कंसानासुमावली
प्रद्युम्न सिंह तोमरग्वालियर
पन्नालाल शाक्यगुना
भूपेंद्र सिंहखुरई
गोविंद राजपूतसुरखी
हरीशकंर खटीकजतारा
ललिता यादवछतरपुर
धर्मेंद्र लोधीजबेरा
ब्रजेंद्र प्रताप सिंहपन्ना
दिव्यराज सिंहसिरमौर
राजेंद्र शुक्लारीवा
रीति पाठकसीधी
मनीषा सिंहजय सिंह नगर
बिसाहूलाल सिंहअनूपपुर
संजय पाठकविजयराघवगढ़
अजय विश्नोईबड़वानी
राकेश सिंहजबलपुर पश्चिम
संपतिया उइकेमंडला
योगेश पंडाग्रेआमला
प्रभुराम चौधरीसांची
नारायण सिंह पंवारब्यावरा
अरुण भीमावदशाजापुर
राजेश सोनकरसोनकच्छ
आशीष शर्माखातेगांव
विजय शाहहरसूद
अर्चना चिटनीसबुरहानपुर
निर्मला भूरियापेटलावद
रमेश मेंदोलाइंदौर (क्रमांक 2)
उषा ठाकुरमहू
तुलसी सिलावटसांवेर
मोहन यादवउज्जैन दक्षिण
चेतन कश्यपरतलाम नगर
जगदीश देवड़ामल्हारगढ़
हरदीप डंगसुवासरा

FAQ’s MP Mantri Mandal List 2023

Q. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कौन है?

Ans. Dr. मोहन यादव 

Q. एमपी के नए मंत्री कौन कौन है?

Ans. एमपी के नए मंत्री कौन की पूरी सूची हमने इस Article में उपलब्ध करवाई है .

Leave a Comment