WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Marriage Certificate UP 2024 (Igrsup) यूपी में विवाह प्रमाण पत्र पंजीकरण, दस्तावेज, मैरिज सर्टिफिकेट, फॉर्म डाउनलोड करें

एक शादीशुदा दंपति के लिए सबसे आवश्यक दस्तावेज विवाह प्रमाण पत्र है. यह दस्तावेज शादी के बाद पति और पत्नी के रिश्ते को कानूनी रूप से मान्यता देने का काम करता है. शादी संपन्न होते ही अगर आपने अपना Marriage Certificate नही बनवाया है, तो आपको मुश्किलें आ सकती है. अगर आप Uttar Pradesh के नागरिक है और आप उत्तर प्रदेश विवाह प्रमाण पत्र 2024 बनवाना चाहते है ,तो इसके लिए सरकार द्वारा एक Web Portal (https://igrsup.gov.in) Launch किया गया है,जिसकी सहायता से आप आसानी से घर बेठे ही Marriage Certificate UP बनवा सकते है .

Table of Contents

इस Article के जरिए हम आपको विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश से जुड़ी कुछ विशेष जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे रहे है . इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े आप यहाँ जानेंगे की विवाह प्रमाण पत्र के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए, मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म (UP Marriage Certificate Form) उत्तर प्रदेश शादी पंजीकरण के लिए आसान प्रक्रिया क्या है?

उत्तर प्रदेश में जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

विवाह प्रमाण पत्र यूपी 2024 | Marriage Certificate UP

वर्तमान योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश हिन्दू विवाह पंजीकरण नियमावली को संशोधित कर उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण नियमावली 2017 कर दिया है, अब प्रदेश के सभी वर्गों के लोगों को विवाह पंजीकरण करना आवश्यक है. एक पति और पत्नी की प्रमाणिकता की पुष्टि के लिए विवाह प्रमाण पत्र बहुत जरूरी है . अगर आप भी विवाह प्रमाण पत्र यूपी 2024 के लिए Apply करना चाहते है , तो अब आप अपने Mobile या laptop की सहायता से Online Apply कर सकते हैं. इसके लिए अब आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की कोई आवश्यकता नहीं है. तो आइए जानते है कि किस तरह आप आसानी से यूपी में मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन घर बैठे ही कर सकते है. 

UP Marriage Certificate Registration Online

Marriage Certificate Uttar Pradesh 2024

Article Name उत्तर प्रदेश विवाह प्रमाण पत्र 2024 
विभागIGRSUP 
राज्यउत्तर प्रदेश 
वर्ष2024
अधिकारिक वेबसाइट https://igrsup.gov.in/
लाभविवाह पंजीकरण के लिए ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना.
प्रक्रियाOnline 
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक

यूपी मैरिज सर्टिफिकेट क्या है

अधिकांश पाठको द्वारा या पूछा गया है कि यूपी मैरिज सर्टिफिकेट क्या है. यूपी मैरिज सर्टिफिकेट एक कानूनी प्रमाण पत्र है जो आपकी शादी को वैधानिक बनाता है. ये सभी धर्म के लोगो की शादियों के लिए अनिवार्य है. इसके तहत विवाहित जोड़े को रजिस्‍ट्रार के सामने अपनी शादी के कुछ प्रमाण और गवाह प्रस्‍तुत करने होते हैं , बदले में रजिस्‍ट्रार आपको शादी का सर्टिफिकेट बनाकर देता है. जैसा कि हमने आपको बताया कि यह यूपी मैरिज सर्टिफिकेट एक कानूनी दस्तावेज हैं, तो सरकारी व्‍यवस्‍था का लाभ लेने के लिए आपके पास Marriage Certificate होना अनिवार्य है.

वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश

शादी प्रमाण पत्र के लाभ व उपयोग 

अब हम आपको शादी प्रमाण पत्र के लाभ व उपयोग के बारे में जानकारी प्रस्तुत करेंगे . जिसका विवरण इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • पासपोर्ट के लिए Apply करते समय आपको शादी प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी.
  • चूंकि यह एक कानूनी सर्टिफिकेट है, ऐसे में किसी भी सरकारी व्‍यवस्‍था का लाभ लेने के लिए आपके पास अपनी शादी का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.
  • अगर आप शादी के बाद बीमा कराना चाहते हैं, तो अपना marriage certificate लगाना जरूरी होगा.
  • किसी भी प्रकार के कानूनी मामले में मैरिज सर्टिफिकेट जरूरी होगा. जैसे अगर दंपति में से कोई एक शादी के बाद धोखा देकर भाग जाता है, तो शिकायत दर्ज कराने के लिए marriage certificate ही काम आएगा.
  • विवाह के पश्चात किसी national bank  से loan लेने के लिए भी मैरिज सर्टिफिकेट आवश्यक होता है.
  • अगर कोई शादीशुदा दंपती ट्रैवल वीज़ा या किसी देश में स्‍थाई निवास के लिए Apply करना चाहते हैं, तो मैरिज सर्टिफिकेट लगाना होगा. 
  • तलाक की अर्जी लगाने के लिए भी Marriage Certificate  काम आता है. सिंगल मदर या तलाकशुदा महिलाओं को नौकरी में Reservation लेने के लिए तलाक का Document दिखाना होता है.
  • अगर कोई women शादी के बाद अपना surname नहीं change करना चाहती, तो ऐसे में शादी प्रमाण पत्र के बिना सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा.
  • अगर आप शादी के बाद joint bank account खुलवाना चाहते है तो इसके लिए आपको शादी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी.

यूपी में विवाह प्रमाण पत्र के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए

अब हम आपको यूपी में विवाह प्रमाण पत्र के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए इसके बारे में बताएंगे । तो जब भी आप Marriage Certificate के लिए आवेदन करते है । तो आपको इन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी । जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है :

  • वर एवं वधू का Aadhar Card 
  • वर और वधू के 4 पासपोर्ट साइज फोटो
  • माता-पिता (वर और वधू) का ID Proof
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • वर और वधू का जन्म प्रमाण पत्र या मार्क शीट
  • शादी का invitation card 
  • शादी समारोह 3 पोस्ट कार्ड आकार की photograph
  • वर और वधू द्वारा बनाया गया affit devit 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दो गवाह, उनका पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र
  • वेब कैम के माध्यम से फोटो कैप्चर.
  • 21 दिनों से अधिक देरी के मामले में दोनों पक्ष (वर और वधू) का शपथ पत्र
  • विवाह पंजीकरण के लिए शुल्क.
  • सभी दस्तावेज सरकारी प्रमाणित होने अनिवार्य है।

मैरिज रजिस्ट्रेशन फीस | UP Marriage Certificate Fees

Marriage certificate बनाने के लिए आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि आप विवाह के 1 महीने में online Registration  कराते हैं तो आपको केवल मैरिज रजिस्ट्रेशन फीस 10 रुपए ही लगेगी. लेकिन 1 महीने के बाद विवाह पंजीकरण पर आपको 20 रुपए मैरिज रजिस्ट्रेशन फीस देना होगी.

मैरिज रजिस्ट्रेशन फॉर्म | विवाह प्रमाण पत्र प्रारूप PDF |

सभी नागरिकों की सुविधा के लिए हम यहां आपको मैरिज रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध करवाने जा रहे है . यह आपको विवाह प्रमाण पत्र प्रारूप PDF में प्राप्त कर पाएंगे .आपको बस नीचे दिए गए link पर Click करना है . दिए गए link पर Click करते ही आपको मैरिज रजिस्ट्रेशन फॉर्म download हो जाएगा . तो इस तरह आप इसका print out निकाल कर आसानी से उपयोग में ले सकते है.

मैरिज रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने हेतु सहायता एवं प्रक्रिया की जानकारी के लिए इस PDF को Download करें

मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन UP | marriage certificate up online

जो भी उत्तर प्रदेश के शादीशुदा दंपती मैरिज सर्टिफिकेट के लिए online आवेदन करना चाहते है तो उन्हे यूपी नगरपालिका विभाग की Official Website https://igrsup.gov.in/पर जाना पड़ेगा . इस वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन UP के लिए Registration कर सकते है .हालाकि हम आपको marriage certificate up online की पूरी Process को विस्तार के साथ बताएंगे . इस प्रक्रिया को follow करके आप घर बैठे ही मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन UP Registration और Download कर सकते है.

यूपी में मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Marriage Certificate Registration UP

अब इस Article की सबसे महत्वपूर्ण और खास बात और वह ये कि यूपी में मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन कैसे करें . तो इसके लिए हम आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। आपको इस Process को स्टेप by स्टेप follow करना है:

  • यूपी में मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश ऑनलाइन मैरिज रजिस्ट्रेशन विभाग की Official Website पर जाना होगा।
  • यहां आप दिए गए option विवाह पंजीकरण के section के अंर्तगत “आवेदन करें” option पर Click करें.
Marriage Certificate UP Apply
  • अब आपके सामने एक New Page Open होगा, इस पेज पर आप “नवीन आवेदन प्रपत्र भरें” option पर क्लिक करें.
  • इस पर क्लिक करने पर आपके सामने एक Form Open होगा.
UP Marriage Certificate Registration
  • इस Form में मांगी गई पत्ति व पत्नी का व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें। सभी आवश्यक जानकारीयों को आप ध्यानपूर्वक भरें.
  • सभी जानकारी भरने के बाद तो आप save button पर क्लिक करे.
up marriage certificate registration form
  • यहां आपको अपने पत्नी की सभी जानकारी देनी होगी . इसके साथ ही आपको अपनी फोटो भी upload करनी होगी.

अब आप यहां save बटन पर Click करे.

  • इसके बाद आपको विवाह स्थल Registration office का चयन करना होगा.
  • विवाह स्थल पंजीयन कार्यालय काम करने के पश्चात आपको अपना Form submit करना है.
  • Form submit करने के बाद आपको आपका Registration और login password भी किया जायेगा.
  • आप अपने आधार कार्ड में दिए गये एड्रेस को ही इस form में भरे.  नहीं तो आपका form accept नहीं किया जायेगा.
  • तो इस तरह आप यूपी में मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

उत्तर प्रदेश में विवाह प्रमाण पत्र सत्यापन कैसे करें

यूपी में मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन के बाद विवाह पंजीकरण का सत्यापन आवश्यक है इसके लिए आप दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे विवाह पंजीकरण सत्यापन पर क्लिक करें।
up marriage certificate satyapan
  • UP Marriage Certificate Registration के समय मिले प्रमाण पत्र क्रमांक संख्या/ आवेदन संख्या को दर्ज करें
  • शादी दिनांक दर्ज कर कैप्चा कॉर्ड दर्ज करें।
up shadi praman patra
  • देखें पर क्लिक करें।
  • यहां से आप उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण का सत्यापन चेक कर सकते है।

विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड | marriage certificate download UP 2024

विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको यूपी marriage Registration की official Website पर जाना होगा. इसमें आपको अपना आवेदन संख्या और Password फिर से दर्ज करना होगा. Captcha Code को भरकर Sign in करें. विवाह प्रमाण पत्र देखने के लिए, आप देखे button पर click करें. अब आपकी screen पर विवाह प्रमाणपत्र दिखाई देगा. आप इस marriage certificate download UP करके print out निकाल करके काम में ले सकते है.

आयुष्मान कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश 2024

FAQ’s Marriage Certificate UP 2024

Q. यूपी में मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Ans. यूपी में मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन के लिए आप  उत्तर प्रदेश ऑनलाइन मैरिज रजिस्ट्रेशन विभाग की Official Website https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction.action पर जाए.

Q. यूपी में मैरिज सर्टिफिकेट पंजीकरण के लाभ बताए?

Ans. विवाह पंजीकरण के लिए ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करना.

Q. यूपी में विवाह प्रमाण पत्र मैरिज रजिस्ट्रेशन फीस क्या है?

Ans. यदि आप विवाह के 1 महीने में online Registration कराते हैं तो आपको केवल मैरिज रजिस्ट्रेशन फीस 10 रुपए लगेगी.

Leave a Comment