WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मकर संक्रांति पर दान क्यों किया जाता है? | जाने मकर संक्रांति पर दान पुण्य करने का महत्व

मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक पवित्र त्यौहार है प्रत्येक साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाया जाता है परंतु 2024 में मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024 सोमवार को मनाया जाएगा. मकर संक्रांति के पावन त्यौहार पर हम सभी लोग गंगा स्नान करते हैं और उसके बाद विधि विधान के साथ भगवान सूर्य देव की पूजा करते हैं. इसके अलावा मकर संक्रांति पर दान (Makar Sankranti Par Daan) करने का विशेष महत्व है इस बात का उल्लेख हिंदू धर्मशास्त्र में भी किया गया है. ऐसी मान्यता है कि यदि आप मकर संक्रांति के दिन तिल से बने हुए चीज या गरीब और जरूरतमंद लोगों को वस्त्र या कंबल दान करते हैं तो आपको पुण्य की प्राप्ति होगी.

इसके अलावा आपके ऊपर भगवान की विशेष कृपा हमेशा बनी रहेगी. Makar Sankranti के त्यौहार में दान करने का एक विशेष परंपरा और महत्व है.जिसका अनुसरण प्रत्येक सनातनी व्यक्ति करता है.ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता है कि मकर संक्रांति पर दान क्यों किया जाता है?  Makar Sankranti Par Daan करने का महत्व’ संक्रांति पर दान-पुण्य करने के लाभ?

मकर संक्रांति पर दान की विधि?  मकर संक्रांति पर क्या दान करना चाहिए?  इन सभी सवालों का जवाब आज के आर्टिकल के माध्यम से आपको प्रदान करेंगे आर्टिकल पर बने रहे हैं चलिए जानते हैं-

 Happy Makar Sankranti wishes in Hindi 2024

मकर संक्रांति पर दान क्यों किया जाता है? संक्षिप्त विवरण 2024

आर्टिकल का प्रकारमकर संक्रांति
आर्टिकल का नाममकर संक्रांति पर दान क्यों किया जाता है?
साल कौन सा है2024
मकर संक्रांति कब मनाया जाएगा15 जनवरी
कहां मनाया जाएगापूरे भारतवर्ष में
मकर संक्रांति का त्यौहार कौन से धर्म के लोग मानते हैंहिंदू धर्म

मकर संक्रांति पर दान करने का महत्व

मकर संक्रांति प्रदान करने का विशेष महत्व इस बात का उल्लेख हिंदू धर्म शास्त्रों में किया गया है जिसके अनुसार  मकर संक्रांति के दिन दिन काली तिल और तिल के लड्डू का दान करने से सूर्य और शनि की कृपा प्राप्त होती है. मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गुड़, घी, नमक और तिल के अलावा काली उड़द की दाल और चावल को दान करने का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि के घर में जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उड़द की दाल को शनि से संबंधित माना गया है. ऐसे में उड़द की दाल की खिचड़ी खाने से शनिदेव और सूर्यदेव दनों की कृपा प्राप्त होती है. मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाने से कुंडली में सभी घरों की स्थिति बेहतर होती है और खिचड़ी खाने की शुरुआत बाबा गोरखनाथ के समय से शुरू हुई थी.

Makar Sankranti Par Daan

तिल गुड का महत्व

मकर संक्रांति के त्यौहार में तिल और गुड़ का विशेष महत्व है हम आपको बता दें कि इसका सीधा संबंध भगवान सूर्य देव और भगवान शनि देव से है ऐसी मान्यता है कि यदि आप मकर संक्रांति के दिन तिल और गुड़ का दान करते हैं तो आपको सूर्य और शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी’ क्योंकि शास्त्रों में इस बात का उल्लेख है कि तिल का सीधा संबंध भगवान शनिदेव और गुड़ का भगवान सूर्य देव से है.यही वजह है कि Makar Sankranti में तिल और गुड़ दान भी किया जाता है.ताकि आपके ऊपर सूर्य और भगवान शनि की कृपा हमेशा बनी रहेगी.

मकर संक्रांति पर दान करने के लाभ

 Makar Sankranti के दिन दान करने की एक परंपरा है और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे इसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आई जानते हैं-

  • मकर संक्रांति के दिन यदि आप गंगा स्नान कर  काली तिल दान करते हैं तो आपको भगवान शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी क्योंकि काली तिल का सीधा संबंध भगवान शनिदेव से है.
  • यदि आपकी कुंडली में शनि दोष है तो आप मकर संक्रांति के दिन उड़द की दाल से बनी खिचड़ी दान करने से शनि का दोष दूर होता है.
  • मकर संक्रांति के दिन यदि कपड़े या काली कंबल किसी भी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को दान करते हैं तो आपको राहु केतु के प्रकोप से छुटकारा मिलेगा.
  • गुड़ का दान करने से सूर्य और शनिदेव प्रसन्न होते हैं . गुड़ का सीधा संबंध भगवान सूर्य देव से हैं.
  • मकर संक्रांति के दिनों में यदि आप गंगा स्नान के उपरांत तिल से बनी हुई चीजों का दान करते हैं तो आपको महा पुण्य की प्राप्ति होगी.

मकर संक्रांति पर दान की विधि

Makar Sankranti के दिन पुण्य करने की विधि क्या होती है तो हम आपको बता दें कि संक्रांति के पावन त्यौहार पर सबसे पहले आप सुबह उठकर गंगा स्नान करेंगे.उसके बाद आप भगवान सूर्य को जल अर्पित करेंगे.इसके उपरांत आप गरीब और जरूरतमंद लोगों को वस्त्र कंबल या तिल से बनी हुई चीज भेंट करेंगे. ताकि आपको सुख और समृद्धि की प्राप्ति हो सके.दान करते समय आपका मन निस्वार्थ भावना से  परिपूर्ण होना चाहिए.तभी जाकर आप का दान सफल माना जाएग. पुराणों में इस बात का उल्लेख है संक्रांति में किया गया दान-पुण्य आपको दुगना लाभ दिलाता है.

मकर संक्रांति पर क्या दान करना चाहिए

 Makar Sankranti के दिन कौन-कौन सी चीज दान करनी चाहिए उसकी पूरी सूची का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आए जानते हैं-

  • मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी का दान जरूर करें. ताकि आपके घर में सुख और समृद्धि का वास हो.
  • तिल और गुड़ मकर संक्रांति पर दान करने से आपको धन और समिति की प्राप्ति होगी.इसके अलावा आपकी कुंडली में शनि  दोष है तो उससे भी आपको छुटकारा मिल जाएगा.
  • मकर संक्रांति के पावन त्यौहार पर नमक का दान खदान करना काफी शुभ माना जाता है ऐसा करने से आपके जीवन में यदि कोई विपदा आने वाली होगी तो वह टल जाता है.
  •  शिव पुराण के अनुसार, संक्रांति पर आप नए वस्त्रों का दान-पुण्य करेंगे तो शुभ होगा.  ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य हमेशा सेहतमंद बना रहेगा.
  •  घी का दान  मकर संक्रांति पर रात के दिन करने से  शरीर स्वस्थ रहता है. इसके साथ ही देवी महालक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है.
  • अनाज का दान करना सर्वश्रेष्ठ दोनों में से एक है ऐसे में मकर संक्रांति के पावन त्यौहार पर गरीबों और ब्राह्मणों को यदि आप अनाज दान करते हैं तो आपके घर में अनाज की कभी कमी नहीं होगी और आपको माता अन्नपूर्णा का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
  • मकर संक्रांति के दिन किसी असहाय व्यक्ति को काले कंबल दान करना भी शुभ होता है. विशेष तौर पर यदि आप काला कंबल दान में देते हैं तो आपको भगवान शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी 
  • धन की इच्छा रखते हैं, आप मकर संक्रांति के दिन चावल, दूध और दही का दान अवश्य करें. ऐसा करने से आपको धन की प्राप्ति होगी 

Leave a Comment