सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही महाऊर्जा कुसुम योजना 2024 एक Maha Krushi Urja Abhiyan है, जिसके तहत किसानों को सिंचाई के लिए Solar Urja से चलने वाले Solar Pump प्रदान किए जाते है. यानी कि जहा किसान पहले सिंचाई पंपों को डीज़ल या पेट्रोल से चलाते थे ,उन पंपों को MahaUrja KUSUM Yojana के अंर्तगत सौर उर्जा से चलाया जाएगा. जिससे राज्य के किसानों को काफी राहत मिलेगी. राज्य के अधिकांश किसान इस योजना का भरपूर लाभ उठा रहे है. तो आइए हम आपको महाऊर्जा कुसुम योजना से जुड़ी कई खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है. जानने के लिए इस Article को अंत तक जरूर पढ़े …
Kusum Yojana Maharashtra: Maha Krushi Urja Abhiyan
Kusum Yojana Maharashtra के तहत राज्य सरकार द्वारा आने वाले 10 वर्षो में 17.5 लाख डीज़ल पम्पो और 3 करोड़ खेती उपयोगी पम्पस को सोलर पंप में बदलने का बीड़ा उठाया गया है. इस योजना के तहत प्रत्येक किसान को पाइपलाइन और पंप सेट स्थापित करने के लिए 60% सब्सिडी मिलेगी. इसके साथ ही किसानों को कुल लागत का 30% सरकार की ओर से ऋण के रूप में प्रदान किया जाएगा.
Read Also:- PM Surya Ghar Free Bijli Yojana 2024: मुफ्त बिजली सब्सिडी, रजिस्ट्रेशन, पात्रता जाने
MahaUrja KUSUM Yojana 2024
Article Name | महाऊर्जा कुसुम योजना 2024 |
विभाग | नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार |
राज्य | महाराष्ट्र |
उद्देश्य | किसानों को उचित दरों पर सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराना |
लाभ | सौर कृषि सिंचाई पंपों की स्थापना के लिए सरकारी सब्सिडी |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
Toll free number | 1800-212-3435,1800-233-3435 |
Official Website | https://kusum.mahaurja.com/ |
महाराष्ट्र महाऊर्जा कुसुम योजना क्या है
अधिकांश पाठक यह जानना चाहते है कि आख़िर महाराष्ट्र कुसुम योजना क्या है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमारे देश में ऐसे कई राज्य ऐसे है, जहा हर साल सुखा पड़ता है. जिसके कारण कई किसानों को भारी भरकम नुकसान का सामना करना पड़ता है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा महाराष्ट्र कुसुम योजना की शुरुआत की गई है.महाराष्ट्र कुसुम योजना के का प्रमुख उद्देश्य सभी किसानों को मुफ्त में बिजली उपलब्ध करवाना. इस yojana के अन्तर्गत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप की सुविधा प्रदान की जाती है. जिससे किसानों को खूब सारा लाभ भी प्राप्त होगा. इसी के साथ उनकी आमदनी में भी काफी हद तक सुधार आएगा .इस योजना के माध्यम से सरकार सौर ऊर्जा द्वारा बिजली का उत्पाादन करवाना चाहती है. जिससे बिजली कमी को दूर किया जा सके.
महाराष्ट्र कुसुम योजना के लाभ
जो भी इच्छुक किसान महाराष्ट्र कुसुम योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो इससे पहले उन्हें महाराष्ट्र कुसुम योजना के लाभ के बारे में भी जान लेना चाहिए. जो कि इस प्रकार निम्लिखित है:
- महाराष्ट्र कुसुम योजना के तहत लगने वाले सोलर प्लांट से 24 घंटे बिजली रहेगी.जिसकी वजह से किसान अपने खेतो में आसानी से सिचाई कर सकते है .
- Kusum Yojana Maharashtra से खेतों को सिंचाई करने वाले पंप सौर ऊर्जा से चलेंगे किसानों की खेती में बढ़ावा होगा .
- महाराष्ट्र कुसुम योजना में केन्द्र सरकार द्वारा 60 प्रतिशत अनुदान और 30 प्रतिशत ऋण दिया जाएगा और किसान को केवल कुल लागत का 10 % ही खर्च करना पड़ता है।
- इस योजना में सोलर पेनल से जो अतिरिक्त बिजली बनेगी, किसान उस बिजली को सरकारी या गैर सरकारी बिजली विभागों में बेच सकता है. जहाँ से किसान को 1 माह की 6000 रूपये की मदद मिल सकती है .
- कुसुम योजना के अंतर्गत जो भी सोलर पेनल लगाये जायेंगे वो बंजर भूमि में लगाये जायेंगे जिससे की बंजर भूमि का भी उपयोग हो जायेगा,व बंजर भूमि से आय प्राप्त होगी.
- महाराष्ट्र कुसुम योजना से वर्तमान पंपों का आधुनिकरण भी किया जाएगा , वही पुराने पंपों को नए सौर पंपो से बदल दिया जाएगा
- महाराष्ट्र कुसुम योजना से महाराष्ट्र के 34 जिलों में 3800 ट्रांसमिशनलेस सोलर पंपों की स्थापना की जाएगी.
- राज्य के किसान नागरिक 3, 5 एवं 7.5 HP के DC सोलर पंपों के लिए आवेदन कर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. सब्सिडी प्राप्त करने के बाद सामान्य जाति के किसान को 10% एवं SC/ST के किसान को 5% राशि का भुगतान करना होता है.
- कुसुम महाऊर्जा योजना से राज्य के किसानों को सौर पंप स्थापित करने पर पर्यावरण के महत्व की जानकारी प्राप्त होती है.इस प्रकार की सिंचाई से भूजल का स्तर संतुलित रहता है. इसके साथ ही पर्यावरण को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है.
Read Also:- प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना सब्सिडी विवरण देखें
महाऊर्जा कुसुम योजना की पात्रता
अगर आप कुसुम योजना का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप सरकार द्वारा निर्धारित की गई महाऊर्जा कुसुम योजना की पात्रता को पूर्ण करना होगा. जिसका विवरण कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:
- महाऊर्जा कुसुम योजना के लिए आवेदक को आवेदक महाराष्ट्र का स्थाई नागरिक होना चाहिए.
- महाराष्ट्र के वे सभी गाँव जो चयनित हैं ,वहाँ के सभी किसान आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन किसान नागरिक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
आवश्यक दस्तावेज
महाराष्ट्र कुसुम योजना का जो भी आवेदक लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हे निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होगी. जो इस प्रकार से है:
- किसान आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जमीन के दस्तावेज
- Mobile number
- Passport size photograph
- 7/12 अनापत्ति प्रमाण पत्र
- Bank passbook/ cancel cheque
महाऊर्जा कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
जो भी किसान महाऊर्जा कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारे में जानना चाहते हैं, हम आपको यहां इसकी पूरी process बताने जा रहे है. इस Process को आप step By Step Follow करे.
- महाऊर्जा कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले इसकी official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर click करे.
- दिए गए Link पर click करते ही आपके सामने इस Website का home Page Open होगा.
- यहां आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म open होगा. आप यहां मांगी गई सभी जानकारी को सही सही दर्ज करें.
- जिसमें आपको अपनी personal information जैसे नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें.
- अब यहां दिए गए option Register पर click करें.
- अब आप यहां OTP verify करें.
- पंजीकरण करने के बाद आपके द्वारा दर्ज दिए गए mobile number पर एक OTP आएगा.
- आप अपना OTP दर्ज करें एवं Verify पर click करें.
- अब यहां आपको Application Number एवं Password मिल जाएगा.
- अब आप kusum.mahaurja.com में लॉगिन करें.
- यहां अपना Application Number एवं Password दर्ज कर login करे.
- यहां आपके सामने एक आवेदन फार्म open होगा. जहां से आप सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकते है.
- अब आप घोषणा पत्र के चेक बॉक्स पर टिक करें एवं Submit button पर click करें.
- इसके बाद आप सोलर पंप की बुकिंग के लिए यहां निर्धारित किए गए शुल्क को जमा करें.
- इस तरह आप महाऊर्जा कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
FAQ’s MahaUrja KUSUM Maharashtra 2024
Q.महाऊर्जा कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Ans महाऊर्जा कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इसकी official Website mahaurja.com पर visit करे.
Q.महाराष्ट्र कुसुम योजना क्या है ?
Ans महाराष्ट्र कुसुम योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप की सुविधा प्रदान कराना है.
Q.महाराष्ट्र कुसुम योजना के टोल फ्री नंबर क्या है?
Ans महाराष्ट्र कुसुम योजना के टोल फ्री नंबर 1800-212-3435,1800-233-3435 है.