Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jio ko BSNL Me Port Kaise Kare: Jio नंबर को BSNL में पोर्ट करने का पूरा प्रोसेस

Jio ko BSNL Me Port Kaise Kare: देश की तीनों बड़ी Private Telecom Companies – Reliance Jio, Airtel, and Vodafone Idea – ने एक साथ अपने Recharge Plans महंगे कर दिए हैं। इससे आम जनता परेशान है, क्योंकि अब उन्हें अपनी पॉकेट से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। इसके बाद से, मोबाइल यूजर्स BSNL की तरफ रुख कर रहे हैं, क्योंकि BSNL Cheap Recharge Plans और बेहतर कनेक्शन दे रहा है। अगर आप भी अपने नंबर को जियो, एयरटेल या वोडाफोन आइडिया से BSNL में पोर्ट करना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको आसान तरीका बताएंगे।

जिओ को बीएसएनएल में पोर्ट कैसे करें | Jio ko BSNL Me Port Kaise Kare

अगर आप भी अपने नंबर को जियो, एयरटेल या वोडाफोन आइडिया से BSNL में पोर्ट करना चाहते हैं, तो नीचे बताये गये आसान तरीको को अपनाये।

ये भी पढ़े: Aaj Bank Band Hai Kya: क्या आज बैंक का अवकाश है जाने जुलाई 2024 में बैंक की छुट्टियाँ

यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) जनरेट करें

  • अपने मोबाइल नंबर से एक मैसेज 1900 पर भेजें।
  • मैसेज में लिखें: PORT (स्पेस) आपका मोबाइल नंबर
  • उदाहरण के लिए, अगर आपका नंबर 91045xxxxxx है, तो मैसेज होगा: PORT 91045xxxxxx

UPC कोड प्राप्त करें

  • कुछ ही मिनटों में आपको 1900 से एक मैसेज मिलेगा, जिसमें आपका यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) होगा।
  • यह UPC कोड 24 घंटे के लिए वैलिड रहेगा।

BSNL ऑफिस या मोबाइल शॉप पर जाएं

  • अपने नजदीकी BSNL ऑफिस या किसी मोबाइल शॉप पर जाएं जहां BSNL का सिम कार्ड मिलता है।
  • अपने साथ अपने नंबर के नाम पर आधार कार्ड या कोई दूसरा पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ लेकर जाएं।

पोर्टिंग प्रक्रिया पूरी करें

  • BSNL ऑफिस या मोबाइल शॉप में, UPC कोड और अपने डॉक्यूमेंट्स दिखाएं।
  • वे आपका नंबर BSNL में पोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

जिओ नंबर पोर्ट हुआ कैसे पता चलता

आपका Jio नंबर पोर्ट होने पर आपको कुछ चीजें नोटिस होंगी:

  • नेटवर्क गायब होना: जैसे ही आपका नंबर पोर्ट होता है, आपका Jio नेटवर्क गायब हो जाएगा। आपका फोन “No Service” या “Searching for Network” दिखाएगा।
  • BSNL सिम डालकर चेक करना: आप अपने BSNL सिम को अपने मोबाइल में डालकर चेक कर सकते हैं। अगर आपका नंबर सफलतापूर्वक पोर्ट हो गया है, तो आप BSNL नेटवर्क पर कॉल और मैसेज कर पाएंगे।
  • पोर्टिंग की पुष्टि: आपको आपके द्वारा पोर्टिंग के लिए दिए गए मोबाइल नंबर पर एक SMS भी प्राप्त होगा, जिसमें पोर्टिंग की पुष्टि होगी।

जिओ को बीएसएनएल में पोर्ट चार्ज | Port Charges For Jio To BSNL

जिओ से बीएसएनएल में पोर्ट करने के लिए कोई चार्ज नहीं है। आप BSNL के स्टोर पर जाकर मुफ्त में अपना नंबर पोर्ट करवा सकते हैं। अगर आप किसी अन्य रिटेलर से पोर्ट करवाते हैं, तो वो आपसे कुछ चार्ज ले सकता है।

BSNL में पोर्ट कराने के लिए महत्वपूर्ण बातें

  • अगर आपका पुराना नंबर किसी और के नाम पर था, तो आपको उस व्यक्ति का भी डॉक्यूमेंट और लाइव प्रेजेंट होना जरूरी है।
  • BSNL में SIM पोर्ट करने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।
  • अगर आप सेम सर्कल (जैसे, गुजरात में नंबर है और गुजरात में ही BSNL में पोर्ट कर रहे हैं) में हैं, तो आपका नंबर 3 वर्किंग डेज में पोर्ट हो जाएगा।
  • अगर आप दूसरे सर्कल में हैं (जैसे, बिहार में नंबर है और गुजरात में BSNL में पोर्ट कर रहे हैं), तो आपका नंबर 5 वर्किंग डेज में पोर्ट हो जाएगा।

Leave a Comment