Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जया किशोरी: परिचय, आयु, विकिपीडिया, शादी, पति, भजन, फीस सब जाने | Jaya Kishori Biography

Jaya Kishori Biography:- वर्तमान में बहुत कम लोग ऐसे है जिनके अंदर भक्ति भाव बचे हुए है. इन्ही में से एक ऐसी शख्स है जो न केवल कथावाचक है बल्कि एक Motivational Speaker भी है. आप में से अधिकांश लोग समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं, जी हां हम बात कर रहे है प्रसिद्ध भजन गायिका जया किशोरी जी (Jaya Kishori Ji) की. कोई विरले ही ऐसे होंगे, जिन्होंने इनको कभी नहीं सुना या देखा होगा. सभी इन्हे बहुत अच्छे से जानते है. लेकिन क्या आप यह जानते है कि कौन है जया किशोरी और कहा इन्होंने अपनी शिक्षा प्राप्त की है , इनका धार्मिक जीवन ,परिवार,और बहुत सी ऐसी खास बाते जिसके बारे में आज भी कोई नहीं जानता .

इस Article के जरिए हम आपको जया किशोरी बायोग्राफी (Jaya Kishori Biography in Hindi) से जुड़ी कई खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है. तो Jaya Kishori Biography आयु, विकिपीडिया, शादी, पति, भजन, फीस के बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े …

Jaya Kishori Biography

जया किशोरी कौन है? | Who is Jaya Kishori

तो आइए सबसे पहले हम यह जानते है कि आखिर जया किशोरी कौन है? तो हम आपको इस Article के माध्यम से यह बताएंगे कि Who is Jaya Kishori. तो आपको बता दे कि जया किशोरी एक कथा वाचक है, जो कि हिंदू शास्त्रों पर प्रवचन सुनाती है. इतना ही नहीं उनके इन प्रवचनों को सुनकर कई लोग मंत्र मुग्ध हो जाते है. बहुत कम लोगो को यह मालूम है कि जया किशोरी का वास्तविक नाम जया शर्मा है. जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1996 को सुजानगढ़, चूरू, राजस्थान में हुआ है. वह गौर ब्राह्मी जाति की सदस्य भी है. वह अपने धर्म के रूप में हिंदू धर्म का पालन करती हुई नज़र आती हैं. तो आइए और भी विस्तार से जाने इस बारे में…

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का जीवन परिचय

Jaya Kishori Wikipedia 2024

नामजया किशोरी (Jaya Kishori)
वास्तविक नाम जया शर्मा
उपनामकिशोरी जी
जन्मतिथि 13 जुलाई 1995
जन्मस्थानसुजानगढ़, राजस्थान
Professionकथावाचक, भजन गायिका, मोटिवेशनल स्पीकर 
विद्यालयमहादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी, कोलकाता
कॉलेजश्री शिक्षायतन कॉलेज, कोलकाता
शैक्षिक योग्यता Graduate b. com 
वैवाहिक स्थितिअविवाहित 
माता का नाम सोनिया शर्मा
पिता का नाम शिव शंकर शर्मा
बहन का नाम चेतना शर्मा
गुरु का नामश्री गोविंद राम जी मिश्र

जया किशोरी का जीवन परिचय | Jaya Kishori Biography in Hindi

13 जुलाई 1995 में राजस्थान राज्य के एक छोटे से गांव सुजानगढ़ में जन्म लेने वाली जया किशोरी गौड़ ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने बचपन से ही भजन पाठ करना शुरू कर दिया था. जया  कई बार यह बता चुकी हैं कि उनके दादा-दादी ने उन्हें भजन गाना सिखाया है. किशोरी महज 7 साल की उम्र से उनका झुकाव आध्यात्मिक दुनिया की ओर हो गया था.जया किशोरी जी के बारे में बताया जाता है कि वह खाटू श्याम की बहुत बड़ी भक्त है और उन पर वह अटूट विश्वास करती हैं. जया किशोरी ने पढ़ाई के साथ ही शास्त्रों और भागवत गीता की शिक्षा का भी गहन अध्ययन किया है .

इस अध्ययन में इनके गुरु पंडित गोविंद नाथ मिश्रा का खास योगदान रहा है . यही कारण है कि जया किशोरी इतनी प्रसिद्ध हो चुकी है . कि वह जहा भी जाति है उनके सभी भक्त उनको सुनने के लिए दूर दूर से चले आते है. तो हम आपको जया किशोरी का जीवन परिचय का पूर्ण विवरण यहां उपलब्ध करवाने जा रहे है . Jaya Kishori Biography in Hindi में भी जानने के लिए आगे पढ़े …

जया किशोरी की शिक्षा | Jaya Kishori Education

वही अगर बात करे जया किशोरी की शिक्षा के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जया किशोरी की शुरुआती शिक्षा श्री शिक्षणाटन कॉलेज और कोलकाता की महादेवी बिरला विश्व एकेडमी से हुई है. इसके बाद जया किशोरी ने ओपन स्कूलिंग से B.com की पढ़ाई भी की थी. उन्हें बचपन से ही पढ़ने का  बहुत शौक है. किशोरी ने 12वीं की पढ़ाई के समय श्रीमदभागवत कथा को याद कर लिया था. वह पढ़ाई के साथ ही भजन और गीता का पाठ भी किया करती थीं.

वही जया किशोरी ने मात्र 9 वर्ष की आयु में संस्कृत में शिव-तांडव स्तोत्रम्, लिंगाष्टकम्, रामाष्टकम्, मधुराष्टकम्, शिवपंचाक्षर स्तोत्रम्, श्रीरुद्राष्टकम्,दारिद्रय दहन शिव स्तोत्रम् इत्यादि कई स्तोत्रों को गाकर हजारों श्रोताओं को प्रभावित किया है. इसके साथ ही किशोरी ने 10 साल की आयु में अमोघफलदायी सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड गाकर लाखों श्रोताओं के दिल जीत लिया था .

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का जीवन परिचय

साध्वी किशोरी जी का धार्मिक जीवन

कथावाचिका jaya Kishori जब नानी बाई रो मायरो गाती है , तो उनको सुनने वालों श्रोता मंत्र मुग्ध होकर झूमने लगते हैं. लेकिन क्या आप यह जानते है कि बचपन से ही अध्यात्म से जुड़ने वाली साध्वी किशोरी जी का धार्मिक जीवन कैसा रहा है . तो आपको बता दे कि भजनगायिका जया किशोरी सिर्फ अपने देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इनका बहुत बोलबाला है. महज 9 साल की उम्र से ही आध्यात्म से जुड़ी होने के कारण जया किशोरी के पास ज्ञान का सागर है. उनका नाम को जया शर्मा हैं, लेकिन अपने श्रोताओं के बीच वह जया किशोरी के नाम प्रसिद्ध हो चुकी है.

इसके साथ ही किशोरी जी लाइफ मैनेजमेंट टिप्स और मोटिवेशनल स्पीच के लिए भी काफी विख्यात है. जया किशोरी के गुरु का नाम गोविंद राम मिश्रा है. गुरुजी के सानिध्य में ही जया शर्मा को ‘किशोरी’ की उपाधि मिली. श्रीकृष्ण के प्रति गहरी आस्था और प्रेम होने के कारण इन्हें किशोरी की उपाधि दी गई और इसके बाद इन्हें जया किशोरी जी के नाम से जाना जाने लगा. यही कारण है कि लाखो श्रोताओं को प्रवचन देने वाली साध्वी किशोरी जी का जीवन हो अध्यात्म की और झुक गया. 

जया किशोरी का परिवार | Jaya Kishori Family

अधिकांश पाठक जया किशोरी का परिवार के बारे में नही जानते है . तो खास उन लोगो के लिए हम आपको बता दे कि जया किशोरी का पूरा नाम जया शर्मा हैं. इनका जन्म राजस्थान के एक छोटे से गाँव सुजानगढ़ में एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था.इनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और माता का नाम सोनिया शर्मा है. इनकी एक बहिन भी जिसका नाम चेतना शर्मा है. अपने सभी भाई बहनों से बड़ी जया किशोरी जी का मन बचपन से ही भगवान की भक्ति में लग गया था.

दादा दादी के सान्निध्य में शुरू से ही भक्तिमय माहौल होने से इनकी भगवान की कथा और भजनों में रूचि बढ़ गयी. मात्र 9 साल की उम्र में जया किशोरी ने लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, मधुराष्टकम्रा, शिवपंचाक्षर स्तोत्रम्, दारिद्रय दहन शिव स्तोत्रम् जैसे कई स्त्रोत कंठस्थ याद कर लिए और भजन-गीत गाना शुरू कर दिया. यही कारण है कि आज जया किशोरी का हर जगह इतना बोलबाला है.

जया किशोरी क्यों प्रसिद्ध है 

गुरु गोविंद राम मिश्रा के सानिध्य में जया शर्मा को ‘किशोरी’ की उपाधि मिली है. आपको बता दे कि यह उपाधि श्रीकृष्ण के प्रति गहरी आस्था और प्रेम होने के कारण उन्हें दी गई और इसके बाद जया शर्मा को किशोरी जी के नाम से जाना जाने लगा. हालांकि जया किशोरी स्वयं को साधारण लड़की मानती है और साध्वी संत कहलाना इन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है. अब आप जानना चाहते होंगे कि जया किशोरी क्यों प्रसिद्ध है तो जया किशोरी अपने भजन कीर्तन के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. बचपन से उनका लगाव भक्ति की तरफ ज्यादा रहा था और भगवान श्री कृष्ण को अपना आराध्य मानती हैं.

सभी श्रोता इन्हे एक देवी रूप में मानते है .उनके चेहरे का तेज हो इतना है कि कोई भी भक्त इनकी भक्ति में खो जाता है. किशोरी जी जिस भी जगह भजन कीर्तन करती है वहा से प्राप्त होने वाले पैसे से वह कई संस्थानों में रहने वाले गरीब और निसहाय लोगो की सहायता करती हैं. तो कह सकते है कि जया किशोरी कथावाचिका के साथ साथ समाज सेविका भी है.

जया किशोरी और भागवत कथा

जया किशोरी और भागवत कथा को लेकर सभी भक्तो में बड़ी उत्सुकता रहती है. कथा वाचिका जया किशोरी देश दुनिया में बहुत प्रसिद्ध हैं. क्योंकि वह कथा वाचिका के साथ ही वे एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है. जिससे कई लोगो को उनसे motivation मिलता है. यही कारण है कि टीवी पर उनके programme लगातार आते रहते हैं. इसके साथ ही उनको social media पर भी जबरदस्त Fan following है. उन्होंने अपनी कथा से कई लोगो को प्रभावित किया है .

जया किशोरी और उनकी भागवत कथा को लाखो लोग मंत्र मुग्ध होकर सुनते है . सुनने के साथ साथ उनकी कथाओं में लोग झूमने भी लगते है . उनकी भागवत कथा केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है .और इसके साथ ही वह जीवन से जुड़े कई  विभिन्न विषयों पर समय समय पर सेमिनार और वेबिनार के जरिए अपनी बात रखती है.

जया किशोरी की फीस | Jaya Kishori Fees

जया किशोरी के भजन और उनके motivational quotes केवल हिंदुस्तान में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी मशहूर है. अब आप सोच रहे होंगे कि प्रसिद्ध और नामी कथावाचक जया किशोरी की फीस क्या होगी. तो बताया जाता है कि जब भी नानी बाई का मायरो और श्रीमद् भागवत कथा होता है, तो वह 8 से 9 लाख रुपए चार्ज करती है. रिपोर्ट की माने तो आधी फीस बुकिंग से पहले और बाकी कथा के सम्मापन के बाद ली जाती हैं.

लेकिन इसी के साथ आपको यह भी बता दे कि यह कई बड़े बड़े संस्थान से भी जुड़ी हुई है. आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए यह पढ़ाई का खर्चा भी उठाती हैं. इसी के साथ ही नारायण सेवा संस्थान उदयपुर से यह जुड़ी हुई है, जो गौशाला चलाती हैं. इन्हे मिलने वाले लाखो रूपयो से वह गरीब ,अनाथ, लोगो को दान भी करती है .या यू कहे कि किशोरी जी कथावाचक के साथ साथ एक समाजसेविका भी है.

जया किशोरी के कांटेक्ट नंबर | Jaya Kishori Mobile Number

अब हम आपको यहां जया किशोरी के कांटेक्ट नंबर भी उपलब्ध करवा रहे है. आप इस नम्बर पर call करके उनसे संपर्क कर सकते है:

(+91 9509075772)

जया किशोरी के सोशल मीडिया लिंक्स 

हम आपको यहां जया किशोरी से जुड़े हुए कुछ सोशल मीडिया लिंक्स उपलब्ध करवा रहे है . आप नीचे दिए गए इन जया किशोरी के सोशल मीडिया लिंक्स पर जाकर और भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Instagram
Facebook
Twitter
YouTube 

जया किशोरी के भजन | Jaya Kishori Ke Bhajan

हम आपको जया किशोरी के भजन बताने का रहे है. जिसे आप Youtube पर सर्च करके आसानी से देख और सुन सकते है. तो जया किशोरी के भजन कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:

जया किशोरी के भजन

राधिका गौरि से

अच्युतम केस्वाम कृष्ण दामोदरम

गाड़ी में बिठा ले रे बाबा

सबसे ऊँची प्रेम सगाई

हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे रामा हरे रमा

लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप

आज हरी आये विदुर घर

माँ बाप को मत भूलना

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदलाल

जगत के रंग क्या देखू

इतनी खात्री करवावे ईगो काई लगे

जया किशोरी के प्रवचन

जया किशोरी जहा भी जाती है ,जया किशोरी के प्रवचन सभी भक्तो को भाव विभोर कर देते हैं.  प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी अपने श्रद्धालुओं को भागवत सुनाकर काफी प्रसन्न करती है . वह भगवान और भक्त के बीच के विश्वास को प्रगाढ़ बनाती है . जया किशोरी के प्रवचन का लोगो को काफी दिनों से इंतजार रहता है.

प्रवचन के दौरान वह श्रद्धालुओं का मन मोह लेती है. वहीं किशोरी जी अक्सर अपने motivational वीडियो फैन्स के साथ share करती नजर आ जाती हैं, जिसमें वह लोगों को नई नई सीख देती हैं.बता दें कि अब तक किशोरी जी कई प्रवचन आयोजित कर कर चुकी हैं.

FAQ’s Jaya Kishori Biography in Hindi

Q. जया किशोरी का जन्म कहा हुआ था ?

Ans. जया किशोरी का जन्म राजस्थान के सुजानगढ़ (चूरू) में हुआ था.

Q. जया किशोरी का वास्तविक नाम क्या है?

Ans. वातविक नाम जया शर्मा है और इन्हे सभी लोग जया किशोरी के नाम से ही जानते है.

Q. जया किशोरी कौन है?

Ans. जया किशोरी कथावाचक, भजन गायिका, मोटिवेशनल स्पीकर है.

Q. जया किशोरी की वैवाहिक स्थिति क्या है?

Ans. जया किशोरी अविवाहित है .

Leave a Comment