Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जन्म प्रमाण पत्र कहां बनता है: Birth Certificate

जन्म प्रमाण पत्र अन्य सभी सरकारी दस्तावेजों की तरह ही एक बहुत ही खास और महत्वपूर्ण दस्तावेज है. Birth Certificate की आवश्यकता आपको हर जगह पड़ती है. वैसे आपको बता दे कि Birth Certificate के लिए आपको 21 दिनों के अंदर अंदर Apply कर देना चाहिए. अगर आपने भीं अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नही बनाया है, तो इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नही है. क्योंकि अब आप घर बेठे ही आसानी से online process के माध्यम से गांव व शहर में आवेदन कर सकते है. तो आइए हम आपको इस Article के जरिए जन्म प्रमाण पत्र कहां बनता है, के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है. इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े….

मेरे जन्मदिन में कितने दिन बाकी है | मेरा जन्म दिन कब आएगा

जन्म प्रमाण पत्र पंजीकरण 2024 

हाल ही में जन्म प्रमाण पत्र पंजीकरण कराना बहुत ही आसान हो गया हैं, आप चाहे तो online या offline दोनो ही तरीके से Birth Certificate बनवा सकते है. जहा पहले इस काम के लिए कई घंटो लाईन में खड़ा रहना पड़ता था , वही अब आसानी से घर बेठे ही अपने mobile या laptop के जरिए कर सकते है. सरकार द्वारा birth certificate बनाने के लिए एक online Web Portal Launch किया है. जिसके माध्यम से आप जन्म प्रमाण पत्र पंजीकरण कर सकते है. लेकिन आज भी अधिकांश लोग इस प्रक्रिया के बारे में नही जानते है , तो हम आपको जन्म प्रमाण पत्र पंजीकरण 2024 की पूरी process के बारे में विस्तार से बताएंगे. आपको केवल इस Process को step By Step Follow करना है .

Article Name जन्म प्रमाण पत्र कहां बनता है
राज्यसभी राज्य
अधिकारिक वेबसाइट crsorgi.gov.in
प्रक्रियाOnline 
लाभार्थीभारत के सभी नागरिक 
उद्देश्य नागरिकों को जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना  
वर्ष2024
विभागBirth and death Registration 

जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता 

अगर आप भी अपने बच्चे के लिए जन्म प्रमाण बनाने की सोच रहे है, तो आपको जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता के बारे में भी जान लेना चाहिए. जिसकी सूची इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ उठाने के लिए पड़ती है.
  • बर्थ सर्टिफिकेट से बच्चे स्कूल या कॉलेज द्वारा छात्रवृति प्राप्त कर सकते हैं.
  • Birth Certificate आधार कार्ड पैन कार्ड  बनवाने में काम आता है.
  • जन्म प्रमाण पत्र के माध्यम से आप अपना पासपोर्ट बनवा सकते हो.
  • जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए भी होता है .
  • जन्म प्रमाण पत्र विरासत व संपत्ति का दावा करने के लिए भी आपकी सहायता कर सकता है.
  • यदि आप कहीं सम्पति लेते हैं, या आपके नाम पर आपकी विरासत की सम्पति होने वाली है, तो आपको दस्तावेज के तौर पर आपके जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग होता है.
  • मतदाता सूची में नाम जुड़वाने में भी Birth Certificate का प्रयोग किया जाता है.
  • अगर आपके पास जन्म प्रमाण पत्र है, तो आप अन्य किसी भी तरह के दस्तावेज  आसानी से बना सकते हैं.

जन्म प्रमाण पत्र कहां बनता है

अब हम आपको बताते है कि जन्म प्रमाण पत्र कहां बनता है. जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो तरीके से आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप जन्म प्रमाण पत्र उन पंजीकरण केंद्र व कार्यालय से बनाए जाते हैं ,जहां बच्चों के जन्म के समय उनके माता पिता रह रहे होते हैं. तो प्रमुख रूप से इन्हीं क्षेत्रों से Birth Certificate  जारी किए जाते हैं :-नगर निगम, नगर पालिका, नगर पालिका परिषद, ग्राम पंचायत स्तर पर जन्म प्रमाण (Birth Certificate) ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन बनवा सकते है.

जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनता है

अब इस Artie की सबसे खास और महत्वपूर्ण बात और वह ये कि जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनता है. तो इसकी पूरी process हम आपको बताने जा रहे है . जिसे आप step by Step Follow करे. पहले राज्य स्तर पर जन्म-मृत्यु पंजीकरण किया जाता था अब इसका दाइत्व केवल केंद्र सरकार का ही है।

  • जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप सबसे पहले इसकी official Website पर जाए.इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर Click करे.
  • दिए गए Link पर click करते ही आपके सामने इस website का home Page Open होगा.
  • यहां आपको user login का option दिखाई देगा . उस पर आप General public sign in  पर क्लिक करे.
Birth Certificate Apply
  • अब आपके सामने एक new Page Open होगा. इसमें मांगी गई सारी जानकारियों को आप सही सही भरे.
  • जानकारी भरने के बाद आप नीचे दिए गए submit button पर Click करे.
  • अब आपको  अपना User ID और password मिल जाएगा, आप इससे फिर से Login करें.
Janam Praman Patra Kahan Banta Hai
  • अब आपके सामने एक आवेदन फार्म आएगा, 
  • इसमें पूछी गयी सभी जानकारी आपको ध्यानपुर्वक भरनी है.
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को upload करे.
  • सभी डाक्यूमेंट्स को upload करने के बाद आप submit button पर click करे.
  • इसे Submit करने के बाद आप प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर जरुर नोट कर लें.
  • उसके बाद 15 से 20 दिनों के बाद आपके घर में जन्म प्रमाण पत्र कार्यालय के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा.
  • तो इस तरह आप उपरोक्त process को follow करके आसानी से जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते है.

FAQ’s जन्म प्रमाण पत्र कहां बनता है

Q. जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनता है?

Ans जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप official Website crsorgi.gov.in पर visit करे.

Q. जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता कहा कहा होती है?

Ans जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने, बच्चे स्कूल या कॉलेज द्वारा छात्रवृति प्राप्त करने, आधार कार्ड पैन कार्ड बनवाने में ,पासपोर्ट बनवाने में काम आता है.

Q. जन्म प्रमाण पत्र की अधिकारिक वेबसाइट बताए?

Ans जन्म प्रमाण पत्र की अधिकारिक वेबसाइट crsorgi.gov.in है.

Leave a Comment