WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंडियन आइडल 14 के विजेता वैभव गुप्ता का जीवन परिचय : Indian Idol Vaibhav Gupta Biography

Vaibhav Gupta Biography:- देश के उत्तर प्रदेश राज्य से आने वाले वैभव गुप्ता (vaibhav gupta) सिंगिंग रियलिटी शो indian idol 14 का खिताब अपने नाम कर चुके हैं. रियलिटी शो indian idol 14 के फिनाले में कुल 6 प्रतिभागी थे, जिनमें से वैभव गुप्ता ने इंडियन आइडल 14 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं. इंडियन आइडल ने अब तक देश को और बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सफल और मंझे हुए संगीतकार दिए हैं. रियलिटी शो Indian Idol सन 2004 से लगातार सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा है. और इस शो में हिस्सा लेने के लिए हर साल लाखों कंटेस्टेंट ऑडिशन देते हैं. उन्हीं में से इस सीजन में एक कंटेस्टेंट वैभव गुप्ता भी थे.

जिन्होंने पूरे सीजन में अपनी सुरीली आवाज से देश की जनता और शो के जजेज का दिल जीत लिया और indian idol 14 का खिताब अपने नाम कर लिया. इस शो के जरिए Vaibhav Gupta को विजेता के तौर पर 25 लाख रुपए की रकम इनाम में दी गई है. अब कानपुर(Kanpur) के वैभव गुप्ता ने इंडियन आइडल जैसे शो की विरासत को आगे बढ़ाने का सम्मान भी पा लिया है.

Vaibhav Gupta Biography

Indian Idol 14 winner Vaibhav Gupta

उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले वैभव गुप्ता का बचपन से ही संगीत में मन लग गया था, Indian Idol 14 winner Vaibhav Gupta ने स्कूल के दिनों से ही गाना शुरू कर दिया था. वैभव अपना जीवन संगीत में ही देखने लगे थे और उन्होंने अपना कैरियर संगीत में बनाने का ही तय कर लिया था. इसके बाद जो अब हुआ वो सभी ने इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में देखा, कि कैसे वैभव गुप्ता ने ये खिताब जीतकर अपने सपने को पूरा कर लिया है. इसके बाद वैभव अब बॉलीवुड में भी गाना चाहते हैं.

प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास का जीवन परिचय

वैभव गुप्ता कौन हैं

उत्तर प्रदेश राज्य में कानपुर (Kanpur) के कल्याणपुर (Kalyanpur,UP) में वैभव गुप्ता अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहते हैं. इंडियन आइडल 14 के विजेता वैभव गुप्ता ने इंडियन आइडल के पहले भी कई सिंगिंग शो में हिस्सा लिया है और अपनी आवाज का जलवा बिखेरा है. वैभव गुप्ता बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सलमान खान, विक्की कौशल और रणवीर सिंह के लिए गाना चाहते हैं. वैभव ने इतनी मेहनत बचपन से ही बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए की है. बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर और महान संगीतकार A R Rehman और Vishal-Shekhar को वैभव गुप्ता ने अपना आइडल मान कर ही संगीत में ये मुकाम हासिल किया है.

वैभव गुप्ता का जीवन परिचय

Vaibhav Gupta Biography in Hindi:- 15 अगस्त 1997 को कानपुर में जन्मे वैभव गुप्ता को बचपन से ही म्यूजिक का शौक रहा है. वैभव गुप्ता ने स्कूल के दिनों से ही क्लासिकल संगीत सीखना शुरू कर दिया था. उसके बाद वो लगातार अपना रियाज करते गए और अब वो एक सिंगिंग रियलिटी शो के विनर बन गए हैं.  वैभव गुप्ता ने कानपुर से ही अपनी पढ़ाई पूरी की और संगीत की उनकी प्रैक्टिस भी वहीं पर होती रही. वैभव गुप्ता को संगीत के साथ घूमने का भी बहुत शौक है. इंडियन आइडल जीतने के बाद अब वैभव बॉलीवुड में एंट्री करना चाहते हैं. उन्होंने जो सपना अपने बचपन में देखा था उसे वो अब धीरे-धीरे पूरा कर रहे हैं. वैभव इंडियन आइडल जीतने के बाद मुंबई में अपना एक म्यूजिक स्टूडियो बनाने जा रहे हैं.

वैभव गुप्ता ने सन 2013 में सा रे गा मा पा लिटिल चैंप में भी हिस्सा लिया था और टॉप 10 में जगह भी बनाई थी. इसके बाद वैभव वॉइस ऑफ कानपुर सिंगिंग शो के भी विनर रहे हैं. बता दें वैभव गुप्ता Social Media पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. Vaibhav Gupta के instagram पर 17 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. https://www.instagram.com/vaibhavgupta_sings इस लिंक के माध्यम से आप लोग वैभव को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं.

वैभव गुप्ता की शिक्षा

Vaibhav Gupta की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने कानपुर के मंटोरा स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है. उसके बाद उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.com) और प्रयाग संगीत समिति से म्यूजिक में डिप्लोमा किया है. बता दें वैभव के माता-पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन वैभव को संगीत के अलावा किसी भी प्रोफेशन में रुचि नहीं थी. इसलिए उन्होंने इंजीनियरिंग करने से अच्छा म्यूजिक में डिप्लोमा करना लगा. और अब वो उसी के दम पर अपना जादू बिखेरेंगे.

वैभव गुप्ता का परिवार

Vaibhav Gupta Family की बात करें तो उनके पिता विष्णु गुप्ता एक कारोबारी (Businessman) हैं, उनकी मां गृहणी (House Wife) हैं. इनके साथ ही वैभव का एक छोटा भाई भी है जो अभी पढ़ाई कर रहा है.

वैभव गुप्ता के प्रसिद्ध गाने

वैभव गुप्ता के गानों की बात करें तो बॉलीवुड के बहुत से सिंगरों के गानों को उन्होंने अपनी आवाज में भी गाया है.

Vaibhav ने इंडियन आइडल के मंच पर एक गाना गया था, जियारा चकना चूर है इश्कवाजी से उनका ये गाना सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया. इसके बाद माई तेरी चुनरिया लहराई“, “मैं प्रेम दा प्याला पी आयाऔरहमका पीनी है जैसे गानों को गाकर वैभव गुप्ता ने सबका दिल जीत लिया. इसके साथ ही पुरानी बात करें तो “Sa Re Ga Ma Paa lil champ” में वैभव ने एक गाना गाया था “ओय राजू प्यार ना कारियो दिल टूट जाता है” जिसके बाद सभी जजेज उनकी आवाज के दीवाने हो गए थे.

FAQ‘s Vaibhav Gupta Biography in Hindi

Q. कौन हैं वैभव गुप्ता?

Ans. Indian idol 14 के विजेता हैं वैभव गुप्ता.

Q. वैभव गुप्ता ने संगीत कैसे सीखा?

Ans. वैभव गुप्ता ने संगीत का डिप्लोमा लिया और क्लासिकल म्यूजिक की क्लासेज की हैं.

Q. कहां से आते हैं वैभव गुप्ता?

Ans. उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर के रहने वाले हैं वैभव गुप्ता.

Leave a Comment