प्रत्येक नागरिक के लिए income Certificate एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज होता हैं. जो कि एक व्यक्ति या उसके परिवार की आय का विवरण प्रस्तुत करता है. आय प्रमाण पत्र का उपयोग कई जगह पर किया जाता है . अगर आप भी झारखंड के निवासी है और आपने अभी तक अपना income certificate Jharkhand नही बनवाया है , तो आप इसके लिए जल्द ही आवेदन कर लीजिए. क्योंकि अब इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नही है. अब आप घर बेठे ही आसानी से Online Process के जरिए अपना income certificate बना सकते है .तो इस Article के माध्यम से हम आपको income certificate Jharkhand से जुड़ी कई खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है. तो आइए जानते है इस बारे में …
“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” झारखण्ड योजना क्या है
आय प्रमाण पत्र झारखंड
आय प्रमाणपत्र एक ऐसा सरकारी दस्तावेज़ है जिसका उपयोग स्कॉलरशिप, सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली कई योजनाएं ,बैंक loan जैसी सुविधाएं प्राप्त करने के लिए किया जाता है. झारखंड में रहने वाले जो भी नागरिक अपना आय प्रमाण पत्र झारखंड के लिए Apply करना चाहते है . तो झारखंड सरकार द्वारा इन नागरिकों की सुविधा के लिए एक Web Portal jharsewa.jharkhand.gov.in/ Launch किया है. जिसके माध्यम से आप अपने mobile या laptop की सहायता से आय प्रमाण पत्र झारखंड के लिए आवेदन कर सकते हैं.. तो आइए हम आपको बताते है income certificate बनाने के पूरे process के संबंध में …
Article Name | income certificate Jharkhand |
विभाग | झारखंड सरकार के राजस्व विभाग |
राज्य | झारखंड |
प्रक्रिया | Online |
अधिकारिक वेबसाइट | https://jharsewa.jharkhand.gov.in/ |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | राज्य के सभी निवासी |
आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता
अब आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि आखिर आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता कहा कहा होती हैं. तो इसका विवरण कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है:
- स्कूल या कॉलेज से स्कॉलरशिप लेने मे आय प्रमाण पत्र बहुत आवश्यक है.
- आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता आप बैंक से किसी प्रकार का लोन लेने के लिए होती है .
- इसके साथ ही आप income certificate के माध्यम से अपनी शिक्षा की फीस में भी छूट पा सकते हैं.
- आय प्रमाण पत्र से आप आरक्षण और सब्सिडी प्राप्त कर सकते है.
- स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे बच्चे जो अपनी शिक्षा के लिए education loan लेना चाहते हैं. वह भी आय प्रमाण पत्र की सहायता से ले सकते हैं.
झारखंड आय प्रमाण पत्र हेतू पात्रता
आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने से पहले आप इसकी पात्रता के बारे में भी जान लीजिए. जो कि इस प्रकार से है:
- आवेदक को झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- केवल वही व्यक्ति आय प्रमाण पत्र के लिए पात्र है जिसके नाम पर प्रमाणपत्र जारी किया जाना है.
- आवेदक द्वारा अपनी आय के संबंध में दी गई जानकारी बिल्कुल सटीक और सत्यापन योग्य होनी चाहिए.
- आवेदक के पास सरकार द्वारा जारी कोई अन्य आय प्रमाण पत्र नहीं होना चाहिए.
झारखंड आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
झारखंड के जो भी नागरिक आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देना चाहते हैं, तो उन्हे सबसे पहले झारखंड आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में जान लेना चाहिए. तो आइए हम बताते है:
- आवेदक का पहचान का प्रमाण
- निवास प्रमाण पत्र
- Passport Size Photograph
- आय का स्व-घोषणा प्रपत्र
- आय प्रमाण, अगर उपलब्ध हो तो.
ऑनलाइन झारखण्ड आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं
अब इस Article की सबसे खास और महत्वपूर्ण बात और वह ये कि ऑनलाइन झारखण्ड आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं. तो हम आपको यहां Online income certificate Jharkhand की पूरी Process के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है. आप इस Process को step by Step Follow करे.
- Online income certificate Jharkhand बनाने के लिए आप सबसे पहले इसकी official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- https://jharsewa.jharkhand.gov.in/
- यहां आपको Right Side में Register Yourself का एक Option दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक new Page Open होगा. जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा कैप्चा कोड दर्ज कर Enter करना है.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आपको ये OTP सामने दिखाई पड़ रहे box में भरने हैं. फिर सुरक्षा कोड डालकर आप enter पर Click कर दे.
- तो इस प्रकार आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. अब आप फिर से login करें.
- जैसे ही आप login करेंगे आप इस पोर्टल के Service Plus वाले भाग में पहुंच जाएंगें. यहां आपको Left Side में Apply for Services का option दिखाई देगा.आप इस पर Click करे.
- इसके बाद यहां दिए गए View All Available Services Option पर Click करे.
- अब आपकी screen पर Online Jharkhand Income Certificate से जुड़े कई options दिखाई देंगे.
- आपका संबंध जिस जाति अथवा श्रेणीं से है उस पर क्लिक करें.
- अब जैसे ही आप इनकम सर्टिफिकेट option select करेंगे. आपके सामने आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन फॉर्म open हो जाएगा.
- इस फॉर्म में आपको पर्सनल डिटेल, Income Affidavit Details, Income Affidavit Details, Relation Details, Present Address, Permanent Address, Income Details, RAS Declaration, Additional Details आदि जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद captcha Code भरकर submit पर Click करे.
- तो इस तरह आप ऑनलाइन झारखण्ड आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है.