किसी भी नागरिक के लिए आय प्रमाण पत्र बहुत ही जरूरी दस्तावेज होता है. क्योंकि Income Certificate से ही आप और आपके परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण मिलता है .अगर आप हरियाणा राज्य के निवासी है और आप अपना Income Certificate Haryana के लिए आवेदन करना चाहते है. तो अब आपको इसके लिए किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब आप घर बेठे ही आसानी से online process के जरिए अपना Income Certificate Haryana बनवा सकते है. तो आइए हम आपको इस Article के माध्यम से Online income certificate Haryana से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है. इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…
हरियाणा विधवा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें
आय प्रमाण पत्र हरियाणा
Haryana के जो भी नागरिक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास अपना आय प्रमाण पत्र हरियाणा होना बहुत ही आवश्यक है . अगर आपके पास यह income certificate नही है तो आप इन योजनाओं से मिलने वाले लाभों से वंचित रह जाएंगे. इसके लिए सरकार द्वारा haryana राजस्व विभाग ने एक official Portal https://saralharyana.gov.in/ Launch किया है . जिसकी सहायता से आप अपने आय प्रमाण पत्र हरियाणा के लिए online आवेदन कर सकते है. तो आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से.
Article Name | income certificate Haryana |
राज्य | हरियाणा |
विभाग | राजस्व विभाग |
प्रक्रिया | Online |
वर्ष | 2024 |
अधिकारिक वेबसाइट | https://saralharyana.gov.in/ |
उद्देश्य | आय प्रमाण पत्र जारी करना |
आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता
वैसे अधिकांश लोग यह नहीं जानते है कि आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता कहा कहा होती हैं. तो इसकी भी जानकारी हम आपको यहां उपलब्ध करवा रहे है. जो कि इस प्रकार निम्लिखित है:
- School या collage में फ़ीस शुल्क में छूट प्राप्त करने के लिए आपके पास आय प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है.
- Income certificate की आवश्यकता कई पेंशन कार्यों के लिए उपयोगी है जैसे :-
- कृषि श्रमिक, कैंसर रोगियों के लिए पेंशन ,विधवा पेंशन,वृद्धावस्था पेंशन,कुष्ठ रोगियों आदि.
- आय प्रमाण पत्र से कम आय वाले परिवारों से belong करने वाले विद्यार्थी सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृति योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकते है.
- आय प्रमाण पत्र के जरिए भूतपूर्व सैनिकों को आर्थिक सहयोग राशि उपलब्ध करवाना.
हरियाणा इनकम सर्टिफिकेट के लाभ
अब हम आपको हरियाणा इनकम सर्टिफिकेट के लाभ के बारे में भी जानकारी प्रस्तुत करेंगे. जिसका विवरण कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:
- इनकम सर्टिफिकेट से आपके और आपकी परिवार की आय को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है.
- Income certificate कई प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी सेवाओ से लाभ और बहुत सी छुट दिलवाने में सहायता करता है .
- हरियाणा इनकम सर्टिफिकेट से विभिन्न प्रकार के दस्तावेज भी बनते है.
- Income Certificate राजस्व विभाग के द्वारा जारी किया हुआ प्रमाण पत्र है .
आवश्यक दस्तावेज
जो भीं हरियाणा निवासी Income Certificate के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे सबसे पहले इसमें लगने वाले आवश्यक दस्तावेज के बारे में भीं जान लेना चाहिए.जिनका विवरण इस प्रकार से है:
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- passport size photograph
- mobile number
- स्व प्रमाणित घोष्णा पत्र
- नगर पालिका या पटवारी के द्वारा हस्ताक्षरित रिपोर्ट
ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं (Online income certificate Haryana)
अगर आप ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं की पूरी process के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते है तो हम आपको इस Article के माध्यम से Online income certificate Haryana की पूरी Process बताने जा रहे हैं. आपको इस Process को Step by Step Follow करना है.
- हरियाणा आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप सबसे पहले आपको इसकी official Website पर जाना होगा, इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर Click करे.
- दिए गए Link पर click करते ही आपके सामने इस वेबसाइट का home Page Open होगा.
- इसमें आपको अपना Login ID और Password डालना है और उसके बाद 6 अंको वाला captcha Code भरना है. अब नीचे दिए गए Submit Button पर click करे.
- अगर आपके पास user ID और password नही है, तो सबसे पहले आप इनके लिए रजिस्टर कर ले.
- अब यहां दिए गए option में से आपको Apply for Services पर Click करना होगा.
- इसके बाद view all available services पर Click करे.
- अब एक New Page Open होगा आप इसमें Search Box में जाकर Income Certificate लिखकर सर्च कर ले.
- अब इस नए पेज पर आप Family I’d पर Click करे. और इसे ध्यान पूर्वक भर ले. इसके साथ ही आप Member Details को भी भर ले .
- अब आपके रजिस्टर्ड Mobile नंबर पर एक OTP आएगा.जिसे आप verify कर ले.
- आपके सामने आय प्रमाण पत्र का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा . जिसमे मांगी गई सभी जानकारियों को सही सही भरकर इसके साथ ही अपने आवश्यक दस्तावेज को भी upload कर लेना है.
- इस तरह से हरियाणा आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- आप 15 दिन के बाद यह प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है.