Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Holi status 2024: रंगों के पावन अवसर पर अपनों को होली स्टेटस जरूर भेजें

Holi एक ऐसा त्योहार है जो कि हमारे देश में बहुत धूम धाम से मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी होली को लेकर सभी लोग बहुत उत्साहित है. इस बार होली 25 March 2024 को मनाई जाएगी.  Holi के इस पावन अवसर पर लोग एक दूसरे के घर रंग लगाने घर घर जाते है. लेकिन कुछ लोग होली को सिर्फ सादगी से मनाना चाहते है. ऐसे लोग घर बेठे ही होली के शुभकानाओं भरे संदेश भेजना या फिर होली स्टेटस (Holi Status in Hindi) लगाना ही ज्यादा पसंद करते है, तो आइए आज हम खास आपके लिए Holi Status से संबंधित शुभकामनाओं भरे मैसेज यहां उपलब्ध करवाने जा रहे. इस मैसेज का उपयोग कर आप अपने सगे संबंधियों को खुश कर सकते हैं..तो आइए डालते है एक नजर इन पर भी..

होली की हार्दिक शुभकामनाएं साझा करें

Holi Status in Hindi 

Holi Status in Hindi 

अगर आप भी अपने अपनो को Holi की शुभकामनाएं देना चाहते है ,तो हम आपको यहां Holi Status in Hindi में उपलब्ध करवा रहे है. आइए देखें इन्हे भी..

१. सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार

गालों पर गुलाल और पानी की बौछार

सुख समृद्धि और सफलता का हार

मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2. राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी

प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी

ये रंग न जाने कोई जात ना कोई बोली

मुबारक हो आपको रंगों भरी होली.

 राधा कृष्ण होली कोट्स हिंदी में

3. फाल्गुन  की बहार,

चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,

रंग बरसे नीले हरे लाल,

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

4. सभी रंगों का राज है होली,

मन का उल्लास है होली।

जीवन में खुशियां भर देती है,

बस इसीलिए खास है होली।

होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

5. ऊपर वाले ने फिर फरमाया है,

बेरंग हो रही जिंदगी को

रंग बिरंगी करने का वक्त आया है.

Happy Holi 2024

6. हम भी झूमे मस्ती में,

तुम भी झूमे मस्ती में।

धूम मची सारी बस्ती में,

झूमे सब होली की मस्ती में.

Holi Status

7. यही मेरी दिल से दुआ है

फागुन का ये रंगीन उत्सव

आप सभी के जीवन में लाए ढेरों खुशियां.

होली की ढेरों शुभकामनाएं .

8. ऐसे मनाना होली का त्यौहार,

पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,

यह मौका अपनों को गले लगाने का,

तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार.

होली स्टेटस व्हाटप्प स्टेटस 

आप अपने सगे, संबंधियों और दोस्तो के लिए होली पर स्टेट्स लगाना चाहते है, तो हम आपको यहां होली स्टेटस व्हाट्स एप स्टेटस प्रस्तुत कर रहे है. आइए देखें..

9. प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,

स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,

ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,

सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली.

10. आज है होली मेरे गिरिधर,

रंग लो मुझे अपने प्यार में,

डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझ में,

कोई देख ना पाए इस संसार में।

होली की शुभकामनाएं

11. रंग और गीत के मेल से बनता एक त्यौहार है

होली की ही मस्ती भाती बाकी सब बेकार है.

12. होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी

रंगों की ये बरसात याद रहेगी

आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी

हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी.

13. पानी और रंग का यह त्यौहार 

आता है खुशियों के साथ

भूले-बिसरे रिश्ते फिर मिलते हैं

दिलों के चमन तब खिलते हैं

धुलंडी की हार्दिक शुभकामनाएंHoli status 2024
धुलंडी 2024 कब है क्यों मनाई जाती है जानिए होली पर धुलंडी का महत्वहैप्पी होली कोट्स प्रियजनों को शेयर करें
होली की हार्दिक शुभकामनाएं साझा करेंखूबसूरत होली शायरी
राधा कृष्ण होली कोट्स हिंदी मेंराजस्थान में होली दहन कब होगा,

Happy Holi Status

Happy Holi Status लगाकर आप दिल से सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते है.

14. रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार

सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार

चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

15. पिचकारी की धार

रंग गुलाल की बौछार,

दोस्तों का है प्यार

मुबारक हो होली का त्यौहार

16. सपनों की दुनिया और शहर का प्यार

गालों पे गुलाल और पानी की बहार,

सुख समृद्धि और सफलता का हार,

मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार

17. दूरियाँ दिल की मिटें, हर जगह अनुराग हो।”

न द्वेष हो, न राग हो, ऐसा यहां पर फाग हो

18. दिलो को मिलाने का मौसम है, त्योहारों का मौसम है,

होली का त्योहार ऐसा है, रंगों में डूबने का मौसम है.

होली की शुभकामनाएं

19. वो गुलाल की ठंडक; वो शाम की रोनक;

वो लोगों का गाना; वो गलियों का चमकना;

वो दिन में मस्ती; वो रंगों की धूम;

होली आगई है होली है

 होली की शुभकामनाएं

Happy holi status 2024 

यहां हम आपको कुछ Happy holi status 2024 उपलब्ध करवा रहे है, जिसे आप Use कर सभी को बधाईयां दे सकते है.

20. राधा के रंग और भगवान की पिचकारी,

प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी,

ये रंग न जाने जात न कोई बोली,

मुबारक हो मासूम रंग की होली

21. रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा

खुशियाँ बरसे तुम्हारे अंगना

इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये

आओ मिलकर होली मनाये

22. गुलाल का रंग गुब्बारों की मार

सूरज की किरणे खुशियों की बहार

चांद की चांदनी अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।

23. मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार

वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार

राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्योहार !

24. हवाओं के साथ अरमान भेजा है,

नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,

वो हम हैं जिसने सबसे पहले,

होली का राम-राम भेजा

25. गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली

खुशियों से भरी रहे आपकी झोली

आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से

Happy Holi 2024.

26. मथुरा की खुशबू,

गोकल का हार,

वृन्दावन की सुगंध,

बरसाने का प्यार,

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

Leave a Comment