Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Happy Holi Shayari 2024: रंगों के त्यौहार पर दिल को छूने वाली होली शायरी शेयर करें | खूबसूरत होली शायरी 2 लाइन

बहुत सारे खूबसूरत रंगों के साथ आओ मनाए हर साल की तरह इस साल भी खुशियों भरी होली. 25 मार्च 2024 को पूरे देश में धूम धाम से होली मनाई जाएगी. अगर आप भी Holi के इस पावन अवसर पर अपने सगे संबंधियों भाईयो या दोस्तो को शुभकामनाए भरे संदेश (Best Holi Shayari) भेजना चाहते है , तो हम आपको इस Article के माध्यम से होली शायरी (Happy Holi Shayari Hindi) से जुड़े कुछ खास संदेश उपलब्ध करवा रहे है . जिसे भेजकर आप अपने खास लोगो को Holi की बधाइयां दे सकते है. तो आइए देखें इन्हे …

होली की हार्दिक शुभकामनाएं साझा करें

Happy Holi Shayari

होली के खास मौके पर आपके लिए प्रस्तुत है कुछ Happy Holi Shayari. जिसे आप अपनो को भेजकर wish कर सकते है.

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,

सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार

Best Holi Shayari

फ़ालगुन का महीना, वो मस्ती के गीत,

रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल,

दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली,

मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली

Holi 2024: राधा कृष्ण होली कोट्स हिंदी में

प्यार के रंग से भरो पिचकारी

स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी

ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली

मुबारक हो आपको होली.

हवाओं के साथ अरमान भेजा है,

नेटवर्क के जरिये पैगाम भेजा है,

वो हम हैं, जिसने सबसे पहले,

होली का राम-राम भेजा है.

हैप्पी होली 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये रंगों का त्योहार आया है,

साथ अपने खुशियां लाया है,

हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,

इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग

सबसे पहले भिजवाया है..

Happy Holi Shayari in Hindi 2024

Holi Shayari

होली पर मैसेज तो सभी करते है, लेकिन आप अगर शायरी में होली के संदेश भेजना चाहते है , तो आइए पेश है आपके समक्ष Holi Shayari..

चांद की चांदनी, अपनों का प्यार 

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार 

मुबारक हो आपको होली का त्योहार 

Happy Holi 2024

रंगों की बहार  पिचकारी की धार 

गुलाल की बौछार 

मुबारक हो आपको होली का त्योहार 

सूरज की किरणें खुशियों की बहार 

जिंदगी में मिले सबका प्यार 

मुबारक हो आपको होली का त्योहार   

गुझिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली 

खुशियों से भरी रहे आपकी झोली 

आपको और आपके परिवार को मेरी तरफ से 

हैप्पी होली 

Happy Holi 2024

त्योहार ये रंग का, त्योहार ये भंग का,

मस्ती में मस्त हो जाओ आज,

होली में दोगुना मजा है यार के संग का!

होली मुबारक हो

Holi Shayari In Hindi

होली के शुभ अवसर पर आपके लिए कुछ खास संदेश Holi Shayari In Hindi में …

सभी रंगों का रास है होली,

मन का उल्लास है होली

जीवन में खुशियां भर देती है,

बस इसीलिए ख़ास है होली।

हैप्पी होली शायरी 2024

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली

खुशियों से भर जाए आपकी झोली

आप सबको मेरी तरह से

हैप्पी होली 2024

खा के गुजिया, पी के भंग,

लगा के थोडा थोडा सा रंग

बजा के ढोलक और मृदंग,

खेलें होली हम तेरे संग.

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,

अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.

होली के खूबसुरत रंगों की तरह, आप को और आप के पूरे परिवार को,

हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों, भरी उमंग भरी शुभकामनायें.

Happy Holi Shayari 2024 

होली की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं, आने वाली होली पर आपके सामने प्रस्तुत है कुछ विशेष Happy Holi Shayari 2024 संदेश. जिसे भेजकर आप अपनो के चेहरे पर खुशी ला सकते है.

रास रचाये गोकुल में कन्हैया

होली में बन जाये रंग रसिया

सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे

आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारें

होली की हार्दिक शुभकामनायें

होली के इस पर्व पर लगे रंग हर गाल

राष्ट्र रंग सब में रमे हर घर हो खुशहाल

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,

प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,

ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली

मुबारक हो आपको रंगों भरी होली

वसंत ऋतु की बहार,

चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,

रंग बरसे नीले हरे लाल,

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.

रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ, आज तो सारी गलती भूल जाओ

लगा दो आज दोस्ती का रंग सबको यारों, आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ.

होली शायरी 2 लाइन

अब हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है होली शायरी 2 लाइन, जिसे आप अपने WhatsApp पर लगाकर भी होली की शुभकामनाएं दे सकते है.

वो रंग-ऐ-गुलाल की शोखियाँ ख़त्म हुई,

चलो यारो फिर बेरंग दुनिया में लौट चले.

फागुन की मस्ती लायी है ये होली

भीगा है हर लहंगा, हर चोली..

होली के रंग मुझे रंग नहीं पाएंगे,

तेरा रंग उतरे तो कोई और रंग चढ़े..

उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते,

वो पास होते तो हम भी होली मना लेते.

डूबे है सभी मस्ती में आज

घूम रही है मस्तानो की टोली.

होली पर शायरी दोस्तों के लिए

हैप्पी होली पर आपके दोस्तो के लिए भी हमारे पास कुछ खास मैसेज है. तो आइए देखें होली पर शायरी दोस्तों के लिए.

बगैर यारों के कोई खुशी

कभी पूरी नहीं होती

जब तक दोस्त ना कहे हैप्पी होली

तब तक होली शुरू नहीं होती

तुझसे ही पूरी होती मेरी हर खुशी है

ऐ दोस्त तेरे बिना हर होली अधूरी है

एक अजीब सा नशा छा जाता है जब दोस्तों के साथ भांग चढ़ जाता है

होली का मज़ा दोस्तों के साथ ही है होली में उनको रंग लगाने में मजा आ जाता है

मोहल्ले में मच गई होली की खलबली

क्योंकि निकल पड़ी है होली मनाने मित्र मंडली

सोंचा किसी अपने को याद करे

अपने किसी ख़ास को याद करे

किया है हमने फैसला होली मुबारक कहने का

दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे

होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा

दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा

यही तो असली रंग है ज़िंदगी का

जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा

होली की रोमांटिक शायरी (Holi shayari love)

Happy Holi के पावन पर्व पर प्रस्तुत है अपने किसी खास के लिए होली की रोमांटिक शायरी. आइए देखें Holi shayari love को भी..

दिलों के मिलने का मौसम है

दूरियां मिटाने का मौसम है

होली का त्यौहार ही ऐसा है

रंगों में डूब जाने का मौसम है

नेचर का हर रंग आप पर बरसे  

हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे  

रंग दे आपको सब मिलकर इतना 

कि वह रंग उतरने को तरसे….

खुदा करे हर साल चांद बन कर आए

दिन का उजाला शान बन के आए

कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी 

ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए

होली के रंग बिखरेंगे,

संग पिया हम अब भीगेंगे,

होली में और भी रंग होगा

मेरा पिया जब मेरे संग होगा.

 Holi Shayari in Hindi

खा के गुजिया पीके भंग

लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग

बजा के ढोलक और मृदंग

खेले होली हम तेरे संग

होली शायरी 2 लाइन Attitude

आप सभी को रंगो के त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं, अब प्रस्तुत है कुछ होली शायरी 2 लाइन attitude..

वसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी उड़ रही है गुलाल,

रंग बरसे नीला हरा लाल, मुबारक हो आपको होली का त्योहार

रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार

गले मिल के एक दूजे से यार

हाथ में लेकर भांग और शराब

मुबारक हो ये होली का त्यौहार

हर ख़ुशी आपकी रहे

हर मुस्कान आपके हाथों पर सजी रहे

रंग भरे इस त्यौहार की तरह

आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे.

धुलंडी की हार्दिक शुभकामनाएंHoli status 2024
धुलंडी 2024 कब है क्यों मनाई जाती है जानिए होली पर धुलंडी का महत्वहैप्पी होली कोट्स प्रियजनों को शेयर करें
होली की हार्दिक शुभकामनाएं साझा करेंखूबसूरत होली शायरी
राधा कृष्ण होली कोट्स हिंदी मेंराजस्थान में होली दहन कब होगा,

गुलाबी ठंडक में आया

होली का त्यौहार,

रंगों की बारात चली है

खुशियों की आई बहार.

रंगों के होते कई नाम

कोई कहे पीला कोई कहे लाल

हम तो जाने बस खुशियों की होली

राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली

Leave a Comment