Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Ration Card Download 2024 | हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

देश के सभी राज्यों के नागरिकों के लिए राशन कार्ड बेहद उपयोगी सरकारी दस्तावेज है। इसके माध्यम से राज्य के हर नागरिक को रियायती दरों पर Ration सामग्री मुहैया करवाई जाती है। अब हरियाणा राज्य सरकार ने खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा Ration Card को Online जारी कर दिया है । जिसके चलते यहां के नागरिकों को अब किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की कोई आवश्यकता नहीं है । अगर आपने भी Ration Card के लिए Apply किया है तो अब आप घर बैठे ही online process के माध्यम से Haryana Ration Card Download कर सकते है।

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Haryana Ration Card Online Download करने के अतिरिक्त हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड 2024, हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन, Haryana Ration Card Download Link ,हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? जैसे कई विषयों पर विस्तारपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाएंगे ,जिससे आप राशन कार्ड से जुड़ी सारी सुविधाओ का आसानी से लाभ उठा पाएंगे।

Also Read:- राशन कार्ड खोजें हरियाणा

हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड 2024

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा राज्य के नागरिकों को तीन प्रकार के राशन कार्ड से वर्गीकृत किया गया है। 1.AAY 2.BPL 3.APL है। अगर हम बात करे हरियाणा राज्य के सभी जिलों के राशन कार्ड के आंकड़ों के बारे में ,तो आपको बता दे कि हरियाणा में राशन कार्ड की कुल संख्या 34,71,028 है और कुल Ration Card लाभार्थी 24,49,260 है।AAY राशन कार्ड धारक की कुल संख्या 2,83,261 है। वही PHH राशन कार्ड धारक की कुल संख्या 35,70,363 है। अगर आप हरियाणा राज्य के निवासी है और आपने हाल ही में राशन कार्ड के लिए apply किया है या आपसे किसी जरूरी काम के लिए राशन कार्ड की demand की गई है और आपका Ration Card कही खो गया है तो अब आपको किसी परेशानी का सामना करने की जरूरत नहीं है ,क्योंकि अब आप घर बैठे ही हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड 2024 कर सकते हैं। 

Haryana Ration Card Download 2024

Article Nameहरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
राज्यहरियाणा 
विभागखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा  
वर्ष2024
प्रक्रियाOnline 
Official website haryanafood.gov.in
लाभार्थी हरियाणा राज्य के सभी नागरिक

हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन

हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन करने की  सुविधा खाद्य विभाग की official website पर उपलब्ध है। लेकिन अधिकांश Ration Card धारकों को Ration Card Download करने की online process के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण वे सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते रह जाते है । ऐसे ही कुछ नागरिकों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा खाद्य आपूर्ति की official website के माध्यम से राशन कार्ड डाउनलोड करने की online सुविधा प्रदान की जा रही है ।जिससे हर नागरिक घर बैठे ही Ration Card download कर सकते है । Haryana Ration Card download Online करने के साथ वे इससे जुड़ी योजनाओं का भी भरपूर लाभ उठा सकते है। इसके लिए आप हरियाणा खाद्य विभाग की वेबसाइट                  पर विजिट करे। इस लिंक के जरिए आप अपना हरियाणा राशन कार्ड online download कर पाएंगे। 

Haryana ration card download Link 

अगर आप घर बैठे ही Haryana Ration Card Download करना चाहते हैं, तो  हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Haryana ration card download Link उपलब्ध करवाने जा रहे हैं । जिस पर आप क्लिक करके आसानी से घर बैठे ही हरियाणा  राशन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। इसकी मदद से आप राशन कार्ड को PDF format भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

अगर आपसे कही राशन कार्ड कही गुम गया है या आपका नाम Ration Card की लिस्ट में नही आया है तो आइए हम आपको बताते है कि हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? तो Haryana Ration Card download kaise Karen के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई process को स्टेप by स्टेप follow करे। इस process को follow करके आप घर बैठे ही सरलता से अपने mobile या laptop ki सहायता से हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।तो आइए बताते है आपको….

हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा की official website पर जाए । इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर click करें।

  • इस link पर क्लिक करने के बाद आपके सामने website का home page open होगा।
  • इसमें आपको E-Gov.Applications के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • E-Gov.Applications के option पर क्लिक करने के बाद आपको EPDS के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • EPDS के option पर क्लिक करते ही आपके सामने एक ओर पेज open होगा। अब इसमें आपको OTHERS पर क्लिक कर Ration Card Search के option को select करना है
  • Ration Card Search के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज open होगा जिसमे आपको Click Here To View Ration Card Details के option को select  करना है।

Click Here to View Ration card Details

  • के option पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको राशन कार्ड डाउनलोड के दो ऑप्शन दिए गए होंगे जहां आपको  Option Click Here To Enter Ration Card Number के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Ration Card Number के ऑप्शन में अपना 12 अंको का नंबर भरना है और Search के आप्शन पर select करना है।
  • अब आपके सामने हरियाणा राशन कार्ड की सभी details आजाएगी।
  • आप यहां नीचे दिए गये प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना हरियाणा राशन कार्ड का प्रिंट भी निकाल सकते है।
  • तो इस तरह आप अपना हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।
-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
Haryana BPL Ration Card Download 2024EPDS Haryana Ration Card
Haryana Ration Card List 2024Haryana Ration card 2024

FAQ’s Haryana Ration Card Download 2024

Q. हरियाणा में राशन कार्ड कैसे निकाले?

Ans.खाद्य विभाग हरियाणा  ने एक पोर्टल उपलब्ध करवाया है । इसके लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाईट haryanafood.gov.in/pds/ को ओपन करे । यहां राशन कार्ड ऑप्शन में जाकर आप हरियाणा राशन कार्ड निकाल सकते है।

Q. हरियाणा में राशन कार्ड Download की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. हरियाणा में राशन कार्ड Download की करने की ऑफिसियल वेबसाइट haryanafood.gov.in है.

Q. हरियाणा खाद्य आपूर्ति विभाग का टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans.हरियाणा खाद्य आपूर्ति विभाग का टोल फ्री नंबर 1967 और 1800-180-2087  है।

Q. हरियाणा में राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं?

Ans. इसके लिए आपको सबसे पहले हरियाणा सरकार की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट haryanafood.gov.in पर जाना होगा।

Leave a Comment