Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

60+ नव वर्ष की शायरी हिंदी में : Happy New Year Shayari in Hindi 2024

नया साल जल्द ही आने वाला है और आप सभी इस New Year को लेकर काफी exited होंगे. कुछ लोग बाहर party करने का Plan बना रहे होंगे. तो कुछ लोग बड़ी ही सादगी से अपने परिवार के बीच रहकर यह नव वर्ष मनाना चाहते होंगे. और अधिकांश लोग ऐसे भी होंगे जो अपनी शुभकामनाओं भरे मैसेज अपने चहीते लोगो तक पहुंचाना चाहते होंगे. तो जो लोग अपने friends,neighbour,colleagues और कई परिवारजनों को Happy New Year Shayari मैसेज करके शुभकामनाएं देने की सोच रहे है . लेकिन यह जरुरी नही कि सभी को शायरी लिखने आए. तो खास उन्ही के लिए हम इस Article के माध्यम से कुछ खूबसूरत  हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी में (Happy New Year Shayari in Hindi) प्रस्तुत करने जा रहे हैं. जिन्हे use करके आप अपने मन की भावनाएं व्यक्त कर सकते है और नव वर्ष की मंगलमय कामना कर सकते है.

Happy New Year Shayari

हैप्पी न्यू ईयर स्टेटस हिंदी में 

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से

सामना ना हो कभी तन्हाईयों से

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से

Happy new year

सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना

सबको खुशी का हिस्सा बनाना

अपना पराया सब भुला कर

दिल से सब को गले लगाना.

Happy New Year Quotes in Hindi 2024

नया है साल, 

नया है यह सवेरा, 

सूर्य की इस नयी किरण से 

दूर हो निराशा का अंधेरा. Happy new year 

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,

और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं.

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए

आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें.

दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए

दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए.

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, 

क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,

 बीती यादें सोच कर उदास न हो, 

करो खुशियों के साथ नए साल को मंज़ूर.

नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं.

नया साल आ चुका है, 

सोचता हूं कुछ उपहार दूं.

लेकिन जो खुद ही फूल हो, 

उसे क्या फूल दूं.

दिन गए हफ्ते गए 

और गया ये साल,

आपको हमारी तरफ से मुबारक हो ये नया साल.

Happy new year

नया सवेरा नयी किरण के साथ, 

नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ.

आपको नया साल मुबारक हो,

 ढेर सारी दुआओं के साथ.

न्यू ईयर शायरी

अगर आप उन्हे नए साल पर ढेरों दुआएं देना चाहते है , तो आपके सामने ये न्यू ईयर शायरी बस वही दुआएं हैं. जिसे आप उन्हे भेजकर नव वर्ष की ढेरो शुभकामनाए दे सकते है.

मुबारक हो आपको नए वर्ष का महिना

चमको तुम जैसे तारो का नगीना

पतझड़ न आये आपकी जिन्दगी में

यही है बस दोस्त अपने दिल कि तम्मना.

Happy New Year 

मिले आपको शुभ संदेश,

धरकर खुशियों का वेश।

पुराने साल को अलविदा हैं भाई

आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई. हैप्पी न्यू ईयर 

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने

और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए

आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं.

Happy New Year 

नया साल आये बनके उजाला

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला

यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला.

सज रही खुशियों की महफ़िल

सज रहे खुशहाल

सलामत रहे आपकी जिंदगी

मुबारक हो नया साल.

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना

दिल में यादों के चिराग जलाये रखना

बहुत प्यारा सफर रहा 2023 का

बस ऐसा ही साथ 2024 में भी बनाये रखना..

नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो

ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो

तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो

दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो..

नव वर्ष की बहुत बहुत बधाई हम आपके दिल में रहते हैं,

सारे दर्द आपके सहते हैं. कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,

इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.

New Year Shayari in Hindi

नए साल के इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खूबसूरत New year shayari in hindi मैसेजेज के साथ शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

दिन को रात से पहले चाँद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले और आपको सबसे पहले..!!!
हैप्पी न्यू ईयर

सोचा किसी ख़ास से बात करे, अपने किसी खास को याद करें.
किया जो निर्णय नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें.

कुछ इस तरह से नया साल 2024 की शुरुआत होगी, ख्वाहिश अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर दुःख की कोई बात होगी, क्योंकि नए वर्ष में खुशियों की बरसात होगी.
Happy new year 

नए साल में फूल ढ़ेरों खिलाने है, रूठे हुए सभी दोस्तों को मनाने है,
बंद आँखों में जो चूब रहे है अश्कों की तरह,आँखों को खोल कर आँसू सारे गिराने हैं.

दुःख रहे आपसे कोसों दूर, कामयाबी और खुशियाँ मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी ख्वाहिशें, आने वाले नए साल की ढ़ेरों शुभकामनाएँ.

इस नाते को यू ही बनाये रखना, दिल में खुशियों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2023 का, बस ऐसा ही साथ
अगले साल 2024 में भी बनाये रखना.

दिल से निकली विश है हमारी, जिंदगी में मिले आपको ढेर सारी खुशियाँ सारी,
दुःख न दे खुदा आपको कभी, चाहे एक खुशी घटा दे हमारी.
Happy New year 2024.

सूरज की तरह चमकती रहें आपकी ज़िन्दगी सितारों की तरह झिलमिलायें आपका आँगन…
इन ही दुआओं के साथ, आपको नया साल की ढेर सारी शुभकामनाएं.

ज़िन्दगी हो जाये सुहानी, नए साल में बात हो दिल की ज़ुबानी, नए साल में
हर दिन हसीं और रातें रोशन हो खुशियों की हो रवानी, नए साल में.

New Year Shayari

नए साल पर हर इंसान अपने परिवार या दोस्तों के साथ बिताना चाहता है. ऐसे में न्यू ईयर पर आप भी अपनों को स्पेशल फील करवाएं. इन कुछ New Year Shayari के संग..

गुल को गुलशन मुबारक चाँद को चांदनी मुबारक
शायर को शायरी मुबारक आपको हमारी तरफ से नया साल मुबारक.

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने, और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाये.

हजारों दुआएँ, बेशुमार वफाओ,
अनगिनत महुब्बते, और खुशियो के लाजवाब ख़ज़ाने के साथ,
आपको नए साल की शुभकामनाएं.

लमहा-लमहा वक़्त गुजर जाएगा, एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा.

चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी, न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.
Happy new year.

2023 तो अब कुछ ही पलों में गुजर ही जायेगा,
यकीन है हमे नया साल खुशिया ही लाएगा,
करिये तोहफे कबूल आप भी नए साल के,
वरना मौका ये फिर एक साल बाद ही आएगा,
Happy new year 2024

साल की है यह आखरी रात सुबह के नये सूरज के साथ
करनी है एक दिल की बात क्यूँ ना खुशिया बाँटे साथ-साथ,,
Happy new year 2024

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट.

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी.

Happy New Year Shayari

नया साल 2024 नई उम्मीदों और खुशियों की दस्तक देने वाला है. नए साल लेकर लोगों में बहुत उत्साह है, तो आइए  शुभकामनाए देते है Happy New Year Shayari के साथ ..

बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,

करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाए.

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष.

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे इसलिए सोचा क्यों न आज ही.
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ.

नये वर्ष की नयी किरण नया तुम्हें उपहार मिले,
रहें आप चाहे जितनी दूर आपको मेरा प्यार मिले.

पुराना साल हमसे दूर जा रहा है,
क्या करे यही क़ुदरत का दस्तूर रहा है,

बीती यादें सोच कर उदास न होना तुम,
करो खुशियां के साथ नए साल को मंज़ूर.

मायूसी रहे आपसे कोसो दूर 
सफलता और खुशियां मिले भरपूर 

पूरी हो आपकी सारी आशाएं,
नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाएं 

नया वर्ष नई उम्मीद नए विचार नई,
उमंग नईशुरुआत भगवान करे,
आपका हर सपना हकीकत बन जाए.

नए साल के नए संकल्प हो उम्मीदें सभी पूरी हो,
पूरे साल झोली खाली न हो आपके सपने सभी पूरे हो,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.

New Year Shayari 2024

हर कोई नए साल के लिए काफी exited है. नए साल की शुरुआत के साथ ही लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं, ऐसे में आप भी इन New Year Shayari 2024 मैसेज के साथ अपने स्वजनों को बधाई दे सकते हैं.

दुआ करते हैं इस नए साल के अवसर पर,

मेरे दोस्तों के लबों पे सदा मुस्कान रहे,

क्योंकि उनकी हर मुस्कराहट हमें खुशी दे जाती है.

स्वर्णिम बने भविष्य आपका

जीवन हो सुगम-सफल

एक नया संकल्प लेकर आप

नव वर्ष को बनाए उज्जवल .

Happy new year

उगता हुआ सूरज लाली दे आपको, खिलता हुआ गुलाब खुशबू दे आपको,

हम रहे ना रहे इस दुनिया में, आने वाला साल हर खुशी दे आपको.

तुम हो प्राणों से प्यारे, प्राण हमारे जिंदगी में बनकर आए मेहमान हमारे

धीरे धीरे जिंदगी हो गई गुलाम तुम्हारी ले लो नए साल की शुभकामनाएं हमारी.

पहाड़ों की ऊंचाइयों को छूएं साथ, समुद्र की लहरों में खोएं साथ।

नए साल में दोस्ती का नया अध्याय लिखें, हर पल को हंसते हुए जीएं साथ.

Happy new year

बीत गया जो साल भूल जायें, नए साल को हँस कर गले लगाए,

करते है हम रब से दुआ सिर झुका के, इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये.

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,

रंजिशें भुला कर हम नफरतें मिटाएंगे.

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 

एक खूबसूरती, एक ताज़गी, एक सपना, एक सच्चाई

एक कल्पना, एक एहसास, एक आस्था, एक विश्वास

यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत.

Happy New Year 2024 Shayari 

अपने करीबियों को इन Happy New Year 2024 Shayari के साथ कुछ विशेष तरह से शुभकामनाएं दे 

मायूसी रहे आपसे कोसूं दूर, सफलता और खुशियाँ मिले भरपूर,

पूरी हो आपकी सभी चाहते, ऐसा ही हो आपके लिए ये नव वर्ष

नए साल में ढूंढेंगे ज़िंदगी का नया अर्थ, हर पल को हंसी से सजाएंगे,

दोस्ती की रोशनी जगमगाएगी हर रात, यही है नव वर्ष का सबसे अनमोल सौगात.

नए साल में नया हौसला, नया उत्साह, नए सपने,

नई उम्मीदें.हर कदम पर हो जीत,

हर पल में मिले खुशियां.

जीवन का सफर नया मोड़ ले,

खुशियों की नदी बहती रहे,

मुस्कुराहटों का दीप जले,

यही है नव वर्ष का सुंदर सिलसिला.

Happy new year

हम आपके दिल में रहते हैं,

सारे दर्द आपके सहते हैं,

कोई हम से पहले विश न कर दे आपको ,

इसलिए सबसे पहले हेप्पी न्यू ईयर कहते हैं.

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;

खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ.

नाम है मेरा एस सम एस,

आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ.

नव वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ संदेश।

हर दिन आये आपके जीवन में लेकर विशेष,

आप और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

New Year 2024 की शायरी 

अगर आप भी अपने प्रियजनों को New Year 2024 की शायरी संदेशों के साथ नए साल की बधाई देना चाहते हैं, तो आप इन संदेशों की मदद ले सकते हैं.

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर

बीती यादे सोच कर उदास न हो तुम करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर

बीत गया जो साल भूल जायें, इस नये साल को गले लगाये
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके.

जो साल गुजर गया ग़मों में उसको गुजरने दो

ये साल खुशियों का होगा इसको उभरने दो

मायूशी रहे आपसे कोसो दूर सफलता और खुशिया मिले भरपूर

पूरी हो आपकी सारी आशाये पूरी हो आपकी सारी आशाये

Happy new year 2024

इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो
भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे
Happy new year

नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ संदेश हर दिन आये

आपके जीवन में लेकर विशेष आप और आपके परिवार को

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

हर साल कुछ देके जाता है हर

नया साल कुछ लेके आता है चलो

इस साल कुछ अच्छा कर दिखाये

नववर्ष की शुभकामनायें 2024.

New Year 2024 की शायरी 

आप भी अपनों को New Year 2024 की शायरी  बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं. आप इनके माध्यम से शुभकामनाए दे सकते है.

नव मन नव तन नव जीवन ले, 
आओ नूतन वर्ष मनाओ, 
नव पथ नव गति नव चाह लिए,
नव आशा का हर्ष मनाओ.
Happy New Year 2024

इस नए साल को चलो अपनाएं,
करते हैं हम दुआ सर झुका के प्रभु से,
हो जाएं आपके सभी सपने पूरे झट से.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू ईयर 2024 का हम सब करें वेलकम.

इस नए साल में खुशियों की बरसात हो,
प्यार भरे दिन और मोहब्बत भरी रात हो,
रंजिशे, नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहत हो.

Happy new year

हमेशा खुश रहो आप इतनी दुआ करता हूं,

हैप्पी न्यू ईयर मैं आपको विश करता हूं. 

नया साल नई उम्मीद, नए विचार लेकर आया है. 

नई उमंग, नई शुरुआत भगवान करे, आपका हर सपना हकीकत बन जाए. Happy new year

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से

सामना ना हो कभी तन्हाईयों से 

यही दुआ है दिल की गहराइयों से

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

Happy New year

FAQ’s Happy New Year Shayari 2024

Q. हैप्पी न्यू ईयर में अपने खास लोगो को क्या लिखें?

Ans. नव साल की हार्दिक शुभकामनाएं.नए साल में नया हौसला, नया उत्साह, नए सपने, नई उम्मीदें. हर कदम पर हो जीत, हर पल में मिले खुशियां.

Q. आप किसी को स्पेशल न्यू ईयर विश कैसे करते हैं?

Ans. आपको और आपके परिवार को नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ.

Leave a Comment