Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं : Happy Lohri wishes in Hindi 2024

आप सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं. लोहड़ी एक ऐसा त्योहार है जो केवल भारत में ही नहीं बल्कि भारत से बाहर विदेशों में भी काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन सभी लोग इकट्ठा होकर आग जलाते है. और बहुत सारी लजीज़ खाने की चीजों का आनंद लेते है. अगर आप भी इस शुभ मौके पर अपने परिवारजनों ,मित्रो या colleagues को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Lohri wishes in Hindi) भरे संदेश भेजना चाहते है, तो हम आपके सामने कुछ संदेश यहां प्रस्तुत कर रहे हैं. तो आइए एक झलक देखें..

 मकर संक्रांति की शुभकामनाएं साझा करें

Lohri Wishesh in Hindi 

तो आइए हम लोहड़ी के इस शुभ दिन पर एक दूसरों को बधाईयां देते हैं , तो खास आपके लिए Lohri Wishesh in Hindi में प्रस्तुत कर रहे हैं. 

भांगड़ा- गिद्दा की कर लो तैयारी

आ गई लोहड़ी मनाने की बारी

अब सब इकट्ठे हो जाओ

आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ.

Happy Lohari 2024

Happy Lohri  wishes in Hindi

गुड़ सी मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार,

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार.

लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम,

खुशियां आएं आप के जीवन में हरदम.

पॉपकॉर्न के साथ, मूंगफली रेवड़ी की भरमार,

दिल में खुशी और अपनों का ढेर सारा प्यार,

मुबारक हो आप सभी को लोहड़ी का त्योहार.

लोहड़ी का प्रकाश आपकी

जिंदगी को प्रकाशमय कर दे,

जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो

वैसे-वैसे ही आपके दुखों का अंत हो.

मकर संक्रांति क्यों मनाया जाता है

फिर आ गई भांगड़े दी वारी, 

लोहड़ी मनौन दी करो तैयारी,

आग दे कोल सारे आओ, 

सुंदरिए जोर नल गाओ.

लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां.

Happy Lohari 2024 

अपने परिवारजनों को और उनके जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करते हुए आप Happy Lohari 2024 के कुछ विशेष संदेश आप अपनो तक पहुंचा सकते है.

थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार..

सर्दी की थर्राहट में

मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ

लोहड़ी मुबारक हो आपको.

दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ.

मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,

मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,

दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,

मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार.

लो आ गई लोहड़ी वे..

बना लो जोड़ी वे..

कलाई कोई यूं थामों

ना जावे छोड़ी वे..

हवाओं के साथ अरमान भेजा है

नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं

फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना

हमने सबसे पहले आपको 

 लोहड़ी का पैगाम भेजा है.

Lohri Quotes in Hindi 

अब हम यहां कुछ Lohri Quotes in Hindi मैसेज उपलब्ध करवा रहे है. जिसे आप अपने खास लोगो के साथ share कर उनकी मंगलमय कामना कर सकते है.

सूर्य को उसका तेज मुबारक 

दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक 

हमारी तरफ से आपको 

लोहड़ी मुबारक!

Happy Lohri 2024

मकर संक्रांति पर दान क्यों किया जाता है

मीठी बोली, मीठी जुबान, ते मीठे ही पकवान,

मेरी तरफ से आपको लोहरी का यही शुभ पैगाम

दिल की खुशी और अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको लोरी का त्यौहार.

मीठे गुड में मिल गया तिल,

उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,

आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,

यही दुआ करता है लोहरी पर हमारा दिल

पल पल सुनहरे फूल खिले

कभी न हो काँटो का सामना

ज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे

इस लोहड़ी की आपको शुभकामना.

सरसो के साग की खुशबू, 

मक्के दी रोटी की बहार,

बहुत सारी मस्ती और दुलार, 

आपको मुबारक लोहड़ी का त्योहार.

Lohri Status In Hindi

अगर आप अपने whatsapp स्टेटस पर संदेश डालकर सभी को wish करना चाहते हैं, तो लीजिए प्रस्तुत है कुछ Lohri Status In Hindi में 

हम है और तील हो आप

मिठाई हम है और मिठास हो आप

हर दिन हम करते हैं आपका जाप

लोहड़ी आते और नाम आपके लेते

हो जाती है त्यौहार की शुरुआत

रिश्तों में आए गर्माहट, 

जिंदगी में हो गुड़ की मिठास, 

लोहड़ी मुबारक हो आपको हर बार.

हम आपसे कितनी मोहब्बत करते हैं,

कोई हमसे पहले आपको wish न कर दे,

इस बात से डरते हैं इसलिए  

चलिए जल्दी से आपको हैप्पी लोहड़ी विश करते हैं.

चांद को चांदनी मुबारक, 

दोस्त को दोस्ती मुबारक, 

मुझको आप मुबारक, 

और मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक.

लोहड़ी का दिन आया है,

खुशियों की सौगात लाया है,

जमकर जश्न मनाएंगे,

भांगड़ा पर खूब धूम मचाएंगे.

Happy Lohri 2024

लोहड़ी की शुभकामनाएं

Lohri Festival आते हो सभी लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देने का तांता लग जाता है. तो लोहड़ी की शुभकामनाएं भरे संदेश प्रस्तुत है खास आपके लिए ….

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,

खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,

नाम है मेरा संदेश और आपको हैप्पी लोहड़ी कहने आया हूं.

न सोना चाहिए 

ना चांदी चाहिए 

लोहड़ी के त्यौहार में 

हमें भांगड़े पर नाचना चाहिए 

ट्विंकल ट्विंकल यारा दी कार

खड़गे ग्लासी in the car

पंजाबी भागड़ा ते मक्खन मलाई तुहानु

लोहरी दी लख लख बधाइ.

लोहरी की लख-लख बधाईया,

खाओ जम कर के मिठाइयाँ .

बनी रहे आप सब की जोड़ी ,

आप सभी को Happy Lohri.

लोहड़ी और मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

हम आपके लिए लोहड़ी और मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं लेकर आये है ,जिसे आप सोशल मीडिया  द्वारा अपनों को भेजकर हैप्पी मकर संक्रान्ति और लोहड़ी की बधाईयां दे सकते हैं.

तिल हम हैं और गुड आप,

मिठाई हम हैं और मिठास आप,

साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुआत,

आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद

हैप्पी मकर संक्रान्ति 2024

हो आपकी लाइफ में खुशियां,

कभी ना रहे कोई भी पहेली,

सदा सुखी रहे आप और आपकी फैमिली,

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL,

उड़ी पतंग और खिल गया DiL…

चलो उड़ाये पतंग सब लोग Mil…

हैप्पी मकर संक्रान्ति 2024

दिल दी खुशी लोहड़ी दे नाल! 

लोहड़ी दा त्योहार आया, खुशियां लाया! 

आपके जीवन में प्यार, उम्मीदें, और खुशियां बरकरार रहें।

त्योहार नहीं होता कोई भी अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मिलकर मनाया।  
जैसे मिलता है गुड़ में तिल,
वैसे ही आप भी एक दूसरे के साथ जाओ घुल मिल।  
Happy Lohri 2024

Leave a Comment