Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वर्ष 2024 में बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं अपनों को साझा करें | Happy Basant Panchami Wishes in Hindi

पूरे देश में 14 फरवरी 2024 को बसंत पंचमी धूम धाम मनाई जाएगी. यह एक ऐसा हिंदुओ का त्योहार है जो कि मां सरस्वती को समर्पित है. सरस्वती मां को विद्या की देवी माना जाता है . उनकी पूजा करने से आपके घर सौभाग्य और समृद्धि का निवास होता है. बसंत ऋतु में मौसम सुहावना हों जाता है. वसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा जाता है. अधिकांश लोग सोशल मीडिया पर एक दूसरे को मां सरस्वती के संदेशो के जरिए सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं देते हैं. तो खास आपके लिए हम यहां ऐसे ही कुछ (Happy Basant Panchami) बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं से भरे संदेश आपके साथ सांझा करने जा रहे है. जिन्हे आप अपने प्रियजनों को भेजकर उपयोग में ले सकते है .

जानिए बसंत पंचमी का वैज्ञानिक और आध्यात्मिक महत्व क्या है

Happy Basant Panchami 2024

यहां हम आपको Happy Basant Panchami से संबंधित कुछ मैसेज उपलब्ध करवा रहे है. आप इन्हे अपने मिलनेवालो को भेजकर Basant Panchami की शुभकामनाएं दे सकते है.

Happy Basant Panchami

मां सरस्वती का वरदान हो आपको,

हर दिन नई मिले खुशी आपको,

दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,

जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको

Happy Basant Panchami

बसंत पंचमी पर 10 लाइन 2024

मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार,

आप को मुबारक हो वसंत पंचमी का त्यौहार.

पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,

रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग.

आपके जीवन में रहे सदा वसंत के रंग,

वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाए.

साहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग से भर दे,

संयम सत्य स्नेह का वर दे, मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे.

Happy Basant Panchami

सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार, जीवन में लाएगा खुशियां अपार,

सरस्वती विराजे आपके द्वार, शुभकामना हमारी करें स्वीकार

स्वर की दाता है, तू ही वर्णों की ज्ञाता.

तुझमें ही नवाते शीष, हे शारदा मैया, दे अपना आशीष.

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं 

अगर आप भी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं भरे संदेश किसी को भेजना चाहते है. तो इसके लिए आप नीचे दिए गए संदेशों को जरूर पढ़े..

किताबों का साथ हो, कलम पर हाथ हो,

कॉपियां आपके पास हो, पढ़ाई दिन रात हो…

जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो.

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

हलके हलके से हों बादल, खुला-खुला हो आकाश

ऐसे सुहाने मौसम में हो, खुशियों को आगाज।

मां सरस्वती का वसंत है त्योहार

आपके जीवन में आए सदा बहार

सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल

हर काम आपका हो जाए सफल

वसंत पंचमी की शुभकामनाएं.

जीवन का ये बसंत, खुशियां दे अनंत

प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग।

Happy Basant Panchami 2024

या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

Happy Saraswati Puja 2024

Happy Basant Panchami Quotes in Hindi 

यहां हम आपको Happy Basant Panchami Quotes in Hindi में प्रस्तुत कर रहे है. आप इन्हे अपने दोस्तो या colleagues को भेजकर हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते है.

लेकर मौसम की बहार आया बसंत ऋतू का त्योहार

आओ हम सब मिलके मनाये दिल में भर के उमंग और प्यार.

तू है स्वर की दाता, तू ही वर्णों की ज्ञाता

तुझमे ही नवाते शीष, हे शारदा मैया दे अपना आशीष.

जीवन का यह वसंत खुशियां दे अनंत

प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग.

बसंत पंचमी शुभकामनाएं 2024

उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली

पीली, लाल, हरी, नीली और काली,

आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं,

द्वार पे अपने रंगीली रंगोली सजाएँ.

विद्या दायिनी, हंस वाहिनी

माँ भगवती तेरे चरणों में झुकाते शीष

देवी कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष

सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश.

मां सरस्वती का वरदान हो आपको,

हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,

दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,

जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको.

बसंत पंचमी की शायरी (Basant Panchami Shayari)

अब हम आपको इस Article के जरिए बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बसंत पंचमी की शायरी प्रस्तुत कर रहे है. इन Basant Panchami Shayari को आप अपने मित्रो के साथ Share कर उन्हे शुभकामनाएं दे सकते है.

हल्के-हल्के से हो बादल
खुला-खुला सा हो आकाश
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

सहस शील हृदय में भर दे,

जीवन त्याग से भर दे,

संयम सत्य स्नेह का वर दे,

माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे,

बंसत पंचमी की शुभकामनाएं!

वीणा लेकर हाथ मे,

सरस्वती हो आपके साथ मे,

मिले माँ का आशीर्वाद हर दिन,

मुबारक़ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन।

सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें.

इस साल का ये बसंत

आपको ख़ुशियाँ डेरे अनंत

प्रेम और उत्साह से

भर दे जीवन में रंग

बहारों में बहार बसंत

मीठा मौसम मीठी उमंग

रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग

तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग

बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

हैप्पी बसंत पंचमी

आप सभी पाठको को हमारी तरफ से हैप्पी बसंत पंचमी. Happy Basant के शुभ अवसर पर आप नीचे दिए गए संदेशों को अपने WhatsApp status पर लगाकर शुभकामनाएं दे सकते है.

लेकर मौसम की बहार आया बसंत ऋतू का त्यौहार आओ हम सब मिलके मनाएं दिल में भर के उमंग और प्यार हैप्पी बसंत पंचमी. पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग हैप्पी बसंत पंचमी 2024

फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,

चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार.

जीवन का ये बसंत, खुशियां दे अनंत

प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग।

Happy Basant Panchami 2024

आकाश की बुलंदियों पर उड़े इंसान रूपी पतंग

जब मां सरस्वती की कृपा से चढ़े ज्ञान का रंग

Happy Basant Panchami 

FAQ’s बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

Q. बसंत पंचमी का दूसरा नाम क्या है?

Ans इस दिन को श्री पंचमी और सरस्वती पूजा के नाम से भी जानते है.

Q. बसंत क्यों मनाया जाता है?

Ans यह त्योहार वसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है.

Q. देवी सरस्वती को कौन सा रंग पसंद है?

Ans देवी सरस्वती को पीला रंग पसंद है.

Leave a Comment