Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

EPDS Haryana Ration Card पोर्टल पर राशन कार्ड विवरण 2024 चेक कैसे करें

Haryana राज्य के वह नागरिक जो कि आर्थिक रूप से कमजोर है ,उनके लिए सरकार ने Ration Card की सुविधा उपलब्ध करवाई है। Ration Card से राज्य के निम्न एवं कमजोर वर्ग के लोगो को चावल, दाल, चीनी, केरोसिन आदि रियायती दरों पर मुहैया करवाई जाती है। हरियाणा के खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा लांच किए गए Official portal “Epds” पर Ration Card से जुड़ी सभी सुविधाओ का online उपयोग किया जा सकता है। अब यह Haryana Epds पोर्टल क्या है और इसका नागरिक कैसे उपयोग कर सकते है? इन सभी विषयों के बारे में हम आपको जानकारी देंगे। तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Epds Haryana Ration Card के बारे में समझाएंगे। Epds Haryana Ration Card के अतिरिक्त epds haryana rc details,epds haryana ration card list , ईपीडीएस हरियाणा राशन कार्ड कैसे देखें जैसे विषयों के बारे में भी आपको विस्तारपूर्ण जानकारी देंगे। तो आइए जानते है इस बारे में …

Also Read: हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Epds Haryana Rc Details

प्रत्येक राज्य के नागरिक के लिए Ration Card बेहद उपयोगी सरकारी दस्तावेज है। ईपीडीएस हरियाणा तीन प्रकार की RC जारी करता है। 1. APL जो कि गरीबी रेखा से ऊपर होते है । 2. BPL जो कि गरीबी  रेखा से नीचे आते है और 3. AAY अंत्योदय अन्न योजना जो कि सबसे गरीब लोगों को जारी किए जाते हैं। हरियाणा में करीब 4569249 राशन कार्ड बने है और 18492262 कुल लाभार्थी है। अब हरियाणा खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 9662 Ration Card दुकानें जनहित में चलाई गई है। विभाग द्वारा Haryana EPDS Ration Card List को online जारी कर दिया गया है । जिससे अब राज्य का कोई भी नागरिक घर बैठे ही online process के माध्यम से हरियाणा राशन कार्ड सूची को चैक कर सकते है।

इसके साथ ही आपको बता दे कि राज्य सरकार द्वारा Epds Haryana का एक पोर्टल जारी किया है । इस पोर्टल पर Epds Haryana Rc Details से जुड़ी जानकारियां भी online प्राप्त कर सकते है। Epds Haryana Rc Details की process को पूर्ण विस्तार से जानने के लिए हम आपको एक आसान सी प्रक्रिया बताएंगे, जिसे follow करके आप अपने mobile या laptop की सहायता से घर बैठे ही  Haryana RC Details के बारे में जान सकते है ।तो आइए आपको बताते है इस प्रोसेस के बारे में।

ये भी पढ़े: डिजिटल राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें @nfsa.gov.in

Article Name ईपीडीएस हरियाणा राशन कार्ड कैसे देखें 
राज्यहरियाणा 
विभागDepartment of food and supplies government of haryana 
वर्ष2024
कुल लाभार्थी 18492262
कुल राशन कार्ड 4569249
प्रक्रियाOnline 
आधिकारिक वेबसाइट http://hr.epds.nic.in/HRY/epds?lang=hi# 
लाभार्थीहरियाणा के सभी नागरिक

Epds Haryana Ration Card List

अगर आप हरियाणा राज्य के निवासी है तो आपका यह जानना जरूरी है कि Ration Card के लिए आप किस तरह online आवेदन कर सकते है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Epds Haryana की पोर्टल पर जाकर अपना नया राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है लेकिन नया राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरूरी पात्रता होती है अगर आप उसकी पात्रता को पूरी करते हैं तभी आपका राशन कार्ड बन पाएगा। इसके अतिरिक्त आप इस portal के तहत Epds Haryana Ration Card List भी check कर सकते है।

जी हां अब इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। बिना परेशानी के हरियाणा के नागरिक अब अपने mobile या laptop के माध्यम से ईपीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है ।तो आइए आपको बताए इस process के बारे में…

ईपीडीएस हरियाणा राशन कार्ड कैसे देखें 

अब इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि ईपीडीएस हरियाणा राशन कार्ड कैसे देखें । तो ईपीडीएस हरियाणा राशन कार्ड देखने के लिए हम आपको यहां स्टेप by स्टेप process के बारे में समझाएंगे। जिससे आप आसानी से घर बैठे ही ईपीडीएस हरियाणा राशन कार्ड  देख सकते है।  तो चलिए शुरू करते है।

  • ईपीडीएस हरियाणा राशन कार्ड देखने के लिए आप सबसे पहले खाद्य आपूर्ति के epds portal पर जाए ।इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर क्लिक करें।
  • इस link पर क्लिक करते ही आपके सामने EPDS Portal Haryana Website का Home पेज open होगा।  
  • अब यहाँ आपको left side में Reports का Option दिखाई देगा। आपको ये ऑप्शन Select करना है। 
  • अब इसके नीचे आपको सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देगी।
  • अपने जिले का चुनाव करें।
EPDS Haryana Ration Card

अपने ब्लॉक गांव का चुनाव करें तब आपको सेलेक्ट जानकारी के आधार पर Epds Haryana Ration Card List 2024 की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
Haryana Ration Card List 2024Haryana Ration Card Download 2024
Haryana Ration card 2024Haryana BPL Ration Card Download 2024

FAQ’s EPDS Haryana Ration Card 2024

Q. हरियाणा राशन में नाम कैसे देखें?

Ans Ration Card में नाम देखने नाम चेक करने व स्टैटस जैसी जानकारी हेतु epds हरियाणा फूड विभाग के portal पर देखा जा सकता हैं।

Q. हरियाणा राशन कार्ड पीडीएफ़ डाउनलोड कैसे करें

Ans: यदि आप हरियाणा राशन कार्ड की PDF format डाउनलोड करना चाहते हैं तो haryanafood.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

Q. ईपीडीएस राशन कार्ड हरियाणा से जुडी कोई समस्या की जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Ans. Epds Ration Card Haryana से जुडी कोई समस्या य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके हेल्पलाइन नंबर 1967, 1800-180-2087 पर contect कर सकते हैं।

Q. हरियाणा में अपने राशन कार्ड के विवरण कैसे देख सकते है?

Ans. Haryana Ration Card List को आप हरियाणा फूड पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको इसकी official website  पर जाना होगा haryanafood.gov.in/pds/ आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके यहां आपको राशन कार्ड के option को select करना होगा और फिर आप जो जानकारी प्राप्त करना है यहां से प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment