इस बार 25 मार्च 2024 को धुलंडी का त्यौहार मनाया जाएगा . तो सबसे पहले हम आप सभी को धुलंडी की हार्दिक शुभकामनाएं देते है . धुलेंडी के इस खास मौके पर लोग रंग के साथ साथ प्रेम और खुशियां भी बांटते है. पूरे देश में होली ही एक ऐसा त्यौहार है जहा लोग अपने सभी गिले शिक्वो को भूलकर जमकर होली और धुलंडी मनाते है. अगर आप भी धुलंडी में इस पावन पर्व पर अपने सभी प्रियजनों और संबंधियों को शुभकामनाओं भरे संदेश भेजकर उन्हे बधाईयां देना चाहते है, तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इन धुलंडी मैसेज का उपयोग कर धुलंडी की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते है.
Happy Holi Dhulandi 2024
धुलंडी के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर गुलाल लगाते है. और साथ ही गुजिया और पकवान भी बनाते है. तो आइए इस धुलंडी पर आप अपने खास को Happy holi dhulandi 2024 संदेश भेजे .
खुशियों से भरा आपका हो संसार,
जिंदगी में हमेशा रहे प्यार और बहार,
आपके संसार में हो रंगों की भरमार,
मुबारक हो आपको धुलंडी का त्योहार
रंगों के त्यौहार पर दिल को छूने वाली होली शायरी शेयर करें |
प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने ना कोई जात ना बोली
सबको हो मुबारक यह हैप्पी होली
गुलाबी और लाल, पीला और हरा…
प्रत्येक रंग आपके जीवन को सर्वोत्तम
खुशियों और स्वास्थ्य से रोशन करे…
आपको Happy Holi Dhulandi 2024
होली के इस खुबसूरत रंगों भरे त्यौहार की तरह
आप के जीवन में भी खुशियां हो और आपका सारा जीवन रंगीन हो….
ईश्वर आप एवम् आपके परिवार को सुख समृद्धि, सफलता, अच्छे स्वास्थ्य के रंग से हमेशा सराबोर रखे….
इसी आशा के साथ आप और आपके परिवार को मेरी तरफ से ढेर सारे रंगों भरी धुलंडी की शुभकामनाएँ.
ये रंगों का त्योहार आया है,
साथ अपनी खुशियाँ लेकर आया है,
हमें पहले कोई रंग न दे तुम्हें,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले रंगो का त्योहार है…
“हैप्पी धुलंडी”
धुलंडी की हार्दिक शुभकामनाएं
हर कोई अपने प्रियजन को सबसे पहले और एक अलग अंदाज में धुलंडी की शुभकामनाएं देना चाहता है. तो खास आपके लिए धुलंडी की शुभकामनाओ भरे संदेश लेकर आए है. इन्हे देखे ..
मथुरा की खुशबू गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद और कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको धुलंडी
वसंत ऋतु की बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको धुलंडी का त्यौहार
हैप्पी धुलंडीका त्यौहार
हैप्पी धुलंडी
खुशियों से ना हो कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
धुलंडी की शुभकामनाएं
वो पानी की बौछार,
वो गुलाल की फुहार,
वो गलियों में घूमना,
वो दोस्तों की धूम,
ओ यारा होली इस कमिंग सून.
हैप्पी होली इन एडवांस
जीवन में हो रंगो की बहार
चमकता रहे आपका संसार
ईश्वर से यही कामना है इस बार
मुबारक हो आपको धुलंडी का त्योहार
आपके जीवन में हो रंगों की भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है मेरी ईश्वर से इस बार
धुलंडी मुबारक हो आपको दिल से हर बार
राधा के संग कान्हा ने खेली होली
हम भी लेकर निकले अपनी टोली
बगल में पिचकारी हाथ में गुलाल
प्यार के रंग से कर देंगे लालो लाल
धुलंडी की शुभकामनाएं
Holi Dhulandi Wishes in Hindi
आपकी जिंदगी रंगों के उत्सव में और भी ज्यादा उमंग और उत्साह से भर जाए . तो लीजिए प्रस्तुत है आपके सामने Holi Dhulandi Wishes in Hindi…
रास रचाये गोकुल में कन्हैया
होली में बन जाए रंग रसिया
सजाए रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियां रंग लिए कान्हा की राह निहारें
होली की शुभकामनाएं
न रहे आपकी कोई ख्वाहिश अधूरी
खुशियों से कभी न हो आपकी दूरी
रंग बिरंगी होली लाए जीवन में बहार
रंगीन हो जाए आपकी दुनिया पूरी
शुभदायक गुलाबी रंग
सुखदायक नारंगी रंग
चमका हुआ चांदी का रंग
परमानंद पीला रंग
हमेशा के लिए हरा रंग
आपके जीवन को खुशहाल बनाए रखें
रूठे यार को मनाना है
इस बार गिले शिकवे मिटाना है
तो आ गया होली का त्योहार
आओ गले मिलकर करें नई शुरुआत
नेचर का हर रंग आप पे बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको मिल के सारे इतना,
कि आप वो रंग उतारने को तरसे.
होली आई सतरंगी रंगों की बौछार लाई,
ढेर सारी मिठाई और मीठा-मीठा प्यार लाई,
आपकी जिंदगी हो प्यार और खुशियों से भरी,
जिसमें समाए सातों रंग यही शुभकामना है हमारी.
मथुरा की खुशबू
गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध
बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको धुलंडी का त्यौहार
हाथों में रंग लिए, दिल में उमंग लिए,
मन में खुशियां लिए, अपनों को संग लिए
रंगों का खुमार लिए, चलो रंगों का त्योहार मनाएं
FAQ’s धुलंडी की हार्दिक शुभकामनाएं
Q. धुलंडी कब है?
Ans धुलंडी 25 मार्च 2024 सोमवार को है.
Q. होली के दिन किसकी पूजा की जाती है?
Ans Holi के दिन खास तौर पर राधा कृष्ण की विशेष रूप से पूजा की जाती है.
Q. होली कब मनाई जाती है?
Ans होली हर साल फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका दहन मनाई जाती है.