Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दाऊद इब्राहिम कौन हैं? : जीवन परिचय, उम्र, अंडरवर्ल्ड डॉन, अपराध | Dawood Ibrahim Biography in Hindi

Dawood Ibrahim Biography in Hindi:- दाऊद इब्राहिम हिंदुस्तान ही नहीं ,बल्कि पूरे विश्व में तस्करी और आतंकवाद का बहुत बड़ा नाम है. दाऊद को पकड़ने के लिए इंटरपोल द्वारा 2.5 करोड़ अमरीकी डॉलर का इनाम घोषित किया गया है. बता दे कि दाऊद इब्राहिम मूल रूप से भारत में महाराष्ट्र के खेड़ में एक कौंकड़ी मुस्लिम परिवार से है. हाल ही में दाऊद को लेकर एक सनसनी रिपोर्ट का खुलासा हुआ है .जिसके बारे में जानने के बाद आप के भी होश उड़ जाएंगे. बताया जा रहा है कि दाऊद इब्राहीम को किसी ने जहर देकर मारने की कोशिश की है. जिसके चलते वह पाकिस्तान के कराची Hospital में admit है.

गौरतलब है कि अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहिम की तस्वीरें खासी चर्चा का विषय बन रही है . वैसे अधिकांश लोग Dawood Ibrahim के बारे में अच्छे से नही जानते है. तो खास उन लोगो के लिए हम इस Article के जरिए Dawood Ibrahim Biography In Hindi में प्रस्तुत करने जा रहे है , जिसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े यहाँ आप जानेंगे दाऊद इब्राहिम कौन हैं, जीवन परिचय, (Dawood Ibrahim Biography) उम्र, (Age) अंडरवर्ल्ड डॉन, परिवार, गर्ल फ्रैंड के बारे में सब जाने।

दाऊद इब्राहिम कौन है? | Dawood Ibrahim Koun Hai

जैसा की आप सभी जानते ही है कि सन 1993 के मुंबई बम धमाकों में 250 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया और हजारों लोग घायल हो गए थे. इन सब के पीछे केवल एक ही शक्स था, और वह है भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम. अब आप सभी यह जरूर जानना चाहते होंगे कि आखिर दाऊद इब्राहिम कौन है? तो आपको बता दे कि जब दाऊद इब्राहिम मुंबई में रहता था तो वह गुंडागर्दी के साथ साथ तस्करी भी करता था .

इसके साथ ही साथ नशीले पदार्थों का सेवन भी करता था. इसके कुछ समय बाद उसमे आतंकवाद की दुनिया में कदम रखा और एक दिन वह मुंबई में Don बनकर खड़ा हो गया. दाऊद इब्राहिम के राज में सारी आतंकवादी गतिविधियां बहुत ही ज्यादा active हो गई , जिसके चलते दाऊद इब्राहिम नाम सुर्खियों में आ गया . मुंबई में होने वाली सभी आतंकवादी गतिविधियो की List में दाऊद का नाम आने लगा , जिसके कारण उसे मुंबई छोड़कर दूसरे देश में भागना पड़ा . और आज भी यह कोई नहीं जानता कि वह किस देश में रह रहा है.

Dawood Ibrahim Biography

मशहूर डॉन दाऊद इब्राहिम | Dawood Ibrahim Biography in Hindi

मशहूर डॉन दाऊद इब्राहिम सन 1955 में, मुंबई पुलिस जवान के घर पैदा हुआ दाऊद बचपन से ही चोरी, डकैती में शामिल हो गया था. उसी दौरान पठान बासु दादा के गैंग ने उसके बड़े भाई की गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। इसके बाद वह पठान के पीछे पड़ गया और हाज़ी मस्‍तान की गैंग में शामिल हो गया। वही साल 1974 में केवल 19 साल की उम्र में वह मुंबई के मशहूर डॉन हाजी मस्तान का साथी बन गया. बताया जाता है कि पुलिस के कहने पर उसने हाजी मस्तान के गिरोह से टक्कर लेने में बड़ी भूमिका निभाई थी . 

डॉन दाऊद इब्राहिम का जीवन परिचय | Dawood Ibrahim Age

वही अगर बात करे डॉन दाऊद इब्राहिम का जीवन परिचय के बारे में , तो बता दे कि Dawood Ibrahim Age 67 years है. साल 1955 में महाराष्ट्र के रत्नागिरी पैदा हुआ दाऊद इब्राहिम बचपन ने बचपन से ही पढ़ाई छोड़ दी थी, क्योंकि वह एक शाही जिंदगी जीना चाहता था. जिसके चलते वह वह चोरी, डकैती और उसके बाद फिर तस्करी करने लगा. उसके पिता शेख इब्राहिम अली कासकर मुंबई पुलिस में हवलदार थे. उसकी यही हरकतें देखकर उसके पिता ने उसे घर से निकाल दिया था, जिसके बाद वह करीम लाला के गैंग में शामिल हो गया था. साल 1980 में उस वक्त मुंबई में करीम लाला और हाजी मस्तान के गैंग का राज था, लेकिन दाऊद ने इन दोनों गैंगस्टर्स को पीछे छोड़ कर जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया.

आपको बता दे कि 70 के दशक में दाऊद का नाम मुंबई के अंडरवर्ल्ड में बहुत तेजी से उभरने लगा था.  इसके साथ ही वह 90 के दशक में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट का मास्टर माइंड भी था. धमाकों को अंजाम देने के बाद वह भारत छोड़कर दुबई भाग गया . उसके बाद वह पाकिस्तान में रहने लगा. अब खबरों की माने तो वो अब अपने परिवार के साथ पाकिस्तान में ही रहता है. उसके खिलाफ भारत में आतंकी हमला, मर्डर, सुपारी हत्या, अपहरण,संगठित अपराध, ड्रग्स, हथियारों की तस्करी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. साल 2003 में उसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया था. वही साल 2011 में FBI और फोर्ब्स की एक लिस्ट में उसे दुनिया का तीसरा मोस्ट वांटेड भगोड़ा अपराधी बताया गया था. 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कौन है

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर सामने आने से हड़कंप मच गया है. जिसके चलते उसे कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया में उसे जहर दिए जाने की आशंकाएं जताई गई हैं। हालांकि, अभी तक इसकी कोई वैध पुष्टि नहीं हो पाई है। इसके साथ ही उसे सख्त Security में रखा गया है, जहां केवल उसके परिवार वालो को ही जाने की इजाजत है. वही इस बीच दाऊद की खबर के बाद पूरे पाकिस्तान में internet बंद करने की भी खबर सामने आई है.  बताया जा रहा है कि दाऊद की खबर को छिपाने के लिए शायद ये कदम उठाया गया है.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का परिवार 

वही अगर बात करे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का परिवार के बारे में तो आपको बता दे कि दाऊद ने दो शादियां कर रखी हैं. उसकी पहली शादी महजबीन से हुई है. दाऊद की दूसरी पत्नी पाकिस्तानी पठान है। लेकिन उसके बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं है. दाऊद और उसकी पत्नी मेहजबीन के चार बच्चे हुए हैं. इनमें तीन बेटियां महरुख इब्राहिम, माहरीन इब्राहिम, मारिया इब्राहिम हैं. एक बेटा मोइन इब्राहिम नवाज है. दाऊद की बड़ी बेटी महरुख इब्राहिम का निकाह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से साल 2014 में हुआ था.

दाऊद की दूसरी बेटी माहरीन का निकाह भी पाकिस्तान मूल के ही अमेरिकी बिजनेसमैन अयूब से हुआ था. सबसे छोटी बेटी मारिया का साल 1998 में निधन हो गया था. बेटे ने सोनिया नाम की लड़की से निकाह कर लिया था. दाऊद के भाई सबीर इब्राहिम कासकर की 1983-84 में गैंगवॉर में मौत हो गई थी। दाऊद इब्राहीम के कुल पांच भाई-बहन हैं. इनमें हसीना पारकर, सईदा पारकर, फरजाना तुंगेकर और मुमताज शेख शामिल हैं.

Dawood Ibrahim Biography in Hindi

नाम दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim Biography)
पूरा नाम दाऊद इब्राहिम कासकर
जन्म दिनांक 26 दिसंबर 1955
उम्र (Age) 68 वर्ष
पिता का नाम इब्राहिम कासकर
बेटी महरुख इब्राहिम, माहरीन इब्राहिम, मारिया इब्राहिम
बेटा मोइन इब्राहिम नवाज
कहाँ रहता है पता नहीं

दाऊद इब्राहिम कहाँ है | Dawood Ibrahim Kaha Hai

खेर यह तो सभी जानना चाहते हैं कि दाऊद इब्राहिम कहाँ है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की अटकलों के बीच मुंबई पुलिस इसकी पुष्टि करने का प्रयास कर रही है। इससे पहले दाऊद की बहन हसीना पार्कर के बेटे ने एनआईए को बताया था कि दाऊद दूसरी बार शादी करने के बाद कराची में रह रहा है. हालाकि इस बात की पुष्टि अभी नही हो पाई है. वैसे आप सभी यह जानते ही है कि दाऊद शुरू से एक अय्याश किस्म का आदमी रहा है. Bollywood की एक हीरोइन के साथ इनकी खासी दोस्ती भी रही है. पाकिस्तान आर्मी और आईएसआई उसको और उसके परिवार को पूरी सुरक्षा दे रही है. लेकिन दाऊद के पाकिस्तान में होने के बाद भी कभी पाकिस्तान यह नहीं बोलेगा क‍ि दाऊद उसके देश में है.

दाऊद इब्राहिम को क्या हुआ | क्या दाऊद इब्राहिम मारा गया

1993 मुंबई में बम धमाके कराने का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम को क्या हुआ , इसके बारे में सभी पाठक जरूर जानना चाहते है. दरअसल दाऊद इब्राहिम को लेकर एक बड़ी खबर का खुलासा हुआ है, बताया जा रहा है कि दाऊद को जहर देने की आशंका जताई जा रही है. वही रिपोर्ट्स के अनुसार दाऊद का पाकिस्तान में कराची स्थित एक अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उसकी हालत बहुत गंभीर बनी हुई हैं. वहीं अन्य सूत्रो के अनुसार दाउद के मौत की खबर भी फैलाई जा रही है. दूसरी ओर कराची में 17 दिसंबर रात से इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी. दावा किया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर को देखते हुए इंटरनेट सेवा पर बैन लगाया गया है.

दाऊद इब्राहिम डॉन कैसे बना | Dawood Ibrahim Don Kaise Bana

अब आपको बताते है कि महाराष्ट्र के रत्नागिरी में रहने वाला एक छोटा सा बच्चा दाऊद इब्राहिम डॉन कैसे बना. बता दे कि दाऊद का पूरा नाम दाऊद इब्राहिम कासकर है. दाऊद इब्राहिम का जन्म 26 दिसंबर 1955 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के एक गांव में कोंकणी मुस्लिम परिवार में हुआ था. दाऊद का पिता इब्राहिम कासकर मुंबई पुलिस में हेड कॉन्सटेबल था. दाऊद का बचपना मुंबई के डोंगरी इलाके में गुजरा ,यह इलाका सेंट्रल मुंबई का मुस्लिम इलाका है और बाद में यही इलाका दाऊद  इब्राहिम की गैरकानूनी गतिविधियों का Centre बना. वही इब्राहिम दाऊद ने बहुत छोटी उम्र में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी, इसके साथ ही वह धीरे धीरे गुंडागर्दी के मैदान में उतरने लगा था.जब पिता तक यह बात पहुंची तो उन्होंने दाऊद को घर से निकाल दिया.

फिर दाऊद उस वक्त मुंबई के कुख्यात गैंगस्टर करीम लाला की गैंग में शामिल हो गया. यहां से वह हाजी मस्तान की गैंग में गया. फिर दाऊद और हाजी मस्तान के बीच झगड़ा हो गया. दाऊद ने हाजी को टक्कर देने की सोची और उसके सामने अपनी एक नई गैंग को खड़ा कर लिया. इसके बाद वह इन दोनो को पीछे छोड़कर काफी आगे बढ़ गए .1970 में दाऊद ने अपने भाई शाबिर इब्राहिम कासकर के साथ मिलकर “डी” कंपनी बनाई . अब यही डी कंपनी अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी, हथियारों की तस्करी जैसे काम कर रही है. वही इसके बाद दाऊद ने महजबीन शेख उर्फ जुबीना जरीन से निकाह किया , इस शादी से उसके तीन बच्चे हैं.

International Don Dawood Ibrahim

अब दाऊद के पास इतना पैसा हो गया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में भी इन्वेस्ट करने लगा. वह दूसरे के नाम से फिल्मों में पैसा लगाने लगा. तभी दाऊद का नाम 1993 ब्लास्ट में नाम आया. इस ब्लास्ट में करीब 250 लोग मारे गए थे. 1993 की घटना के बाद दाऊद भारत सरकार ने दाऊद को मोस्ट वांटेड अपराधी का ऐलान कर दिया. 2003 में भारत ने अमेरिका की मदद से दाऊद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करार दिया. यह भी दावा किया जाता है कि 26/11 के हमलों में भी दाऊद का हाथ है. वही पिछले कई सालों से दाऊद पाकिस्तान में है, लेकिन इस बात की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कहानी | Dawood Ibrahim Story in Hindi

तो आइए अब आपको अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कहानी के बारे में बताएं . दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड में सन 1984 में आया था. इससे पहले वो डोंगरी इलाके में चोरी, डकैती, लूटपाट आदि कुकृत्य करता था. उसी दौरान पठान बासु दादा के गैंग ने उसके बड़े भाई की गोली मारकर हत्‍या कर दी. इसके बाद वह पठान के पीछे पड़ गया और हाज़ी मस्‍तान की गैंग में शामिल हो गया. 1985 में मुंबई में हाज़ी मस्‍तान के बाद दाऊद का कारोबार बढ़ा और उसने हथियारों को विदेशों से खरीदने का काम शुरू किया. साल 2008 में दाऊद इब्राहिम को भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किया गया.

वही दाऊद इब्राहिम पाकिस्‍तान सेंट्रल बैंक द्वारा दिए गए डॉलर में लोन को नहीं चुका पाया था, जिसके कारण बैंक ने उसका नाम डिफॉल्‍टर की लिस्‍ट में डाल दिया. दाऊद 26/11 के मुंबई धमाकों को अंजाम देने के बाद परिवार समेत भारत छोड़कर दुबई भाग गया था.  दुबई के बाद दाऊद पाकिस्तान पहुंचा था और वहां कराची, इस्लामाबाद समेत  कई अन्य 9 जगहों पर उसके ठिकाने हैं.

डॉन दाऊद इब्राहिम के अपराध

अधिकांश लोग यह नहीं जानते कि डॉन दाऊद इब्राहिम के अपराध क्या क्या रहे है. तो आपको बता दे कि अपराध की दुनिया के बेताज बादशाह डॉन दाऊद इब्राहिम ने बचपन से ही गुंडागर्दी में अपने कदम जमा लिए . दाऊद इब्राहिम का नाम 1980 के दशक में मुंबई अपराध जगत में बहुत तेजी से उभरा था, वही दाऊद इब्राहिम की पहुंच फिल्म जगत से लेकर शेयर मार्केट तक पहुंच गई थी. वही CBI अधिकारियों के अनुसार दाऊद इब्राहिम 1980 के दशक में मुंबई में फिरौती, धोखाधड़ी, लूट के अपराधों में भी शामिल रहे हैं. 

वही अगर बात करे दाऊद इब्राहिम की अपराधिक कृत्यों की तो वह शुरुआती दिनों में वो मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला के गैंग औरहाजी मस्तान गैंग के लिए काम करता था. लेकिन कुछ दिन बाद ही दाऊद हाजी मस्तान गैंग से विवादो के चलते अलग हो गया था. 

दशक 1980 में दाऊद ने अपने लिए संगठित आपराधिक संस्‍था बनाई, जिसे ‘डी कंपनी’ के नाम से जाना जाता है.दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी कंपनी ‘डी कंपनी’ जबरन उगाही, सुपारी किलिंग, हथियार तस्करी, ड्रग तस्करी, रियल एस्टेट और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के काम करती थी.

इसके अलावा दाऊद इब्राहिम का सबसे बड़ा धंधा क्रिकेट में सट्टेबाजी और मैच फिक्स कराना था. 1985 में दाऊद को दुबई में हुए क्रिकेट मैंचों के दौरा स्टेडियम बैठे देखा गया था.

दाऊद इब्राहिम इसके अलावा बॉलीवुड में भी एक्टिव रहा था।दूसरे के नाम से फिल्मों में पैसा लगाना उसका शौक था . हिंदी फिल्म ‘चोरी-चोरी छुपके-छुपके’ डी कंपनी के पैसे से ही बनी थी.

Dawood Ibrahim Biography

अपराधों के बढ़ने के बाद दाऊद के पीछे CBI पड़ गई थी, जिसके कारण उसे भारत छोड़कर भागना पड़ा. कहा जाता है कि समद खान की हत्या के लिए मुंबई पुलिस के पीछे पड़ने के बाद वह 1986 में भारत से दुबई भाग गया.

1993 के बॉम्बे बम धमाकों का मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम को सुप्रीम कोर्ट ने दाऊद इब्राहिम और उनके भाई अनीस इब्राहिम को साजिशकर्ता माना है. इस हमले 250 मासूम लोगों को मौत के  घाट उतारा गया. वही 700 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे. इसी मामले में bollywood actor संजय दत्त को धमाकों के दौरान अपने पास हथियार रखने के जुर्म सुप्रीम कोर्ट ने 5 साल की कैद की सजा सुनाई थी. दाऊद मुंबई धमाकों से पहले भारत छोड़ चुका था. भारत सरकार का कहना है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है। हालांकि पाकिस्तान उसके होने से मना करता रहा है. वही अमेरिकी सरकार ने भी दाऊद को विश्वस्तरीय आतंकवादियों के समर्थकों की लिस्ट में रखा है. 

बताया जाता है कि दाऊद के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा से घनिष्ठ संबंध हैं. वही आतंकवादी संगठन अल कायदा के ओसामा बिन लादेन और अयमान अल-जवाहिरी के साथ संबंध रखने, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले और IPL स्पॉट फिक्सिंग घोटाले समेत कई अन्य मामले का आरोपी है.भारत ने इन्ही अपराधिक मामलों के चलते दाऊद पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम भी रखा है.

FAQ’ Dawood Ibrahim Biography in Hindi

Q. दाऊद इब्राहिम कहाँ है?

Ans एक मीडिया report के अनुसार दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है . लेकिन पाकिस्तान उसके होने से बिलकुल नकारता है.

Q. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पत्नी कौन है?

Ans दाऊद ने दो शादियां कर रखी हैं. उसकी पहली शादी महजबीन से हुई है. दाऊद की दूसरी पत्नी पाकिस्तानी पठान है.

Q. दाऊद को किसने जहर दिया है?

Ans अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को न तो किसी ने जहर दिया है और न ही उसकी मौत हुई है.

Q. Dawood Ibrahim Age क्या है?

Ans Dawood Ibrahim Age 2023 में 67 years की हो चुकी है।

Leave a Comment