Bihar सरकार द्वारा राज्य के विकलांग नागरिकों के लिए एक विशेष पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया है. इस योजना के तहत विकलांग नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. अगर आपने भी Bihar Viklang Pension Yojana के लिए आवेदन किया है और आप अपना नाम बिहार विकलांग पेंशन लिस्ट में देखना चाहते हैं, तो अब आप आसानी से घर बेठे ही Online Process के माध्यम से अपना नाम देख सकते है. अगर आप Bihar Divyang Pension List में अपना नाम check करना चाहते हैं, तो इस Article के जरिए हम आपको Bihar Disabled Pension List में नाम check करने की पूरी process विस्तार से बताने जा रहे है. इस बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…
बिहार लघु उद्यमी योजना में युवाओं को 2 लाख लोन
विकलांग पेंशन लाभार्थी पात्रता
अगर आप बिहार विकलांग पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो इसके लिए आप विकलांग पेंशन लाभार्थी पात्रता के बारे में भी जान लीजिए.
- विकलांग पेंशन का लाभ लेने के लिए आवेदकों को बिहार का निवासी होना चाहिए.
- विकलांग व्यक्ति की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक के पास एक bank account होना बहुत आवश्यक है, जो कि आधार कार्ड से Link हों.
- बिहार विकलांग पेंशन लाभार्थी के लिए न्यूनतम 40% विकलांगता वाला व्यक्ति ही पात्र होगा.
- आवेदक पहले से किसी अन्य पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहें है ,तो वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.
- इस योजना के लिए आवेदक की आय 48000 से कम होनी चाहिए.
Article name | बिहार विकलांग पेंशन लिस्ट |
विभाग | बिहार |
लाभार्थी | बिहार के सभी दिव्यांग नागरिक |
उद्देश्य | दिव्यांग नागरिकों को पेंशन प्रदान करना |
वर्ष | 2024 |
अधिकारिक वेबसाइट | https://elabharthi.bih.nic.in/ |
प्रक्रिया | Online |
लाभ | बिहार में विकलांग पेंशन योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 500 रुपये हर महीने दिए जाते हैं |
बिहार विकलांग पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें
अब हम आपको बिहार विकलांग पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें की पूरी Process के बारे में जानकारी प्रस्तुत करेंगे . इस process को आप step by Step follow करके बिहार विकलांग पेंशन स्टेटस चैक कर सकते है.
- बिहार विकलांग पेंशन स्टेटस चैक करने के लिए आप सबसे पहले इसकी Official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे.
- दिए गए Link पर Click करते ही आपके सामने इस website का Home Page Open होगा.
- इस home Page पर आपको “Beneficiary Status” का link दिखाई देगा, आप इस पर click करे.
- यहां आप “Track Application Status” option पर click करे.
- इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा.
- इस पर आप अपना Beneficiary ID व आवेदन को दर्ज करे. यहां दिए गए search button पर Click करे.
- अब आपके सामने आपका आवेदन स्टेटस देगा .
- तो इस तरह आप आसानी से बिहार विकलांग पेंशन स्टेटस चैक कर सकते है.
बिहार विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे देखें
अगर आपने बिहार विकलांग पेंशन योजना के लिए आवेदन कर दिया है, तो आप बिहार विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे देखें के बारे में भी जान लीजिए. तो यहां हम आपको इसकी पूरी Process बताने जा रहे है. इसे आप step by Step Follow करके बिहार विकलांग पेंशन लिस्ट चैक कर सकते है.
- बिहार विकलांग पेंशन लिस्ट देखने के लिए आप सबसे पहले इसकी Official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे.
- दिए गए Link पर click करते ही आपके सामने इस website का home Page Open होगा.
- यंहा आपको Entry Reports सेक्शन में physically Verified Beneficiary List पर क्लिक करें।
- अपने राज्य का चुनाव करें।
- यहां अगले पेज पर Sub-District/Municipality की List में अपने जिले/म्युनिसिपल्टी को select करके अगले पेज में ग्राम पंचायत/वार्ड को select करे.
- तो इस तरह आप आसानी से बिहार विकलांग पेंशन लिस्ट को check कर सकते है.
FAQ’s Bihar Viklang Pension List 2024
Q. बिहार विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे देखें ?
Ans बिहार विकलांग पेंशन लिस्ट देखने के लिए आप official Website https://serviceonline.bihar.gov.in/officials पर visit करे.
Q. बिहार विकलांग पेंशन योजना की अधिकारिक वेबसाइट बताएं?
Ans बिहार विकलांग पेंशन योजना की अधिकारिक वेबसाइट
https://serviceonline.bihar.gov.in/officials है.
Q. बिहार विकलांग पेंशन योजना के तहत लाभार्थी को कितनी राशि मिलती है?
Ans बिहार विकलांग पेंशन योजना के तहत लाभार्थी को 500 रूपये मिलते है.