WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ई लाभार्थी पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें : Bihar E-Labharthi Pension List 2024

सरकार द्वारा बुजुर्गो, निराश्रित महिलाओं, विकलांग जन के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. इस योजना का एक ही उद्देश्य है और वह ये कि राज्य में रहने वाले सभी विशेष निशक्त जन को आर्थिक सहायता प्रदान करना . अगर आप भी पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है , तो इसके लिए आप इस योजना की official Website ई लाभार्थी पर जाकर आसानी से घर बेठे ही आवेदन कर सकते हैं. अगर आपने आवेदन कर दिया है, तो आप सरकार द्वारा जारी ई-लाभार्थी पेंशन लिस्ट में अपना नाम check कर सकते हैं.

अगर आपका नाम इस List में है तो ही आप इस् योजना का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन अधिकांश लोगो को ई लाभार्थी पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें के बारे में नही पता है. तो इस Article के जरिए हम आपको E Labharthi Pension List check करने की पूरी Process बताने जा रहे है. तो आइए जाने इस बारे में …

 ई लाभार्थी पोर्टल पर KYC कैसे करें

E-Labharthi Pension List 2024 

बिहार राज्य में वृद्ध लोगो की मदद के लिए सरकार द्वारा हर महीने आर्थिक धनराशि मुहैया करवाई  जाती है. जिससे ये वृद्ध जन सशक्त होने के साथ साथ आत्मनिर्भर भी बनते है. आपको बता दे कि पेंशन योजना योजना को केंद्र व राज्य सरकार के अंतर्गत संचालित किया जाता है. eLabharthi Bihar  वेबसाइट पर elabharthi.bih.nic.in इच्छुक लाभार्थी पेंशन जैसी योजनाओ के लिए भी online Apply कर सकते है. वही आपको इसके साथ ही अगर आप E Labharthi Pension List 2024 भी चेक करना चाहते हैं. तो हम यहां E Labharthi Pension List में अपना नाम चेक करने की पूरी process आपको step by Step बताएंगे . जिसे follow करके आप आसानी से इस योजना सूची में अपना नाम check कर पाएंगे…

Article Name ई-लाभार्थी पेंशन लिस्ट
विभागसमाज कल्याण विभाग 
राज्यबिहार
प्रक्रियाOnline 
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के सभी बुजुर्ग नागरिक
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइट https://elabharthi.bih.nic.in/
Pension राशि 400 रूपये
टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर1800 345 6262

ई लाभार्थी पेंशन 2024

जो भी बिहार निवासी ई लाभार्थी पेंशन 2024 का लाभ उठा रहे है. उन्हें 400 रूपये प्रतिमाह की सहायता राशि के रूप में pension प्रदान की जाती है. यदि लाभार्थी 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं तो उन्हें 500रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है. यह राशि लाभार्थी को तब तक दी जाती है जब तक कि उनकी मृत्यु नहीं हो जाती है .

ई लाभार्थी पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें 

अगर आप  ई लाभार्थी पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको यहां इसकी पूरी process Step by Step बताने जा रहे है. दिए गए step को follow करके आप आसानी से ई लाभार्थी पेंशन स्टेटस चैक कर सकते है.

  • ई लाभार्थी पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले इसकी official Website  पर जाए.
  • दिए गए लिंक पर click करते ही आपके सामने इस website का home Page Open होगा.
  • इस होम पेज पर आप check beneficiary/payment status पर click करे.
  • इस पर click करते ही आपकी Screen पर एक ew Page Open होगा. 
  • इस page पर दी गई सभी जानकारियों को fill कर search option पर Click करें.
E-Labharthi Pension Status
  • Search पर click करते ही आपके सामने pension Status दिखाई देगा.
  • तो इस तरह आप आसानी से घर बेठे ही ई लाभार्थी पेंशन स्टेटस चैक कर सकते है.

ई लाभार्थी पेंशन लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें 

ई लाभार्थी पेंशन लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें की प्रक्रिया भी हम इस Article के जरिए प्रस्तुत करने जा रहे है. जिसका विवरण कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:

  •  ई लाभार्थी पेंशन लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी official Website पर जाना होगा.
  • दिए गए लिंक पर click करते ही आपके सामने इस website का home Page Open होगा.
  • इस होम पेज पर आप  e-Labharthi Link 1 (For Block, District, Department Login) का option दिखाई देगा,  आप इस option पर Click करे.
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक new Page Open होगा.
  • यहां दिए गए option Payment Report पर click करे.
  • अब आगे आप option Beneficiary Status List  पर click करे.
  • अब इस open हुए पेज पर मांगी गई सभी जानकारियां fill करे और आगे search वाले option पर click करे.
  • इसके बाद आपके सामने ई लाभार्थी पेंशन लिस्ट ऑनलाइन लिस्ट open हो जाएगी . यहां से आप अपना नाम check कर सकते है.

FAQ’s ई-लाभार्थी पेंशन लिस्ट 2024

Q. ई लाभार्थी पेंशन लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

Ans ई लाभार्थी पेंशन लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए आप इसकी official Website https://elabharthi.bih.nic.in/ पर visit करे.

Q. ई लाभार्थी पेंशन की अधिकारिक वेबसाइट बताएं?

Ans ई लाभार्थी पेंशन की अधिकारिक वेबसाइट https://elabharthi.bih.nic.in/ है .

Q. ई लाभार्थी पेंशन के तहत बुजुर्गो को कितनी pension मिलती है?

Ans ई लाभार्थी पेंशन के तहत बुजुर्गो को 400 रुपए pension मिलती है.

Leave a Comment