Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति, नेटवर्थ, अन्य व्यवसाय के बारे में जाने | Amitabh Bachchan net worth in Hindi

सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. पिछले 5 दशकों से हिंदी सिनेमा जगत में अमिताभ ने वो मुकाम हासिल किया है, जो शायद ही सीने जगत के किसी  कलाकार ने हासिल किया हो. बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई अमिताभ बच्चन के फैन है. अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन की पत्नी अभिनेत्री और राजनेता जया बच्चन को उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार बनाया गया है.  इन चुनावी हलफनामे में जया ने अपनी और अपने पति की कुल संपत्ति का पूरा विवरण दिया है. आप भी यह जानने के जरूर इच्छुक होंगे कि आखिर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति कितनी है . तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Amitabh Bachchan Net worth के बारे में बताने जा रहे है. तो आइए एक नजर इस पर भी डाले..

Amitabh Bachchan net worth

अमिताभ बच्चन की प्रसिद्ध फ़िल्में 

हिन्दी सिनेमा जगत को अपनी शानदार फिल्मों से नवाजने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कई दशकों से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहे है. अमिताभ बच्चन से 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है. हर फिल्म में उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और अपनी दमदार आवाज से करोड़ो दर्शकों के दिलो पर राज़ किया है. अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर में कई अवार्ड्स जीते हैं, जिनमें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और बारह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं. उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ एक्टर फ़िल्मफेयर अवार्ड का Record है.यही वजह है कि आज भी अमिताभ के चाहने वालो की कमी नहीं है.तो आइए एक नजर डालते है अमिताभ बच्चन की प्रसिद्ध फ़िल्में के बारे में…

बागबानदीवार 
झुंडब्लैक 
चुपके चुपके Don 
मुकंदर का सिकंदरअग्निपथ 
अभिमान पिंक 
शानपा 
मोहब्बतें सरकार
ऊंचाईशोले 
विरुद्धजंजीर
नमक हलालअमर अकबर एंथनी 
नसीबकाला पत्थर
102 नोट आउटआनंद
लावारिसखाकी 
याराना शराबी
शहंशाहकभी कभी 
बदलासत्ते पे सत्ता 
हमआंखे 
मैं आजाद हूं त्रिशूल
कभी खुशी कभी गम सिलसिला
देवनमक हराम 

अमिताभ बच्चन के अन्य व्यवसाय 

हिंदी सिनेमा के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन ने अपनी छाप फिल्मों तक ही नही छोड़ी है , अपितु इसके अलावा भी अमिताभ बच्चन के अन्य व्यवसाय भी है. जिसके बारे में अधिकांश लोग नही जानते है. आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन ने फिल्मों के अतिरिक्त पार्श्वगायक, फ़िल्म निर्माता, टीवी प्रस्तोता और भारतीय संसद के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में 1984 से 1987 तक खासी भूमिका निभाई है. वही अमिताभ टीवी के एक लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति” में मेज़बान की भूमिका निभाई है. इसके साथ ही वह बहुत सारे advertisement भी करते है.

अमिताभ बच्चन कुल संपत्ति कितनी है 

अब हम आपको यह बताते है कि अमिताभ बच्चन कुल संपत्ति कितनी है .सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की सबसे ज्यादा कमाई फिल्मों के माध्यम से ही होती है . इन फिल्मों से वह करोड़ो रूपए कमाते है. इसके साथ ही वह कई सारे Add भी करते है. बताया जाता है कि Amitabh Bachchan net worth करोड़ो में आंकी गई है. हाल ही में अमिताभ ने अपने मुंबई स्थित बंगले प्रतीक्षा को अपनी बेटी श्वेता को गिफ्ट में दिया है. इस घर की कीमत लगभग का 80 करोड़ रुपये से अधिक की है और यह बंगला मुंबई के सबसे महंगे घरों में आता है.

वही प्रतीक्षा बंगले के अलावा अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में जलसा और जनक नाम के दो और भी बंगले है. इन बंगलो की कीमत करोड़ों में आंकी गई है. वही बात करे अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ के बारे में तो बच्चन सबसे ज्यादा अमीर लोगों की श्रेणी में शामिल है. आपको बता दे कि अमिताभ के पास कुल 3390 करोड़ रुपये की संंपति है.  अमिताभ हर महीने 5 करोड़ की कमाई करते हैं, वहीं उनकी सैलरी लगभग 60 करोड़ के आस-पास है. 

FAQ’s अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति

Q.अमिताभ बच्चन कुल संपत्ति कितनी है ?

Ans अमिताभ बच्चन कुल संपत्ति 3390 करोड़ रुपये है.

Q.अमिताभ के मुंबई में कितने घर हैं?

Ans अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में कुल 5 बंगले हैं- जलसा, प्रतीक्षा, वत्स, जनक और जलसा .

Q.अमिताभ बच्चन कहां रहते हैं?

Ans अमिताभ बच्चन मुंबई के जुहू इलाके में स्थित जलसा में रहते हैं.

Leave a Comment