WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एम्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2024 : AIIMS Online OPD Appointment Kaise Le

यदि आप दिल्ली के नागरिक है तो आप लोगों ने Delhi AIIMS Hospital के बारे में जरूर सुना होगा जहां पर भारत के कोने-कोने से लोग गंभीर बीमारी का इलाज करवाने के लिए आते हैं । यदि दिल्ली एम्स में अपना उपचार करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको AIIMS Online OPD Appointment की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा तभी जाकर आप अपना ट्रीटमेंट दिल्ली एम्स में कर पाएंगे इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको एम्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 से जुड़ी हुई जानकारी आपके साथ साझा करेंगे इसलिए आर्टिकल पर  बने रहिएगा-

Delhi Aiims Online Registration 2024 :- भारत सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट के द्वारा भारत के सभी राज्यों में AIIMS Hospital स्थापित किए गए हैं। ताकि लोगों को world Class की स्वास्थ्य सेवाएं (Health services) उपलब्ध करवाई जा सके हैं। हम आपको बता दे कि एम्स हॉस्पिटल (AIIMS Hospital) भारत की उच्च स्तरीय (Health Institute) चिकित्सा संस्थान है। जहां पर गंभीर से गंभीर बीमारी का उपचार किया जाता है। आप लोगों ने देखा होगा कि भारत में बड़े-बड़े पॉलिटिशियन’ एक्टर जिन्हें अगर कोई बड़ी बीमारी हो जाती है तो वह अपना  Treatment. एम्स में ही आकर करवाते हैं।

बीएचयू ओपीडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें 

Aiims Online Registration 2024

आर्टिकल का प्रकारaiims online registration 2024
आर्टिकल का नामaiims online registration 2024
साल2024
रजिस्ट्रेशन कौन करवा सकता हैभारत के सभी नागरिक
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन करने का शुल्क ₹10
ऑफिशल वेबसाइटclick here

दिल्ली एम्स हॉस्पिटल के बारे में | About Delhi AIIMS Hospital

 (AIIMS) अखिल भारतीय आयुर्वेविज्ञान संस्थान दिल्ली) एक मेडिकल कॉलेज और मेडिकल रिसर्च एक पब्लिक हॉस्पिटल है जो भारत के राजधानी नई दिल्ली में स्थित है। एम्स की स्थापना 1956 में हुई थी और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन संचालित किया जाता है आज के समय दिल्ली एम्स के निदेशक  : डॉ एम श्रीनिवास हैं।

AIIMS Online OPD Appointment

AIIMS Hospital के अंतर्गत  appointment कैसे लेंगे उसकी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं आईए जानते हैं-

  • सबसे पहले AIIMS Delhi की Official Website  ors.gov.in पर जाएं।
  • अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको मेनू में Appointments का लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको Book Appointment के लिंक पर क्लिक करेंगे
  • अब आप अपॉइंटमेंट के पेज पर पहुंच जाएंगे
  • यहां पर कई प्रकार के हॉस्पिटल दिखाई पड़ेंगे उनमें आपको दिल्ली एम्स का चयन करना हैं।
  •  इसके बाद Appointment booking का फॉर्म Open हो जायेगा। इस फॉर्म मेंSelect Consultant Mode के अंतर्गत दिखाई पड़ने वाले Appointment की विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब  आपके सामने न्यू अपॉइंटमेंट का एक विकल्प आएगा ।
  • इसके बाद अपने Appointment की तारिख (Date) सिलेक्ट करेंगे और Schedule फिक्स करके प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें।
  • फिर आप के आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा 
  • खाली बॉक्स में ओटीपी डालेंगे और कैप्चा कोड का विवरण दे देंगे
  •  अब आप Proceed के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  • इसके बाद भुगतान करने का विकल्प आएगा उसे पर क्लिक करेंगे आप यहां पर अपॉइंटमेंट आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग यूपीआई मेथड के द्वारा कर सकते हैं।
  • अब आप Payment Confirmation  पेज में जाकर अपना अपॉइंटमेंट सफलतापूर्वक Book कर लीजिए
  • आपकी अपॉइंटमेंट जैसे बुक हो जाएगी आप उसकी रसीद निकलने ना भूले
  • इस तरीके से आप दिल्ली एम्स में ऑनलाइन  Appointment बुक कर सकते हैं ।

Aiims Online Registration कैसे करें

एम्स के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे तो हम आपको बता दें कि हमने आपको आर्टिकल में एम्स में अपॉइंटमेंट बुक कैसे करते हैं उसकी प्रक्रिया के बारे में  डिटेल में जानकारी उपलब्ध करवाया है आप उसे फॉलो करके aiims online registration पूरा कर सकते हैं।

होम पेज पर दिखाई दे रहे Registration/login पर क्लिक करें।

मोबाइल नंबर और कैप्चा कॉर्ड दर्ज करें।

यहाँ से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

FAQ’s एम्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024

Q. AIIMS दिल्ली Appointment की वेबसाइट क्या है ?

Ans.AIIMS दिल्ली Appointment की वेबसाइट https://ors.gov.in/ors/ है।

Q. दिल्ली एम्स में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग के लिए Fee(शुल्क) कितना है ?

Ans. दिल्ली एम्स के अंतर्गत ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आपको ₹10 का यहां पर फीस भुगतान करना होगा ।

Q. दिल्ली एम्स हॉस्पिटल हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans . दिल्ली एम्स हॉस्पिटल संबंधित कोई भी समस्या या शिकायत है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं जिसका डिटेल नीचे दे रहा है 91-11-26588500 / 26588700

Q. वर्तमन में AIIMS दिल्ली के निदेशक कौन हैं ?

Ans. वर्तमान में AIIMS दिल्ली के निदेशक (Director) Dr Randeep Guleria

Leave a Comment