Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AICTE Free Laptop के लिए कैसे अप्लाई करें | AICTE Laptop Registration 2024

AICTE Free Laptop Registration:- हमारे देश की सरकार द्वारा नागरिकों के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. इन्ही में एक योजना ऐसी है जो देश के उन लोगो के लिए तैयार की गई है. जो कि आर्थिक स्थिति से कमजोर है . दरअसल यह योजना अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education) द्वारा संचालित की गई है. इस योजना का नाम है AICTE Free Laptop Yojana 2024. इस योजना के तहत उन विद्यार्थियों को Laptop की सुविधा प्रदान की जाएगी जिनके पास Laptop खरीदने के पैसे नहीं है. तो आइए हम आपको इस Article के माध्यम से AICTE Free Laptop Yojana से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है. जिसके बारे में अधिकांश लोग आज भी नही जानते है.

Unnat Bharat Abhiyan 2024

AICTE Free Laptop Yojana क्या है 

अब आइए हम आपको बताते है कि आखिर एआईसीटीई मुफ्त लैपटॉप योजना क्या है. एआईसीटीई मुफ्त लैपटॉप योजना AICTE (All India council for technical education) द्वारा संचालित एक ऐसी योजना है ,जिसका केवल एक  उद्देश्य है और वह ये कि तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ावा देना . हमारे देश में जो भी छात्र पढ़ने में योग्य और होनहार है, और आर्थिक दृष्टि से कमजोर होने के कारण पढ़ाई के लिए कोई विशेष सुविधा नही जुटा पाते है, तो खास ऐसे ही गरीब छात्रों के लिए सरकार  Laptop की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. इस योजना के तहत विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर बढ़ने के साथ साथ उनके सीखने का अनुभव भी दुगुना हो जाएगा . इसी के साथ आपको यह भी बता दे कि इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ से भी अधिक छात्रों को free laptop का लाभ प्रदान किया जाएगा. 

AICTE Free Laptop Registration 2024

Article nameaicte free laptop yojana 2024
विभागअखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद 
वर्ष2024
प्रक्रियाOnline 
अधिकारिक वेबसाइट https://www.aicte-india.org
उद्देश्यतकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ावा
लाभार्थीदेश के गरीब विद्यार्थी

AICTE लैपटॉप योजना के लाभ

जो भी छात्र इस Laptop Yojana का हिस्सा बनना चाहते हैं,तो सबसे पहले आप AICTE लैपटॉप योजना के लाभ के बारे में भी जान लीजिए. जिसका विवरण कुछ इस प्रकार से निम्नलिखित है:

  • AICTE लैपटॉप योजना का सबसे बड़ा लाभ तो यह है कि इससे योग्य छात्रों को digital पढ़ाई करने में सहायता मिलेगी.
  • AICTE द्वारा मिलने वाले लैपटॉप के जरिए होनहार विद्यार्थी अपनी skills बढ़ाने के लिए किसी भी तरह का online course कर शिक्षा प्राप्त सकते हैं.
  • विद्यार्थियों को online घर बैठे ही आसानी job search करने में मदद मिलेगी.
  • इस योजना के तहत राज्य के सभी छात्र लाभान्वित होंगे.
  • AICTE द्वारा फ्री लैपटॉप योजना शुरू करने से देश के सभी प्रतिभाशाली मेधावी छात्र प्रोत्साहित होंगे. जिससे वे बेहतर शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ सकें.
  • इस योजना के माध्यम से छात्रों का सतत एवं सर्वांगीण विकास होगा.

Read Also:- पीएम सूर्य घर योजना से कैसे होगा फायदा

AICTE लैपटॉप योजना की पात्रता 

एआईसीटीई लैपटॉप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा AICTE लैपटॉप योजना की पात्रता निर्धारित की गई है. इन पात्रता को पूरा करने के बाद ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते है. जो कि इस प्रकार निम्लिखित है:

  • आवेदक विधार्थी भारत का मूल निवासी होना चाहिए.
  • विद्यार्थी के पास बोर्ड कक्षा में फर्स्ट डिवीजन प्राप्त की हुई होनी चाहिए.
  • इस योजना के लिए सभी जाति के छात्र पात्र होंगे.
  • आवेदक को विभिन्न तकनीकी कोर्स जैसे:– बीटेक, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर कोर्स या कोई औद्योगिक कोर्स करना आवश्यक है.
  • इस योजना का लाभ उठाने वाले परिवार की वार्षिक आय 120000 से कम होनी चाहिए.
  • आवेदक छात्र के माता-पिता सरकारी कर्मचारी नहीं होने चाहिए.
  • जिन छात्रों ने कंप्यूटर कोर्स किया है या कर चुके हैं वे भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

AICTE Free Laptop Yojana Online Apply

जो भी इच्छुक छात्र फ्री लैपटॉप योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो हम यहां आपको AICTE free laptop yojana Online Apply करने की पूरी process विस्तार से बताने जा रहे हैं. आपको इस process को Step by Step Follow करना है:

  • AICTE free laptop yojana Online Apply करने के लिए आप सबसे पहले All India council of technical education की official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर click करे.
  • दिए गए Link पर Click करते ही आपके सामने इस website का home Page Open होगा.
  • इस home Page पर आपको AICTE फ्री लैपटॉप योजना का Link दिखाई देगा आप इस पर Click करें .
  • अब आपकी screen पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म open होगा.
  • इस form में दी गई सभी जानकारियों को सही सही भरे .
  • इसके बाद आप अगले पेज के लिए Next Button पर click करें ,यहां पर आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेज Upload करे. 
  • अब आगे दिए गए option Submit button पर Click करे.
  • इस तरह आपके AICTE free laptop yojana Online Apply की process पूरी हो जाएगी.

FAQ’s AICTE Free Laptop Registration 2024

Q. AICTE Free Laptop Yojana को  किसके द्वारा संचालित की गई  है?

Ans AICTE फ्री लैपटॉप योजना All India council of technical education यानी कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित की गई है.

Q. AICTE Free Laptop Yojana की आधिकारिक वेबसाइट बताए?

Ans AICTE Free Laptop Yojana की आधिकारिक वेबसाइट  https://www.aicte-india.org है.

Q. एआईसीटीई मुफ्त लैपटॉप योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या है?

Ans एआईसीटीई मुफ्त लैपटॉप योजना का प्रमुख उद्देश्य तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ावा और गरीब और होनहार विद्यार्थियो को laptop प्रदान कर शैक्षणिक स्तर को बढ़ाना है.

Leave a Comment