आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें:- भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों को सहायता देने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाता है और उन योजनाओं का लाभ लेने हेतु लाभार्थी के लिए कार्ड भी बनाएं जाते हैं. देश में स्वास्थ्य योजना के लिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाया जाता है. इन दिनों भारत में आभा कार्ड (Abha Card) के संबंध में काफी चर्चाएं हो रहीं हैं. दरअसल आभा कार्ड (abha card yojana 2024) का फुल फॉर्म है आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (Ayushman Bharat Health Account) ये कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) के तहत लॉन्च किया है.
आभा कार्ड योजना 2024 के अंतर्गत नागरिक के आभा कार्ड बनाए जाते हैं, इस कार्ड में 14 अंकों का नंबर होता है, जैसे की किसी भी नागरिक के बनाए हुए किसी पहचान पत्र में होता है, Abha Card (Abha Card) के नंबर के जरिए आप आयुष्मान भारत योजना में मिलने वाली सुविधाएं ले सकते हैं. आभा कार्ड के जरिए आप आपने स्वास्थ्य की सभी जानकारी एक ही जगह से ले सकते हैं और इस कार्ड के द्वारा आपको हॉस्पिटल और डॉक्टर्स की जानकारी भी आसानी से मिल जाएगी. बता दें भारत में 35 करोड़ से ज्यादा परिवार आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले रहे हैं. इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में कराया जाता है.
अब आप सोच रहे हैं कि आभा कार्ड कैसे बनता है, काम कैसे करता है, तो आपको परेशान नहीं होना है. हम अपने इस आर्टिकल में आपको आभा कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी देंगे.
Read Also:- Jal Jeevan Mission New List 2024
आभा कार्ड क्या है
भारत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देती है, जिसके तहत आभा कार्ड योजना शुरू की गई है. आभा कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको एक 14 अंकों का आभा नंबर मिलता है, जिसमें मरीज की स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी को अस्पताल में डिजिटली सेव कर लिया जाता है. जिन परिवारों की सालाना आय 2.5 लाख रुपए या उससे कम है, वे परिवार आसानी से आभा कार्ड (Abha Card) बनवा सकते हैं. भारत सरकार ने आभा कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in लॉन्च की है.
आभा कार्ड के फायदे क्या है : Abha Card Benefits
अब हम आपको Abha Card के Benefits की जानकारी देते हैं की, नागरिक इस कार्ड से क्या फायदे ले सकते हैं.
- आभा कार्ड के जरिए लाभार्थी को डिजिटल Health Profile बनाने की अनुमति मिलती है, इससे स्वास्थ्य संबंधी लाभ लेने में आसानी होती है.
- लाभार्थी अपनी सभी मेडिकल जानकारी जैसे, खून की जांच, दवाएं और अन्य जांच की रिपोर्ट्सेक साथ आसानी से रख सकते हैं.
- आभा कार्ड को लाभार्थी अपने मोबाइल में ऐप के जरिए भी एक्सेस कर सकता है. जिसके जरिए लाभार्थी अपनी मेडिकल हिस्ट्री जान सकता है, आयुष्मान भारत से संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में भी आभा हेल्थ आईडी कार्ड स्वीकार किए जाते हैं.
- आप अपने हेल्थ आईडी को स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी से भी जोड़ सकते हैं, जिससे लाभार्थी को आसानी से अपना पॉलिसी विवरण मिल जाएगा.
Read More:- पीएम सूर्य घर योजना से कैसे होगा फायदा : बचत, छूट, प्रक्रिया जाने
आयुष्मान भारत कार्ड की पात्रता
- आयुष्मान भारत कार्ड या आभा कार्ड बनाने के लिए क्या पात्रता चाहिए उसकी शर्तें भी जान लीजिए, जिसके बाद आपको कार्ड बनवाने में समस्या नहीं होगी.
- आभा कार्ड बनवाने के लिए आपका भारत का नागरिक होना आवश्यक है, क्योंकि आभा कार्ड की सुविधाएं केवल कानूनी भारतीय नागरिकता वाले लोगों के लिए उपलब्ध हैं.
- सरकार मुख्य रूप से आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों पर ध्यान केंद्रित करती है, इसलिए यदि आप आभा कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये या उससे कम होना आवश्यक है.
- आभा कार्ड किसी जाति विशेष के लिया नहीं है, हर जाति (सामान्य, ओबीसी, एसटी और एससी) के लोग कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आभा स्वास्थ्य कार्ड के लिए आधार कार्ड होना सबसे आवश्यक है
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
आप ये भी जान लीजिए कि आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर के के लिए केवल आपको आधार कार्ड और ड्राविंग लाइसेंस की आवश्यकता होगी. इसके अतिरक्त आप यदि आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको ये सभी दस्तावेज चाहिए:-
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- ड्राविंग लाइसेंस
- जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income certificate)
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की पासबुक (Bank Account Passbook)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
आभा कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
तो अब हम आपको बताते हैं कि आभा कार्ड के लिए कैसे आवेदन या रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करना है, कुछ आसान सी स्टेप्स के माध्यम से आप अपना रजिस्ट्रेशन आभा कार्ड (abha card Registration) के लिए कर सकते हैं.
- सबसे पहले आभा कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- अब आपके सामने आभा कार्ड पोर्टल का होमपेज खुलेगा.
- होमपेज पर Create ABHA Number के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको आभा कार्ड के आवेदन के लिए दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक का चुनाव करना होगा.
- आप यहां आधार कार्ड के विकल्प का चुनाव कर सकते हैं. क्योंकि आधार कार्ड सभी नागरिकों के पास आसानी से उपलब्ध होता है.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपने आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना है और Next बटन पर क्लिक करके Aadhaar Authentication करना होगा, यह प्रक्रिया आप अपने आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP की मदद से कर पाएंगे.
- अब आप Next के बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आप Create ABHA के विकल्प पर क्लिक कर दें.
- इस पूरी प्रक्रिया को करने के बाद आपका ABHA Number जेनरेट हो जाएगा.
आभा कार्ड डाउनलोड कैसे करें | Abha Card Download Kaise Kare
अब आवेदक का आभा नंबर जेनरेट होने के बाद उसे डाउनलोड कैसे करना है उसकी प्रक्रिया भी आप जान लीजिए. आभा कार्ड भी एक आसान सी प्रक्रिया के जरिए डाउनलोड (Abha Card Download Kaise Kare) किया जा सकता है.
- सबसे पहले आभा कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है.
- इसके बाद होमपेज पर मौजूद Login के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आवेदकर्ता अपने आभा नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करे.
- यदि आप मोबाइल नंबर दर्ज करते हैं तो, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको डालना होगा.
- उसके बाद Next के विकल्प पर क्लिक कर दें.
- अब एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपने आभा आईडी को सेलेक्ट करें, और View Profile पर क्लिक करें
- आपके सामने आपकी आभा आईडी खुलकर आ जाएगी, इसे आप Downlaod ABHA के विकल्प पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
FAQ’s आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Q. आभा कार्ड और आयुष्मान कार्ड में क्या अंतर है?
Ans. आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाया जाने वाला कार्ड आभा कार्ड है, ये दोनों ही स्वास्थ्य संबंधी योजना से जुड़े कार्ड हैं.
Q. आभा कार्ड को क्या सिर्फ ST SC के नागरिक ही बनवा सकते हैं?
Ans. नहीं, सरकार ने आभा कार्ड बनवाने के लिए कोई भी जाति का बंधन नहीं रखा है, सभी जाति वाले आभा कार्ड बनवा सकते हैं.
Q. आभा कार्ड के जरिए कितने रुपए तक का इलाज होगा?
Ans. आभा कार्ड के जरिए 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज लाभार्थी को मिलेगा.