Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aapke Dwar Ayushman 2024 : आपके द्वार आयुष्मान 3.0 क्या है योजना के लाभ जाने

राज्य के सभी नागरिकों के लिए बहुत बड़ी खुश खबर है. जिन नागरिकों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है. और जो लोग आयुष्मान कार्ड को लेकर कई कार्यालयों के चक्कर काट रहे है. उन लोगो को अब कही भी जाने की जरूरत नही है. क्योंकि अब आप घर बैठे ही आसानी से अपना Ayushman Card स्वयं बनवा सकते है. आपको बता दे कि इसके लिए केंद्र सरकार ने आपके द्वार आयुष्मान 3.0 Launch किया है. Aapke Dwar Ayushman का केवल एक ही उद्देश्य है, और वह ये कि देश के सभी गैर-आयुष्मान कार्ड धारक परिवारों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करके योजना के तहत मिलने वाले प्रति वर्ष 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना .

लेकिन अधिकांश लोग अब भी Aapke Dwar Ayushman 3.0 के बारे में नही जानते है . तो उन लोगो के लिए हम इस Article के माध्यम से आयुष्मान आपके द्वार 3.0 से जुड़ी कई खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं. इसके लिए आप इस Article में दी गई जानकारी को अंत तक जरूर पढ़े….

ये भी पढ़ें:- Aapke Dwar Ayushman List 2024

आपके द्वार आयुष्मान 3.0 क्या है (Aapke Dwar Ayushman) 

17 सितम्बर, 2023 को राष्ट्रीय स्तर पर आयुष्मान आपके द्वार 3.0 अभियान शुरू कर दिया गया है. अब आपके जहन में यह सवाल जरुर उठ रहा होगा कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0 क्या है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Aapke Dwar Ayushman अभियान के तहत आप इसके web portal पर जाकर आसानी से खुद ही आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है. इसके साथ ही साथ आप इस कार्ड से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ भी उठा सकते है. तो अब आपको Ayushman Card के लिए कही भी जाने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है. तो आइए और भी जाने इस बारे में विस्तार से…

आयुष्मान आपके द्वार योजना के लाभ 

अब हम आपको आयुष्मान आपके द्वार योजना के लाभ के बारे में कुछ जानकारियां उपलब्ध करवाएंगे.जो कि इस प्रकार निम्लिखित है:

  • आयुष्मान आपके द्वार योजना नागरिकों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करती है.  जिसकी सहायता से कोई भी नागरिक 5 लाख रुपए तक का इलाज बिल्कुल निशुल्क करवा सकते है.
  • आपके द्वार आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थी आसानी से इसकी Official Website पर visit कर अपना नाम Ayushman List में देख सकते है.
  • Aapke Dwar Ayushman योजना के माध्यम से लाभार्थी न केवल नाम देख सकते है अपितु अगर वो चाहे तो पूरी details को download करके उसका print भी ले सकते है.
  • आयुष्मान आपके द्वार योजना के अंर्तगत आप इसके web Portal पर जाकर आसानी से घर बेठे ही पूरी योजना की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.
  • अब आयुष्मान आपके द्वारा अभियान के लाभार्थियो को सूची मे अपना नाम देखने के लिए किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नही पड़ेगी.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आयुष्मान योजना आपके द्वार रजिस्ट्रेशन कैसे Check करें 

अगर आप आयुष्मान योजना में आवेदन करने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि आयुष्मान योजना आपके द्वार रजिस्ट्रेशन कैसे करें. तो आयुष्मान योजना आपके द्वार रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको एक छोटी सी Process करनी होगी. तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आयुष्मान योजना आपके द्वार के लिए आपको कही भी online Registration की आवश्यकता नही है . क्योंकि भारत सरकार के पास आर्थिक स्थिति से कमजोर निम्न एवं निर्धन वर्ग के परिवारों का पूरा विवरण उपलब्ध है . जिसकी सहायता से सरकार आयुष्मान योजना आपके द्वार का Registration स्वयं ही कर लेती है . लेकिन अगर आप इसके साथ ही यह भी जानना चाहते है कि क्या आप आयुष्मान योजना के लिए पात्र है या नही .तो इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम जन आरोग्य योजना की Official Website पर जाना होगा. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर click करें।

  • दिए गए link पर Click करते ही आपके सामने इस Website का Home Page Open होगा.
  • इस Home page पर दिए गए ऑप्शंस “Am I Eligible “पर Click करे .
  • इस पर Click करते ही आपके सामने एक new Page open होगा.
  • यहां आप अपना 10 अंकों का Mobile number दर्ज करें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर दिए हुए Captcha Code को भी यहां भर दे .
  • इसके बाद आप generate OTP  पर क्लिक करे.
  • फिर मोबाइल नंबर पर आए OTP को यहां भरें.
  • अब अपना प्रांत और जिला select कर लें.
  • हाँ दिखाई दे रही सभी जानकारियां जैसे अपना नाम और पिता का नाम भर दें.
  • अब यह सभी प्रोसेस करने के बाद आपको यह ज्ञात हो जाएगा कि आप इस योजना के लिए  पात्र हैं या नहीं. तो इस तरह आप आसानी से घर बैठे ही आयुष्मान योजना की पात्रता को चेक कर सकते है.

Aapke Dwar Ayushman Portal

आपके द्वार आयुष्मान की ऑफिसियल वेबसाइट से योजना की जानकारी है इसी के साथ यदि लाभार्थी लिस्ट देखना चाहते है तो आप निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है:-

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर दिखाई दे रहे Portal Menu में BIS (Beneficiary Identification System) पर क्लिक करें .
  • आप नए पोर्टल पर आ जायेंगे
  • यहाँ पर आप Ayushman card को चेक कर सकते है तथा Ayushman Card Download भी कर सकते है।
  • आयुष्मान कार्ड चेक करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कॉर्ड दर्ज करें।

इस प्रकार आप आयुष्मान कार्ड से जुडी जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते है.

आयुष्मान आपके द्वार टोल फ्री नंबर

योजना से जुडी किसी भी जानकारी सुचना के लिए आप Ayushman Apke Dwar Toll Free Number 14555 पर कॉल कर सकते है।

आपके लिए महत्वपूर्ण लिंक्स

आपके द्वार आयुष्मान 3.0 क्या है योजना के लाभ सब जाने
आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें
आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Aapke Dwar Ayushman List 2024: आयुष्मान आपके द्वार पात्रता लिस्ट देखें
आयुष्मान कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश 2024

FAQ’s Aapke Dwar Ayushman

Q. आयुष्मान भारत योजना को शुरूआत किसने की?

Ans आयुष्मान भारत योजना को शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने की है.

Q. आयुष्मान आपके द्वार योजना की ऑफिशियल वेबसाइट बताएं ?

Ans आयुष्मान आपके द्वार की आधिकारिक वेबसाइट https://aapkedwarayushman.pmjay.gov.in/AapkeDwar/ है. जो अब जल्द ही update की जाएगी.

Q. आयुष्मान कार्ड के तहत नागरिकों को क्या लाभ मिलता है?

Ans आयुष्मान कार्ड के तहत नागरिकों को 5 लाख रूपये तक की निशुल्क इलाज सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी.

Leave a Comment