Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

APY 2024: 18 से 40 वर्ष के युवाओं के लिए लाभप्रद पेंशन योजना | Atal Pension Yojana

भारत सरकार द्वारा नागरिकों के कल्याण के लिए तरह तरह की नई योजनाओं का आयोजन किया जाता है। इन सभी योजनाओं में एक सबसे खास और लोगो की सबसे पसंदीदा योजना है 18 से 40 वर्ष पेंशन योजना (युवा पेंशन योजना)। अब आपके जहन में यह सवाल जरूर उठा होगा कि आखिर 18 से 40 वर्ष पेंशन योजना क्या है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 18 से 40 वर्ष पेंशन योजना / Yuva Pension Yojana जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है कि इस योजना में  केवल 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के नागरिक ही हिस्सेदारी ले सकते है । खैर अधिकांश लोग इस योजना के बारे में नही जानते है ।

तो आइए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 18 से 40 वर्ष पेंशन योजना/ Yuva Pension Yojana से जुड़ी सभी जानकारियों को विस्तार से बताने जा रहे है। तो इस बारे में जानने के लिए आप इस ऑर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े…..

अटल पेंशन योजना के लाभ एवं नियम 2024

युवा पेंशन योजना क्या है?

युवा पेंशन योजना/अटल पेंशन स्कीम के तहत इसमें निवेश करने वाले  नागरिकों को मासिक Pension का लाभ दिया जाता है । Yuva Pension Yojana  में 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है। दरअसल युवा पेंशन योजना (अटल पेंशन) के तहत, सरकार गरीब और कमजोर वर्ग के नागरिकों को पेंशन राशि का लाभ देने मदद करती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में समाप्त हुए वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान युवा पेंशन योजना से जुड़ने वाले सदस्यों का आंकड़ा 1.19 करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं इस योजना के तहत कुल ग्राहक संख्या 3.68 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

अगर आप भी एपीवाई पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं। तो आपको इस योजना से जुड़ी हर बात का पता होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप NPS की Official website www.npscra.nsdl.co.in पर Visit करके आप आसानी से घर बैठे ही online जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  तो आइए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते है इस बारे में…

 अटल पेंशन योजना विवरण देखें

Yuva Pension Yojana 2024

Article Name युवा पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन करें 
किसकी योजना हैकेंद्र सरकार 
लाभार्थीदेश के वृद्धा नागरिक
वर्ष2024
शुरुआत01 जून 2015
उद्देश्य वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटwww.npscra.nsdl.co.in

18 से 40 वर्ष पेंशन योजना क्या है?

अब हम आपको इस Article के माध्यम से बताएंगे कि 18 से 40 वर्ष पेंशन योजना क्या है?  तो आपको बता दे कि 18 से 40 वर्ष पेंशन योजना को ही अटल पेंशन योजना (APY Yuva Pension Scheme) के नाम से जाना जाता है।  18 से 40 वर्ष युवा पेंशन का संचालन पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (PFRDA) द्वारा किया जाता है। 18 से 40 वर्ष पेंशन योजना के तहत सरकार देश के सभी 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के नागरिकों को प्रतिमाह 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये ,पेंशन के रूप में राशि प्रदान करेगी। ये पैसा बुजुर्गों के भविष्य को Secure करने का कार्य करेगा । जिसके चलते Retirement के बाद किसी भी वृद्ध नागरिक को अपने रोजमर्रा खर्चों के लिए किसी अन्य पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

अटल पेंशन योजना आयु सीमा

अब आपको बताते है कि अटल पेंशन योजना आयु सीमा क्या है। अटल पेंशन योजना के तहत आवेदक को 60 वर्ष या इसके बाद प्रतिमाह Fixed पेंशन का लाभ दिया जाता है। इसमें सरकार नागरिकों को 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की राशि हर महीने पेंशन के रूप में देती है। वही अगर बात करे अटल पेंशन योजना आयु सीमा की तो इस Yojana में केवल 18 वर्ष से 40 वर्ष के उम्र तक के लोग ही हिस्सा ले सकते हैं और इस पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। 

युवा पेंशनर को 18 से 40 वर्ष पेंशन योजना (अटल पेंशन) से लाभ

अब हम आपको इस आर्टिकल के जरिए अटल पेंशन योजना के लाभ की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे ।  अटल पेंशन योजना के लाभ के बारे में जानने के लिए आप निम्नलिखित points को ध्यानपूर्वक पढ़े …

  • हमारे देश के सभी बुजुर्ग अटल पेंशन योजना के अंतर्गत मिलने वाले सभी लाभों को प्राप्त कर बिना किसी कठिनाई के अपना जीवन यापन कर सकेंगे और उन्हें अपने रोज के खर्चों के लिए दूसरों किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहना पडेगा।
  • अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले को 60 साल के बाद प्रतिमाह पेंशन राशि का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
  • इस  योजना के तहत आवेदक द्वारा जमा की गई राशि पर कोई income tax नहीं लगता, उन्हें इनकम टैक्स के सेक्शन 80 CCD (1B) के अंतर्गत टैक्स पर छूट मिलती है।
  • Atal Pension Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को कही जाने की जरूरत नही है , क्योंकी अब वह घर बैठे ही अपने Mobile या Laptop के माध्यम से official website से आवेदन फॉर्म download कर उसे भरकर बैंक शाखा में जमा करा सकते हैं।
  • अटल पेंशन योजना में मिलने वाला सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें आवेदक को 1000 से 5000 रूपये तक की पेंशन रिटायमेंट के बाद मिलनी शुरू हो जाएगी, जिसका चयन वह खुद से कर सकेंगे।
  • अगर आवेदक की 60 वर्ष से पहले या इसके बाद मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद उसके जीवनसाथी को जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी।
  • लाभार्थी के बाद उसके नॉमिनी को योजना के तहत मिलने वाली राशि 1 लाख 70 हजार से 8 लाख 50 हजार रूपये तक हो सकती है।
  • इस योजना में जल्दी शुरुआत करने पर आवेदक को बहुत ही कम राशि का अंशदान करना होता है, इससे उन पर ज्यादा बोझ भी नहीं रहता है और अच्छी पेंशन भी बन जाती है ।

एपीवाई (युवा पेंशन योजना) की पात्रता

अब अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक कर्ता को कुछ पात्रता के नियमों का पालन भी करना होता है । तो Atal Pension Yojana में हिस्सा लेने के लिए नागरिकों की क्या पात्रता होनी चाहिए,इस बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे है । जो कि निम्नलिखित है: 

  • Atal Pension Yojana का लाभ उठाने के लिए आपको 20 वर्ष तक निवेश करना होता है।
  • यह निवेश आप 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष की आयु तक कर सकते हैं।
  • 60 वर्ष की उम्र के बाद आपको पेंशन की राशि प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत 1000 से लेकर 5000 रूपये तक की पेंशन प्रदान की जाती है।
  • मासिक योगदान की सुविधा के लिए ग्राहक के पास KYC अनुरूप एक Bank account भी होना चाहिए और बैंक खाते में न्यूनतम शेष राशि बनाए रखनी चाहिए, जो उनके योगदान के मासिक डेबिट की सुविधा के लिए पर्याप्त हो।
  • आवेदक कर्ता किसी दूसरी सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए। 

आवश्यक दस्तावेज 

युवा पेंशन योजना की सदस्यता का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को कुछ आवश्यक दस्तावेज की खास जरूरत होती है ।  जिसकी जानकारी निम्नलिखित है :

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड  
  • Bank account विवरण: आपके पास एक bank account होना चाहिए। आपको अपने बैंक खाते की जानकारी जैसे खाता नंबर, खाता धारक का नाम, और बैंक का नाम प्रदान करना होगा ।
  • आयु प्रमाणपत्र
  • Passport size photo 

Yuva Pension Application Form PDF

Yuva Pension Scheme आवेदन करने से पूर्व दिए गए लिंक पर क्लिक करें और युवा पेंशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर ले फिर निचे दी गई जानकरी फॉलो करें।

युवा पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन करें (Yuva Pension Yojana Registration)

अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि युवा पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन करें । तो Yuva Pension Scheme Apply करने हेतु आपको NPS की Official Website पर visit करना होगा। इसके बाद की प्रक्रिया हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से स्टेप by स्टेप बताने  जा रहे हैं। जिसे follow करके आप इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं।

  • युवा पेंशन योजना के लिए  आपको Application Form download करना होता है,  इसके लिए आप सबसे पहले NSDL की Official website  पर जाएँ।
  • इस link पर click करने के बाद आपके सामने इस वेबसाइट का home page  open होगा। 
  • अब खुले home page में आपके सामने forms का option आएगा, वहां click करें।
  • यहां दिए गए options में से आपको Atal Pension Yojana Registration Form के नाम पर क्लिक करें।
  • अब आपकी screen पर फॉर्म की PDF आ जाती है , यहां से आप अटल पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म download कर सकते है ।
  • जिसके बाद आप इस PDF को आपके laptop के desktop पर save कर दे ।
  • अब आवेदक फॉर्म को download कर के योजना के लिए apply कर सकते हैं।
  • फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को उसके साथ attach करके उसकी अच्छे से जांच कर लें।
  • इसके बाद फॉर्म को बैंक में ही जमा करवा दें।

तो इस तरह आप घर बैठे आसानी से Online सुविधा के माध्यम से युवा पेंशन योजना के लिए आवेदन की process कर सकते हैं।

Important Links

अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी यहाँ देखें
APY Yojana Application Form PDF डाउनलोड करें
Atal Pension Status चेक करें
Atal Pension Yojana Portal https://www.npscra.nsdl.co.in/

Leave a Comment