इस योजना का लाभ लगभग 30 करोड़ से भी ज्यादा महिलाएं उठा चुकी हैं. आपको बता दे कि अभी तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जारी किए गए कुल कनेक्शन 101,115,798 है
अगर आप भी Ujjwala Yojana के लिए आवेदन करना चाहती है , तो उन्हें सबसे उज्जवला योजना की List में अपना नाम Check करना होगा
उज्ज्वला 2.0 के तहत महिलाओ को मुफ्त LPG कनेक्शन प्राप्त होता है. इन रिफिलों में 14.2 ट्रायल्स के पहले छह रिफिल या 5 क्रूज़ डिजायनों के आठ रिफिल भी मामूली रूप से प्राप्त होते हैं.
लाभार्थी सीधे अपने बैंक में नामांकित राशि प्राप्त करने के लिए पहली योजना (पहल योजना) से भी जुड़ सकते हैं.
ग्राहक चूल्हा/स्टोव की लागत और पहली रिफ़िल के भुगतान के लिए Emi सुविधा के Option का Select कर सकते हैं.
आधार कार्ड से उज्जवला योजना स्टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले इसकी Official Website पर जाए .इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे.
होम पेज पर आपको Ujjwala Report’s के Option पर Click करे .
अब यहाँ पर आपसे मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी (जैसे- आधार कार्ड सख्या, मोबाइल नम्बर, जन्म तिथि, Request ID आदि) को दर्ज करना है
इसके बाद आप नीचे दिए गए Generate OTP के Option पर Click करे. अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा, इस OTP को दिए गए Box में दर्ज करके Verify करना है.
अब आप नीचे दिए गए Check Status के Option पर Click करे. अब आपके सामने आपका उज्ज्वल योजना स्टेट्स Open हो जाएगा, जिस पर आप आसानी से अपने गैस कनेक्शन से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते है.