Rajasthan के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को कद्दावर नेताओं में गिना जाता है. भजन लाल शर्मा को राजनीति का खासा अनुभव है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन पर लोग जमकर प्यार लूटा रहे है. वैसे आपको बता दे कि भजन लाल शर्मा ने राजनीति में कदम भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में रखा था. यही वजह है कि जमीन से जुड़े होने के कारण एक कुशल नेता के रूप में उभरकर आए. तो आइए आज हम आपको इस Article के जरिए भजन लाल शर्मा के मोबाइल नंबर, ई मेल पता, कार्यालय पता, संपर्क सूत्र उपलब्ध करवाने जा रहे है. तो CM Bhajan Lal Mobile Number जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…
राजस्थान के मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर
हमारे अधिकांश पाठको द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर के बारे में जानने की इच्छा जाहिर की है. तो आपको बता दे कि राजस्थान के नागरिकों को एक बड़ी राहत प्रदान की है. अब आप आसानी से अपनी कोई भी शिकायत को सीधे राज्य के मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकेंगे. समस्याओं की शिकायत दर्ज करवाने की सुविधा के लिए आप हैल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करके online समस्या दर्ज कर समाधान प्राप्त कर सकते है. वही इसी के साथ आप घर बेठे ही अपने मोबाइल के माध्यम से CMO online email ID पर complaint कर सकते है.सीएम हेल्पलाइन 24×7 आधार पर चालू रहती है.अभी तक अगर आप देखेंगे तो लगभग नागरिकों ने 1.47 करोड़ कंप्लेंट दर्ज कराई. वही complaint की निपटान 1.45 करोड़ हो चुकी है. यहां आप बिना कार्यालय में उपस्थित हुए समस्याओं को ऑनलाइन दर्ज करने की सुविधा है.तो आइए बताए आपको…
मुख्यमंत्री भजन लाल संपर्क सूत्र
अब हम आपको मुख्यमंत्री भजन लाल संपर्क सूत्र का पूर्ण विवरण प्रस्तुत करेंगे जो कि कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:-
मुख्यमंत्री के मोबाइल नंबर | श्री भजन लाल शर्मा |
राज्य | राजस्थान |
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मोबाइल नंबर | 9414023007 |
CM Bhajan Lal Sharma WhatsApp No | 9414023007 |
CM Bhajan Lal Sharma email ID | bhajanlal.bjp2012@gmail.com |
वर्तमान पता | फ्लैट नं. 705, बालाजी टॉवर-III, EHCC हॉस्पिटल के पास, जवाहर सर्किल जयपुर (राजस्थान) |
मुख्यमंत्री संपर्क | https://sampark.rajasthan.gov.in/ |
भजन लाल शर्मा का जन्म कहां हुआ था
भजनलाल शर्मा, 15 दिसंबर 1967 के दशक में जन्मे, भरतपुर के पास स्थित एक छोटे से गांव अटारी के एक ब्राह्मण परिवार से हैं। वर्तमान में 55 वर्षीय भजनलाल, अपने पिता किशन स्वरूप शर्मा (जो स्वयं ब्राह्मण जाति से हैं) के पदचिह्नों पर चलते हुए राजनीति में सक्रिय हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में, भाजपा ने उन्हें रायपुर की सांगानेर सीट से प्रत्याशी बनाया, जहाँ उन्होंने भारी मतों से जीत हासिल की। भजनलाल शर्मा की सफलता, उनके समर्पण और जनता के प्रति सेवा भाव का प्रमाण है।
CM Bhajan Lal Sharma Social Media
अगर आप भी CM Bhajan Lal Sharma के बारे में और भी अधिक जानना चाहते है. तो हम आपको यहां CM Bhajan Lal Sharma Social Media links उपलब्ध करवा रहे है . आप इन social media link पर Click कर भजन लाल शर्मा से जुड़ी और भी कई खास जानकारियां प्राप्त कर सकते है.
FAQ’s
Q. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का एड्रेस बताए?
Ans राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का एड्रेस:ग्राम-अटारी, तहसील नदबई, जिला भरतपुर (राजस्थान) वर्तमान निवास फ्लैट नंबर 705, बालाजी टॉवर-III, ईएचसीसी अस्पताल, जवाहर सर्कल के पास, जयपुर (राजस्थान)
Q.भजन लाल शर्मा के मोबाइल नंबर क्या है?
Ans भजन लाल शर्मा के मोबाइल नंबर 9414023007 है.
Q.भजन लाल शर्मा का Email id क्या है?
Ans भजन लाल शर्मा का Email id bls151266@gmail.com है.
CM BHAJANLAL SHARMA KA WATSAPP NUMBER