Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हिमाचल प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनायें : Caste Certificate Himachal Pradesh

किसी भी राज्य के नागरिकों के लिए जाति प्रमाण पत्र एक महत्त्वपूर्ण सरकारी कानूनी दस्तावेज है . जो कि किसी भी नागरिक की एक निश्चित जाति या समुदाय से संबंधित होने को प्रमाणित करता है. सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने के लिए आपके पास Caste Certificate का होना बहुत आवश्यक है. अगर आप हिमाचल प्रदेश में निवास करते है और जाति प्रमाण पत्र हिमाचल प्रदेश के लिए Apply करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अब कही भी जाने की आवश्यकता नहीं है , क्योंकि अब आप घर बेठे ही आसानी से Online Process के जरिए Himachal Pradesh Caste Certificate के लिए आवेदन कर सकते है. तो आइए हम आपको इस Article के जरिए इस बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते है….

हिमाचल प्रदेश आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें

Himachal Caste Certificate Online

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आपके पास जाति प्रमाण पत्र का होना बहुत जरूरी है .अगर आपके पास Himachal Caste Certificate नही हैं. तो आप इनका लाभ नहीं उठा पाएंगे .क्योंकि जाति प्रमाण का उपयोग बहुत जगह पर होता हैं.  Caste Certificate खास तौर पर SC,ST,OBC वर्ग के लोगो के लिए बहुत मायने रखता हैं. अब Himachal Pradesh के जो भी नागरिक अपना Caste Certificate बनवाना चाहते हैं, तो अब सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए Online Web Portal https://edistrict.hp.gov.in/ Launch किया है. जिसके माध्यम से आप घर बेठे ही अपने Laptop और mobile के माध्यम से Himachal Pradesh Caste Certificate Online बना सकते है. तो चलिए बताते है आपको इस पूरे प्रोसेस के बारे में…

Article Name जाति प्रमाण पत्र Himachal pardesh 
राज्यमहाराष्ट्र
विभागराजस्व विभाग 
प्रक्रियाOnline 
वर्ष2024
अधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.hp.gov.in/
उद्देश्यजाति प्रमाण पत्र जारी करना
लाभार्थीहिमाचल प्रदेश के सभी SC,ST, OBC नागरिक

जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता

जाति प्रमाण पत्र का लाभ प्राप्त करने वाले सभी नागरको को जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता के बारे में भी अच्छे से जान लेना चाहते. तो इसका विवरण भी कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है.

  • Caste Certificate से Admission,fees आदि में छूट या माफ़ी प्राप्त होती है.
  • जाति प्रमाण पत्र के तहत आप आरक्षण प्राप्त कर सकते है .
  • Caste Certificate से सरकारी नौकरियों में आवेदन में आयु सीमा में छूट आदि सुविधा मिलती है 
  • जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता एक सरकारी दस्तावेज के रूप में भी कर सकते हैं.
  • स्कॉलरशिप का लाभ लेने हेतु भी जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है..
  • वही जाति प्रमाण पत्र से आप सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ व आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं.

आवश्यक दस्तावेज 

हिमाचल प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने भी जरूरी होते है. जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • आवेदन फार्म
  • निवास प्रमाण
  • पहचान प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र
  • Email ID 
  • आधार कार्ड
  • Birth certificate 
  • Ration card
  • प्रमाण पत्र संलग्न करें नियोक्ता या सामुदायिक समूह से जिसमें आप का जाति प्रमाणित हो.
  • मतदाता पहचान पत्र या मतदाता सूची की प्रति
  • Passport Size Photograph 

हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं 

अगर आप हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं के बारे में जानना चाहते है , तो इसके लिए हम आपको इसकी पूरी Process बताने जा रहे है. इस process को आप step by step follow करे.

  • हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले आप  Himachal Pradesh e district की official Website पर जाए.
  • अब अपना User ID और password डालकर submit पर click करें .
  • तो login करने के बाद next page में आप apply for new service पर click करें .
  • अगर आप sc या st हैं तो application for caste (SC/ST) Certificate पर Click करें.
  • और अगर आप obc है,तो application for BOC certificate पर click करें .
  • अब next page में आप new application पर click करें. 
  • New application पर क्लिक करते ही आपके सामने आय प्रमाण पत्र का फॉर्म open होगा. 
  • इस form में दी गई सभी जानकारियों को सही सही भरे.
  • अब आगे आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेज को upload करे. इसके बाद आप Submit option पर Click करे.
  • आपके सामने एक नया page open होगा. जिसमे आपको निर्धारित भुगतान करना पड़ेगा,इसके लिए आप pay पर Click करे .और online ही आप इसका भुगतान करे.
  • अब Pay now पर क्लिक करते ही आपकी हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र की process पूरी हो जाएगी.
  • तो इस तरह आप घर बैठे ही आसानी से हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बना सकते है.

Leave a Comment