Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2024: Vridha Pension UP (एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल) sspy-up.gov.in

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर जन के कल्याण के लिए हितकारी योजनाएं शुरू की जाती है। इन्ही सभी योजनाओं में से वृद्धावस्था के लिए Vridha Pension Yojana हैं। इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष या इससे अधिक बुजुर्ग नागरिकों को UP सरकार द्वारा प्रतिमाह Pension राशि आर्थिक सहायता के रुप में प्रदान की जाती है। वृद्धा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत  किसी भी बुजुर्ग को अब Retire होने के बाद अपने रोजमर्रा खर्चों के लिए किसी अन्य पर अश्रित नही रहना पड़ेगा। क्योंकि यह योजना हर एक बुजुर्ग को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी।

इसलिए यूपी राज्य सरकार ने खास बुजुर्गों के लिए Vridha Pension Yojana UP 2024 की स्थापना की है। आज वृद्धा पेंशन योजना यूपी का लाभ UP के लाखो लोग उठा रहे है। तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Vridha Pension Yojana UP 2024 से जुड़ी और भी कई विशेष जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है। इसके बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े….

Also Read: Pension Status Check by Aadhar Card

वृद्धा पेंशन योजना यूपी | Old Age Pension Yojana UP 

अगर बात करे यूपी के सभी जिलों के कुल वृद्धा पेंशन लाभार्थीयों के आंकड़ों के बारे में तो वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुसार इनकी कुल संख्या 4,210,186 है ।राज्य के नागरिकों के लिए वृद्धा पेंशन योजना यूपी को Online जारी कर दिया गया है। जिसके  माध्यम से अब आप घर बैठे ही आसानी से Old Age Pension Yojana UP से जुड़ी सभी जानकारियां Online ही प्राप्त कर सकते है। अधिकांश लोगो को इस बारे में जानकारी नहीं है। जिसके कारण इन्हें कई दफ्तरों के चक्कर भी काटने पड़ते है। तो लोगो की इसी परेशानी को देखते हुए UP सरकार द्वारा एक Web Portal (sspy-up.gov.in) Launch किया गया है।

इस Portal पर आप Old Age Pension Yojana UP Online देख सकते है। उत्तर प्रदेश की इस योजना ने बहुत सारे बुजुर्गो की जिन्दगी को बहुत आसान बना दिया है।तो आइए हम आपको वृद्धा पेंशन योजना यूपी के बारे में और भी जानकारियां विस्तार से बताते है। 

Vridha Pension Yojana UP 2024

आर्टिकल Name Vridha Pension Yojana UP 2024
राज्य उत्तर प्रदेश 
विभाग वृद्धावस्था पेंशन योजना के समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश
वर्ष2024
प्रक्रियाOnline 
Toll free number 18004190001, 18004190001, 18001801995
Official website https://sspy-up.gov.in/

sspy up gov in पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं | Vridha Pension Scheme UP) 

अगर आप यूपी के नागरिक है और आप Vridha Pension Scheme UP का लाभ उठा रहे है । तो इसके लिए आपको वृद्धावस्था पेंशन योजना के समाज कल्याण विभाग, (एकीकृत सामाजिक पेंशन) की Official Website पर visit करना होगा। इस Website पर जाकर आप sspy up gov in पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। SSPY UP Portal  पर निंम्नलिखित पेंशन सेवाएँ इस प्रकार हैं:

  • दिव्यांग / कुष्ठरोग
  • वृद्ध पेंशन
  • निराश्रित महिला।
  • पेंशन वितरण सारांश

यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लाभ एवं राशि 

अगर आप 60 वर्ष या इससे ऊपर है और आपके पास आय का कोई दूसरा साधन नही है । तो अब आप यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लाभ उठा सकते है । तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लाभ एवं राशि के बारे में बताएंगे । जो कि निम्नलिखित हैं:

  • UP वृद्ध पेंशन के माध्यम से यूपी राज्य के सभी बुजुर्ग नागरिकों को ही इन योजनाओं का लाभ मिलेगा। 
  • राज्य के इच्छुक सभी वृद्ध नागरिक जो कि किसी दूसरी Pension का लाभ नहीं ले रहे हैं ,वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • वृद्ध पेंशन योजना के माध्यम से मिलने वाली धन राशि Direct आवेदक के Bank Account में दी जाती है। 
  • यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लिए Apply करने के लिए उम्मीदवार से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है ।
  • लाभार्थियों को हर माह पेंशन राशि प्रदान की जाएगी।
  • वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों की सूची सरकार Online माध्यम से देखने की सुविधा Portal पर प्रदान करती है। जिससे नागरिकों को किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नही है।
  • यूपी वृद्धा पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से 79 वर्ष के पात्र पेंशनरों को 1000 रूपये पेंशन दी जाती है। जिसमे 800 रूपये राज्य सरकार और 200 रूपये का अनुदान केंद्र सरकार का होता है।
  • 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के पात्र पेंशनरों को 1000 रूपये पेंशन दी जाती है, जिसमे 500 रूपये राज्य सरकार और 500 रूपये का अनुदान केंद्र सरकार का होता है।

वृद्धा पेंशन की पात्रता 

यूपी वृद्धा पेंशन योजना के उम्मीदवारों को वृद्धा पेंशन की पात्रता के लिए क्या क्या होना आवश्यक है । उसकी जानकारी निम्नलिखित है :

  • वृद्धा पेंशन की पात्रता के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक है ।
  • अगर कोई वृद्ध व्यक्ति सरकारी कर्मचारी रहा है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
  • आवेदक को गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए। एवं उनके पास BPL card भी होना चाहिए।
  • यदि आवेदक किसी दूसरी पेंशन योजना का लाभ ले रहे है ।तो वह इस योजना का हिस्सा नहीं बन सकते है।

आवश्यक दस्तावेज

अगर आप भी यूपी वृद्धा पेंशन योजना के लिए Apply करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज का होना अनिवार्य है। जो कि निम्नलिखित  है:

  • आधार कार्ड 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • Passport size photo 
  • Mobile Number  
  • BANK ACCOUNT Number 

वृद्धा पेंशन के लिए कैसे आवेदन करें?

अब इस आर्टिकल की सबसे महत्वपूर्ण और खास बात वृद्धा पेंशन के लिए कैसे आवेदन करें? तो वृद्धा पेंशन का आवेदन करने के लिए आपको एक आसान सी Process को स्टेप by स्टेप Follow करना होगा। जो कि निम्नलिखित है:

  • यूपी वृद्धा पेंशन योजना मे आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की Official Website पर जाना होगा।  इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर click करे। https://sspy-up.gov.in/HindiPages/oldage_h.aspx  
  • अब आपके सामने इस website का Home Page Open होगा।
  • यहां आप “वृद्वावस्था पेंशन” वाले Link पर Click करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज open होगा। इसमें आप “ऑनलाईन आवेदन करें” Option पर click करें।
  • अब आपके सामने एक Form Open होगा। अब इस फॉर्म को पढ़कर सही सही भरें।
  • इस Form में आप व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, पता, जनपद, पिता पति का नाम, जन्मतिथि आदि सही भर दें। इसके बाद आप अपना बैंक का विवरण भरें । अब आय का विवरण fill करे ।
  • अब आप Form में दिए गए आवश्यक दस्तावेज को Upload कर दें। आपको अपनी Passport size photo और जन्म से सम्बन्धित प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे।
  • Form को एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ ले । इसके बाद सब कुछ सही जानकारी होने पर कैप्चा कोड भरें और Submit के बटन पर click कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण संख्या दिखाई देगी । तो इस तरह आप घर बैठे ही आसानी से वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन कर सकते है।
-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
Vidhwa Pension UP 2024 : निराश्रित महिला/विधवा पेंशन उत्तर प्रदेश | विधवा पेंशन up @sspy-up.gov.inग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश कैसे देखें
विधवा पेंशन उत्तराखंड 2024 हेतु कैसे आवेदन करेंवृद्धा पेंशन योजना उत्तराखंड 2024

Leave a Comment