Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का जीवन परिचय : Dr. Vikas Divyakirti Biography in Hindi

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति को शायद ही कोई ऐसा स्टूडेंट होगा जो उन्हें नही जानता होगा. Sir Vikas Divyakirti एक ऐसी शख्सियत है जिन्होंने अपनी जिंदगी में IAS जैसा बड़ा पद छोड़कर शिक्षक बनना स्वीकार किया. अपनी कड़ी मेहनत और लगन के चलते आज उन्होंने अपना खुद का एक बड़ा संस्थान Drishti Coaching नाम से खड़ा कर दिया है . लेकिन जो लोग इनके बारे में नही जानते है , खास उनके लिए हम इस Article के जरिए डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का जीवन परिचय प्रस्तुत करने जा रहे है . इसके साथ ही हम आपको Vikas Divyakirti wikipedia और Dr. Vikas Divyakirti Biography in Hindi में भी आपको कई खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है. तो आइए जानते है इनके बारे में …

IAS विकास दिव्यकीर्ति सर की शिक्षा

विकास दिव्यकीर्ति का प्रारंभिक जीवन

अगर बात करे विकास दिव्यकीर्ति का प्रारंभिक जीवन की तो आपको बता दे कि बचपन से ही विकास दिव्यकीर्ति ने एक सामान्य व्यक्ति की तरह काफी संघर्ष किए है. महज 17 साल की उम्र में Vikas Divyakirti sir ने salesman का काम शुरू कर दिया . जिसके चलते उन्होंने अपने भाई के साथ कई घरों में जाकर calculator बेचे. इसी दौरान उन्होने university में debate competition में पैसा कमाना शुरू किया .इसके बाद उन्होने अपनी salesman वाली नौकरी को छोड़ दिया. समय निकलने के साथ साथ उन्होंने एक प्रिटिंग की कंपनी में काम करना शुरू किया फिर अपने भाई के साथ ही उन्होंने प्रिंटिंग का business चालू कर दिया. वही इसके बाद उन्होंने collage में पढ़ाना शुरू किया . जिसके चलते आज उन्होंने drishti coaching  की शुरुआत की. तो कुल मिलाकर कह सकते है कि विकास दिव्यकीर्ति ने अपने प्रारंभिक जीवन में बहुत संघर्षों के साथ यह मुकाम हासिल किया है.

Vikas Divyakirti Biography

Vikas Divyakirti Biography in Hindi

नामडॉ विकास  दिव्यकीर्ति  
जन्मतिथि26 दिसंबर 1973
जन्मस्थानहरियाणा 
शिक्षाBA, MA, Mphill, PhD, LLB
पत्नीतरुण दिव्यकृति वर्मा
बच्चेशाश्वत दिव्यकीर्ति
कोचिंग संस्थानदृष्टि कोचिंग सेंटर
प्रसिद्धि दृष्टि कोचिंग संस्था के शिक्षक

डॉ विकास दिव्यकीर्ति का परिवार

वही अब हम बात करेंगे डॉ विकास दिव्यकीर्ति के परिवार के बारे में, तो आपको बता दे कि विकास दिव्यकीर्ति के पिता महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक, हरियाणा से संबद्ध एक कॉलेज में हिंदी साहित्य के व्याख्याता थे. इनके माता-पिता आर्य समाज को मानते हैं. इसके साथ ही Vikas Divyakirti sir के दो भाई भी हैं. उनके सबसे बड़े वाले भाई संयुक्त राज्य अमेरिका में एक Software engineer  है. वही उनके दूसरे भाई CBI में DIG के पद पर कार्यरत है. वही बात करे vikas divyakirti wife के बारे में तो विकास दिव्यकीर्ति की शादी साल 1998 में Teacher Taruna Varma के साथ  हुआ था.

इनकी पत्नी तरुणा वर्मा Dr Vikas Divyakirti Sir के साथ दृष्टि कोचिंग संस्था की सह संस्थापक के रूप में कार्यरत है. अब बात करते है vikas divyakirti daughter के संबंध में , तो उनकी कोई daughter नहीं है , उनका केवल एक पुत्र है . जिसका नाम सात्विक दिव्यकीर्ति है.

विकास दिव्यकीर्ति IAS तक का सफर 

अब हम विकास दिव्यकीर्ति IAS तक का सफर कैसा रहा इसके बारे में जानते है . Vikas Divyakirti sir ने मूल रूप से दिल्ली विश्वविद्यालय में एक Teacher के पद पर अपना carrier शुरू किया था. वैसे उन्होंने साल 1996 में अपने पहले प्रयास में UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली. जिसके चलते उन्हें एक IAS Officer के पद पर केंद्रीय गृह मंत्रालय सौंपा गया. लेकिन कुछ महीनो तक काम करने के बाद उन्हें यह पद कुछ खास रास नहीं आया . जिसके चलते उन्होंने यह पद छोड़कर एक coaching centre खोलने का फैसला किया. इस तरह साल 1999 में दिल्ली के मुखर्जी नगर में Vikas sir द्वारा ‘द दृष्टि आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट’ खोला, जो कि आज की दिनांक में बहुत ही जाना माना नाम है . 

Mukhyamantri Ayushman Jeevan Raksha Yojanaचरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं
Instagram Reels DownloadAndhra Pradesh CM Mobile Number

Leave a Comment