WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गणतंत्र दिवस पर शायरी जो बनाए इस उत्सव को खास : Republic Day Shayari in Hindi 2024

आप सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं. हमारे देश में हर साल की तरह इस बार भी 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस बहुत जोरो शोरो के साथ मनाया जाएगा . अगर आप भी अपने परिजन, colleagues या अपने किसी खास मित्र को गणतंत्र दिवस पर शायरी भेजना चाहते है. तो हम आपको इस Article के जरिए Republic Day Shayari प्रस्तुत करने जा रहे है . जिसमे आप अपनी देशभक्ति दिखाकर हार्दिक शुभमनाए दे सकते हैं.

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गणतंत्र दिवस 2024 शुभकामनाएं

जोश से भरी यह गणतंत्र दिवस 2024 शुभकामनाएं आप अपने किसी भी खास के साथ Share कीजिए. जिसे पढ़कर उनगणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें भी जोश आ जाए.

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून,

जो देश के काम आता है.

गणतंत्र दिवस की बधाई

Republic Day Shayari in Hindi

गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी में

याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,

हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है.

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,

झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है.

दें सलामी इस तिरंगे को

जिससे हमारी शान है,

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,

जब तक आप में जान है.

ना पूछो जमाने से कि

क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान तो बस इतनी है

कि हम सब हिंदुस्तानी हैं.

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाए,

रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाए,

दिल एक है एक है जान हमारी,

हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,

दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,

सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,

इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास.

गणतंत्र दिवस विशेस

अब आपके सामने गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर कुछ गणतंत्र दिवस विशेस share कर रहे है. आप चाहे तो इसे अपने WhatsApp status पर भी लगा सकते है.

भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान,

तेरे आगे शीश झुकायें, दे तुझको सब सम्मान.

गणतंत्र दिवस 2024 की शुभकामनाएँ

जहाँ जात-पात से बढ़कर देशप्रेम की धारा है,

वो देश हमारा है, वो भारत देश हमारा है.

हरदम याद रखेंगे वीरों, यह बलिदान तुम्हारा है,

हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है.

गणतंत्र दिवस पर निबंध

ना जियो धर्म के नाम पर,

ना मरों धर्म के नाम पर.

इंसानियत ही है धर्म वतन का,

बस जियो वतन के नाम पर.

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,

हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे.

देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,

भारत मां के लिए ही हर सांस सम्मान रहे.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 2024

कुछ नशा तिरंगे की तरह

कुछ नशे की शान का है

हम हर जगह घूमेंगे ये झंडा

नशा ये हिंदुस्तान का है

गणतंत्र दिवस 2024 

आन बान शान देश की, देश की हम संतान है

तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी यही पहचान है।

गणतंत्र दिवस पर शायरी

अगर आप गणतंत्र दिवस के मौक़े पर Happy Republic day 2024 की शुभकामनाओ वाले मैसेज ढूंढ रहे है . तो एक नजर इन पर भी डाले.

कोई न छोड़ पाए

रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई न तोड़ पाए

दिल एक और एक जान है हमारी

यह हिंदुस्तान शान है हमारी.

न भूलेगा देश कभी वह नजारा

जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला

उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी

चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन.

मुकुट हिमालय, हृदय में तिरंगा

आंचल में गंगा लायी है

सब पुण्य, कला और

रत्न लुटाने देखों

भारत माता आई हैं.

आज सलाम है उन वीरों को

जिनके कारण ये दिन आता है

वो मां भी खुशनसीब होती है

बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है.

ना जुबान से, ना निगाहों से,

ना दिमाग से, ना रंगों से,

ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,

आपको 26 जनवरी मुबारक पूरे दिल से.

जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान

अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा

लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत.

फिर से खुद को जगाते हैं

अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं

याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी

जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।

Happy Republic Day Shayari In Hindi

हम यह आशा करते है कि हमारे द्वारा इस Article के माध्यम से दी गई Happy Republic Day shayari In Hindi बहुत पसंद आएगी. आइए इन्हे भी देखे,

वीरों के बलिदान की कहानी है ये

मां के कुर्बान लालों की निशानी है ये

यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना

देश को धर्म के नाम पर नीलाम ना करना

Happy Republic Day 

जिस देश के लिए शहीद हुए

उस पर मेरा सलाम है

अपने खून से जिस जमीं को सींचा

उन बहादुरों को सलाम है.

कुछ पन्ने इतिहास के

मेरे मुशायरे में शमशीर हो गए.

जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गए,

जो डरे, जो उठे वो वजीर हो गए.

 एक देश की शान देश की, देश की हम संत हैं,

तीन रंगों से रंगा झंडा, अपनी ये पहचान है.

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है.

खुशनसीब होता है वो खून,

जो देश के काम आता है.

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,

भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर.

ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,

कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर.

Happy Republic Day 2024 Wishes 

अब आपके सामने पेश करते है कुछ Happy Republic Day 2024 Wishes इसे अपने परिवार वालों के साथ share करके शुभकामनाओं भरे मैसेज भेज सकते है.

दुश्मन की गोलियों का हम करेंगे सामना,

जो बुरी नजर रखे भारत पर

भारत माता की कसम उसका नामोनिशान है मिटाना.

Happy Republic Day 2024

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान

दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,

सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास

इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास.

देशभक्तो से ही देश की शान है,

देशभक्तों से ही देश का मान है.

हम उस देश के फूल है यारों,

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.

चलो फिर से खुद को जगाते हैं,

अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं.

सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,

ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं.

ना मरो सनम बेवफा के लिए,

दो गज जमीन नहीं मिलेगी दफन के लिए.

मरना है तो मरो अपने वतन के लिए

हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए.

Happy Republic day 2024

ना हो कोई दुखी भारतीय यहां पर

ऐसा दुख निवारक हिंदुस्तान बनाते हैं,

गणतंत्र दिवस हो शौर्य से भरा

ऐसा सुख संपन्न भारत बनाते है .

गणतंत्र दिवस की बधाई .

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए

जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए

और जब मरूं तो तिरंगे का कफन चाहिए.

Leave a Comment