WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की सूची 2024: अयोध्या राम मंदिर के पुजारी कौन है

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर देशभर में काफी चर्चा दिखाई दे रही है. चर्चा हो भी क्यों न, भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर राम मंदिर बनना हम सभी के लिए गौरांवित होने की बात है. भारत का हर एक शख़्स राम मंदिर के निर्माण का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है. करीब तीन दशक लम्बा आंदोलन चलने के बाद आखिरकार यह मामला सुलझ ही गया और साल 2019 में Supreme Court द्वारा राम मंदिर अयोध्या में बनाए जाने का फैसला सुनाया गया. जिसके तहत देश के हर व्यक्ति की आंखों में अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना साकार हो गया. राम मंदिर के निर्माण के बाद अब बात आती है राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की सूची 2024 की. तो इस Article के माध्यम से हम आपको Ram Mandir Trust Members List से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे. इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े..

Ram Mandir Trust Members List

अयोध्या राम मंदिर के सदस्य कौन कौन है 

अब हम आपको यह बताएंगे कि अयोध्या राम मंदिर के सदस्य कौन कौन है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस ट्रस्ट के कुल 15 सदस्य हैं. सभी राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की सूची कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:

Sr.अयोध्या राम मंदिर के सदस्यपद
1महंत नृत्यगोपाल दास अध्यक्ष
2स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराजकोषाध्यक्ष
3चंपत रायमहासचिव
4नृपेंद्र मिश्रआईएएस
5के परासरनसीनियर एडवोकेट
6स्वामी विश्व प्रसन्नतीर्थजी महाराजसदस्य
7स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराजसदस्य
8विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रसदस्य
9युगपुरुष परमानंद गिरि जी महाराजसदस्य
10कामेश्वर चौपालसदस्य
11डॉ अनिल मिश्र, होम्योपैथिक डॉक्टरसदस्य
12महंत देवेंद्र दाससदस्य
13कामेश्वर चौपालसदस्य
14ज्ञानेश कुमार, आईएएस, गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिवसदस्य
15अनुज झा, आईएएस, अयोध्या डीएमसदस्य
16अविनाश अवस्थी, आईएएस, उप्र सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिवसदस्य

अयोध्या राम मंदिर के पुजारी कौन है 

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनकर अब पूरी तरह से तैयार है, बता दे कि मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी. वही मंदिर के उद्घाटन, प्राण प्रतिष्ठा और अभिषेक की सारी तैयारियां जोरो शोरो पर है. इसी बीच यह भी चर्चा काफी सुर्खियां बटोर रही है कि अयोध्या राम मंदिर के पुजारी कौन है . आपको बता दे कि अयोध्या राम मंदिर के पुजारी के लिए देश भर से हजारों आवेदकों ने अर्जी लगाई है. लेकिन इनमे से केवल 50 आवेदकों का ही चयन हुआ है. लेकिन एक नाम ऐसा भी है जिन्हे अयोध्या राम मंदिर का प्रमुख पुजारी कहा जा रहा है.

इनका नाम पंडित सत्येंद्र दास जी है. आपको बता दे कि पुजारी पंडित सत्येंद्र दास राम लला की पूजा पिछले 32 वर्षो से कर रहे हैं. आप में से अधिकांश लोग यह नहीं जानते होंगे कि रामलला की पूजा के लिए पंडित सत्येंद्र दास  का चयन 1992 में बाबरी विध्वंस से 9 माह पहले हुआ था. अब उनकी उम्र 80 वर्ष की हो चुकी है. लेकिन इसके बाद भी राम मंदिर की पूजा के लिए दूसरे किसी पंडित का चुनाव नही किया गया है. कहा जाता है कि 1992 में जब बाबरी विध्वंस हुआ तब सत्येंद्र दास वहीं मौजूद थे. उन्होंने एक बार बताया था कि, यह घटना सुबह करीब 11 बजे हुई थी.

पुजारियों से कहा गया कि रामलला को भोग लगाकर पर्दा लगा दें. सत्येंद्र दास ने ऐसा ही किया. जैसे ही बाबरी विध्वंस हुआ हम रामलला को उठाकर वहां से चले गए, जिससे उन्हें कोई हानि नहीं पहुंचा सके.लेकिन इसके साथ ही सत्येंद्र दास के मन में एक उम्मीद की एक रोशनी थी कि एक न एक दिन श्री राम का एक भव्य मंदिर जरूर बनेगा. तो आज हम कह सकते है कि सत्येंद्र दास का खुली आंखों से देखा गया यह सपना अब साकार हो रहा है.

1 thought on “अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की सूची 2024: अयोध्या राम मंदिर के पुजारी कौन है”

  1. Main ramlala ke trust se judna chahta hun aur ramlala trust ka prachar aryabhatt pure bharatvarsh mein karna chahta hun

    Reply

Leave a Comment