Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Marriage Certificate Online Kaise Banaye विवाह प्रमाण पत्र राजस्थान 2024 | Marriage Certificate Download

एक पति और पत्नी के विवाह को प्रमाणित करने के किए विवाह प्रमाण पत्र एक बेहद जरूरी सरकारी दस्तावेज है । अगर आप भी एक शादीशुदा नागरिक है और विवाह प्रमाण पत्र राजस्थान 2024 के लिए Apply करना चाहते है तो अब आप घर बैठे ही आसानी से Marriage Certificate Rajasthan Online आवेदन कर सकते है। जी हां अब इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नही है। अगर आप यह नहीं जानते कि कैसे आप घर बैठे ही Online Marriage Certificate Rajasthan बना सकते है । तो इस Article के जरिए हम आपको राजस्थान विवाह पंजीकरण 2024 से जुड़ी कई खास जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। तो इसके बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े …

मैरिज सर्टिफिकेट राजस्थान | Marriage Certificate Rajasthan 2024

अगर आप राजस्थान के निवासी है और आपकी शादी हो गई है तो मैरिज सर्टिफिकेट राजस्थान के लिए यदि आवेदन करना चाहते है तो अब आप आसानी से  अपने Mobile या laptop की सहायता से आवेदन कर सकते है। क्योंकि सरकार द्वारा अब Marriage Certificate Rajasthan को Online कर दिया गया है।  इसके लिए एक Web Portal (pehchan.raj.nic.in)  Launch किया गया है। इस Official Website पर जाकर आप online शादी प्रमाण पत्र राजस्थान के लिए Apply कर सकते हैं। लेकिन अधिकांश लोग इस बारे में नही जानते है। तो खास उन लोगो के लिए यह Article बेहद लाभदायक होने वाला है। तो आइए और भी जाने इस बारे में …

घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र बनाये ऑनलाइन

Marriage Certificate Rajasthan 2024

Article Name विवाह प्रमाण पत्र राजस्थान 2024 
विभागराजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली
राज्यराजस्थान 
प्रक्रियाOnline 
अधिकारिक वेबसाइट https://pehchan.raj.nic.in/
वर्ष2023
लाभार्थीराजस्थान के सभी शादीशुदा दंपति

विवाह पंजीकरण के लाभ व आवश्यकता

अगर आप मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर रहे है तो आप सबसे पहले मैरिज सर्टिफिकेट के लाभ व आवश्यकता के बारे में भी जान लीजिए । जो कि इस प्रकार निम्लिखित हैं:

  • भारतीय कानून के अनुसार विवाह प्रमाण पत्र शादी की कानूनी मान्यता प्रदान करता है।
  • जन आधार कार्ड बनवाने मे भी राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ती है।
  • मैरिज सर्टिफिकेट की आवश्यकता किसी भी बैंक मे joints account open करवाने मे पड़ती है।
  • सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सभी सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट काफी उपयोग आता है।
  • मैरिज सर्टिफिकेट परिवार राशन कार्ड बनवाने के लिए बहुत आवश्यक है।
  • लड़की की शादी होने बाद आधार कार्ड मे पिता के नाम मे पति का नाम update ll के लिए मैरिज सर्टिफिकेट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना गया है।
  • विवाह प्रमाण पत्र पासपोर्ट बनवाने मे भी  जरूरत पड़ती है।
  • Marriage certificate शादी के बाद महिला का नाम वोटर लिस्ट मे जुड़वाने व वोटर कार्ड बनवाने मे भी काफी काम आता है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी जानकारी

विवाह रजिस्ट्रेशन/ पंजीकरण नियम 2024  

अब हम आपको विवाह प्रमाण पत्र पजीकरण नियम के बारे में बताएंगे । जो कि कुछ इस प्रकार निम्लिखित हैं:-

  • यह Option नागरिकों के लिए पंजीकरण आवेदन पत्र भर कर प्रिंट प्राप्त करना उपलब्ध कराता है।
  • प्राप्त की गई प्रिंट को अपने क्षेत्र के स्ट्रेंथ को प्रस्तुत करना एवं साक्ष्य पत्र प्राप्त करने के बाद ही आपका Registration पूर्ण माना जाएगा।
  • विवाह प्रमाण पत्र के लिए Apply के दौरान प्राप्त password को सुरक्षित रखें। यह दस्तावेज़ आपके आवेदन में संशोधन आवश्यक करता है।
  • आवेदन के 15 दिन में अपना पंजीकरण पूर्ण करा लें।
  • अपना डिजिटल हस्ताक्षरित / ई – साइन सर्टिफिकेट पत्र email द्वारा प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र में अपना ईमेल एड्रेस भरना आवश्यक है। 
  • विवाह पंजीकरण मे आधार संख्या आवश्यक है।
  • विवाह रजिस्टर में वर वधू के आधार का नंबर देना आवश्यक है।

विवाह प्रमाण पत्र के लिए क्या-क्या दस्तावेज/डाक्यूमेंट्स चाहिए

आप जब भी विवाह प्रमाण पत्र के लिए apply करते है तो आपको विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज जरूरी है । जो कि इस प्रकार निम्लिखित है:

  • भारतीय कानून के अनुसार विवाह पंजीकरण कराने के लिए वर की आयु 21 साल और वधू की आयु 18 साल होना जरूरी है।
  • वर – वधू दोनों का आधार कार्ड
  • दोनो का जन्म प्रमाण पत्र या 10वी क्लास की मार्कशीट
  • वर – वधू दोनों की Passport Size Photo
  • पति-पत्नी दोनों की जॉइन्ट शादी फोटो
  • दो गवाहों की पासपोर्ट साइज़ फोटो और दोनों गवाहों का आधार कार्ड
  • विवाह का कार्ड ( निमंत्रण पत्र )।
  • वर – वधू के माता / पिता का आधार कार्ड

ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनायें | Online marriage certificate Rajasthan)

आप में से बहुत से पाठक यह जानने के जरूर इच्छुक होंगे कि ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनायें। तो Online marriage certificate rajasthan के लिए हम आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। आपको इस Process को स्टेप by स्टेप follow करना है। 

  • ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली की official Website पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको आमजन आवेदन प्रपत्र भरे का option दिखाई देगा। आप इस पर click करे।
marriage certificate Rajasthan
  • अब इसके बाद यहां आपको इस पेज पर विवाह प्रपत्र के लिए Option दिखाई देगा आप इस पर Click करे।
  • अब आपके सामने विवाह प्रपत्र के लिए विकल्प दिखाई देगा।
marriage certificate Registration
  • आप नए आवेदन हेतु option पर क्लिक करे इसके बाद आपको कोड डालना है। और प्रवेश करे पर click करना है।
rajasthan marriage certificate online
  • अब इस Rajasthan Marriage Certificate Online फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपुर्वक भरना है ।
  • इसके बाद आप सभी आवश्यक दस्तावेज को upload कर लीजिए। 
  • यहां आपको submit का button दिखाई देगा। आप इस पर click करे।
  • तो इस तरह आप राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

राजस्थान में विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें | Marriage Certificate Download Rajasthan

ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र बनाने के बाद अब आप यह भी जान ले कि राजस्थान में विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें। तो Marriage Certificate Download rajasthan करने के लिए आप नीचे दी गई Steps को follow करे। जो कि इस प्रकार है :

  • राजस्थान में विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली की official Website पर जाना होगा।
  • यहां आपको डाउनलोड सर्टिफिकेट option पर क्लिक कर देना हैI 
  • यहां पर आप विवाह प्रमाण पत्र, डाउनलोड कर सकते हैंI आपको Rajasthan Marriage Certificate Download करना है, इसलिए आपको विवाह option select करना होगा।
Rajasthan Marriage Certificate Download
  • इसमें आप अपनी पंजीकरण संख्या या मोबाईल नंबर दर्ज करे।
  • अब आपको नीचे कोड दिख रहा है उसको  भरे और खोजे option पर Click करे।
  • इसके बाद आपका राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र pdf format मे download हो जाएगा।
  • अब आप आसानी से इस विवाह प्रमाण पत्र का print out निकलवाकर अपना काम कर सकते है ।
  • तो इस तरह आप राजस्थान में विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है।

FAQ’s Rajasthan Marriage Certificate 2024

Q. राजस्थान में विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?

Ans. राजस्थान में विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आप राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली की official Website पर https://pehchan.raj.nic.in/ करे।

Q. राजस्थान में विवाह प्रमाण पत्र बनाने वाले विभाग का क्या नाम है?

Ans. राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली।

Q. ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनायें ?

Ans. ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली की Official Website https://pehchan.raj.nic.in/ पर visit करना होगा।

Leave a Comment