WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान मंत्रिमंडल लिस्ट 2024 : राजस्थान सरकार में नए मंत्री सूची देखें | Rajasthan Mantri Mandal

चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने Rajasthan राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा अपने राजस्थान मंत्रिमंडल लिस्ट 2024 का गठन कर लिया गया है. बता दे कि भजनलाल मंत्रिमंडल में 22 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. इनमें 12 कैबिनेट, पांच राज्यमंत्री  और पांच राज्यमंत्री बनाए गए हैं. जिन्हें कैबिनेट में जगह मिली उनमें किरोड़ी लाल मीणा, पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और पहली बार के विधायक हेमंत मीणा भी सम्मिलित हैं. वही राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा ने विधायकों को राजधानी जयपुर में मंत्री पद की शपथ दिलाई है. तो आइए हम आपको इस Article के माध्यम Rajasthan Cabinet List की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है. तो आइए जानते है भजन लाल शर्मा सरकार के नए मंत्री मंडल के चेहरों के बारे में.

Rajasthan Mantri Mandal List

मुख्यमंत्री भजन लाल के नए मंत्रियों के नाम  

राजस्थान राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार के कैबिनेट का गठन हो गया है . राजस्थान के राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है . तो आइए जानते है मुख्यमंत्री भजन लाल के नए मंत्रियों के नाम के बारे में. बता दे कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई है. इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद थे. वही भजनलाल की कैबिनेट में वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को जगह मिली. इसी के साथ आदिवासी समाज से आने वाले बाबू लाल खराड़ी ने भी शपथ ली है.

वह उदयपुर जिले के झाड़ोल सीट से चौथी बार विधायक निर्वाचित किए गए हैं. इनके अतिरिक्त मदन दिलावर (एमएल), जोगाराम पटेल (OBC), सुरेश सिंह रावत (OBC) अविनाश गहलोत (OBC) ज़ोराराम कुमावत (OBC)  हेमंत मीणा (ST) कन्हैया लाल चौधरी (जाट) और सुमित गोदारा (जाट) को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. हेमंत मीणा उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के बेटे हैं. वह पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. 

Rajasthan Minister List | राजस्थान मंत्रिमंडल लिस्ट 2024

3 दिसंबर 2023 को आए चुनाव नतीजों के 27 दिन बाद आखिरकार राजस्थान में सरकार ने पूरा स्वरूप ले लिया है. तो आइए बताते है Rajasthan Minister List के बारे में .. आपको बता दें कि बीजेपी ने राजस्थान में 115 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं. राज्य की 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था. इसके साथ ही साथ पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया सीएम बनाया. अब अंततः Rajasthan Minister List का भी गठन कर दिया गया है . जिसकी जानकारी आपको अगले पैरा में दिखाई जाएगी.

राजस्थान सरकार में नए मंत्री सूची | Rajasthan Mantrimandal List

अब हम आपको राजस्थान सरकार में नए मंत्री सूची उपलब्ध करवा रहे है. तो Rajasthan Mantrimandal List कुछ इस प्रकार निम्लिखित है:

SR.no.कैबिनेट मंत्री (Rajasthan Cabinet List)
1किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena)
2गजेंद्रसिंह खींवसर (Gajendra Singh Khinvsar)
3राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathod)
4बाबूलाल खराड़ी (Babulal Kharadi)
5मदन दिलावर (Madan Dilawar)
6जोगाराम पटेल (Jogaram Patel)
7सुरेश सिंह रावत (Suresh Singh Rawat)
8अविनाश गहलोत (Avinash Gehlot)
9जोराराम कुमावत (joraram kumawat)
10हेमंत मीणा (Hemant Meena)
11कन्हैयालाल चौधरी (Kanhaiyalal Chaudhary)
12सुमित गोदारा (Sumit Godara)
Sr.राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
1संजय शर्मा (Sanjay sharma)
2गौतम कुमार (Gautam Kumar)
3झाबर सिंह खर्रा (Jhabar Singh Kharra)
4सुरेंद्रपाल सिंह टीटी (Surendrapal Singh TT)
5हीरालाल नागर (Hiralal Nagar)
Sr.राज्यमंत्री
1ओटाराम देवासी (Otaram Dewasi)
2डॉ. मंजू बाघमार (Dr. Manju Baghmar)
3विजय सिंह चौधरी (Vijay Singh Chaudhary)
4केके बिश्नोई (KK Bishnoi)
5जवाहर सिंह बेढ़म (Jawahar Singh Bedham)

नए सरकार में मंत्री व विभाग | Rajasthan Mantri Mandal List 2024

राजस्थान मंत्रिमंडल लिस्ट:- नए सरकार में मंत्री व विभाग के चेहरों में सबसे मजबूत दावेदार में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, अनिता भदेल, ओटाराम देवासी, गुरवीर सिंह, जगत सिंह, जवाहर सिंह बेडम, बाबा बालकनाथ, जसवंत सिंह, जोगाराम पटेल, झाबर सिंह खर्रा, प्रताप भील, फूल सिंह मीणा, बाबू सिंह राठौड़़, भाग चंद टेकड़ा, मदन दिलावर, शंकर डेचा, विश्वनाथ मेघवाल, राज्यवर्धन राठौड़, सिद्धि कुमारी, हीरा लाल नागर,शैलेश सिंह ,हेमन्त मीणा, प्रतापपुरी, श्रीचंद कृपलानी, गजेंद्र खींवसर, कैलाश चौधरी है. वही Rajasthan Mantri Mandal List के अन्तर्गत पुष्पेंद्र सिंह राणावत और सिद्धि कुमारी जैसे राजपूत समुदाय के वरिष्ठ विधायकों को मंत्री बनने की उम्मीद है. इस बीच, ब्राह्मण समुदाय के नेताओं को भी कैबिनेट में एक या दो पद मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, संजय शर्मा, संदीप शर्मा, जेठानंद व्यास जैसे विधायकों के नाम भी सुर्खियों में हैं.

Leave a Comment