Online Service in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वन नेशन वन राशन कार्ड कैसे बनेगा | One Nation One Ration Card Yojana

वन नेशन वन राशन कार्ड केंद्र सरकार की योजना है। जिसके अंतर्गत देश के सभी राशन कार्ड को Link किया जायेगा। जिससे अब राशन कार्ड धारक देश के किसी भी राज्य में नजदीकी Ration दुकान पर जाकर अपना Ration प्राप्त कर सकते है। तो चलिए आपने One Nation One Ration Card का मतलब तो समझ ही लिया होगा।  लेकिन क्या आप यह जानते है कि आखिर वन नेशन वन राशन कार्ड कैसे बनेगा? वैसे अधिकांश लोग इस बारे में नहीं जानते है।

इस आर्टिकल के माध्यम से वन नेशन वन राशन कार्ड के लाभ, वन नेशन वन राशन कार्ड की पात्रता ,आवश्यक दस्तावेज ,वन नेशन वन राशन कार्ड कैसे बनेगा जैसे कई विषयों पर प्रकाश डालेंगे । तो आइए बताते है आपको इस बारे में …

Also Read:- डिजिटल राशन कार्ड नाम लिस्ट कैसे देखें

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना 

केंद्र सरकार की एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना की शुरुआत National Food Security Act 2013(NFSA) के अंतर्गत 9 अगस्त 2020 को हुई थी। और देखते ही देखते अब इसे देश भर में लागू कर दिया गया है।  बता दे कि वर्तमान में, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लगभग 80 करोड़ NFSA  लाभार्थियों को कवर कर चुकी है । एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत किसी भी क्षेत्र के नागरिक Ration Card के माध्यम से देश के किसी भी राज्य से PDS Ration की दुकान से खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते है।आपको बता दे कि One Nation One Ration Card की घोषणा केंद्रीय खाद्य मंत्री और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान जी द्वारा की गयी है। तो आइए आपको इस योजना के बारे में और भी विस्तार से बताए…

One Nation One Ration Card Yojana

आर्टिकल Name वन नेशन वन राशन कार्ड कैसे बनेगा 
योजना का नामOne Nation one Ration Card 
One Nation one Ration Card की घोषणा खाद्य मंत्री श्री रामविलास पासवान जी द्वारा
लाभार्थीअखिल भारतीय राशन कार्ड धारक
योजना का उद्देश्यहर राज्य से राशन लेने की सुविधा
Agency भारतीय खाद्य निगम
अधिकारिक वेबसाइट/ App My Ration App
वन नेशन वन राशन कार्ड की शुरूआत9 अगस्त 2020

One Nation One Ration Card Scheme

सभी राशनकार्डधारियों के हित को ध्यान में रखते हुए One Nation One Ration Card Scheme द्वारा “मेरा राशन” नाम की एक App को launch किया गया है। जो कि सभी प्रवासी नागरिकों के लिए Ration की Portability को बहुत आसान बनाता है। इस App में आपको बहुत सारे options दिखाई देंगे । जिसके उपयोग से आप One Nation One Ration Card Scheme को और भी आसानी से समझ पाएंगे। बता दे कि “मेरा राशन” मोबाइल ऐप 13 भाषाओं में उपलब्ध है। जिससे अब कोई भी नागरिक  आसानी से घर बैठे ही इस योजना के बारे में जान सकते है । 

वन नेशन वन राशन कार्ड के लाभ 

अब हम आपको इस आर्टिकल में वन नेशन वन राशन कार्ड के लाभ के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बारे में जानकर इससे मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठा सके। तो चलिए बताते वन नेशन वन राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ के बारे में ….

  • वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि कोई भी राशनकार्ड धारक किसी भी राज्य में अपनी नजदीकी  राशन की दुकान से राशन सामग्री ले सकते है।
  • अपने राज्य को छोड़कर दूसरे राज्य में गए हुए 
  • नागरिक इस योजना के माध्यम से रियायती दरों पर गेहूं, चावल, दाल व अन्य खाद्य सामग्री खरीद सकते हैं।
  • सरकार इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पब्लिक डिस्टीब्यूशन सिस्टम के अंतर्गत आकड़ो को उपलब्ध कराएगी।
  • इस योजना के तहत सभी Ration Card को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा।
  • One Nation One Ration Card योजना Biometric system पर आधारित है, जिससे राशन पर होने वाली काले काम को रोका जा सकेगा।

“Mera Ration App” पर एक सरल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद आप दूसरे राज्य से राशन प्राप्त कर सकते है।

  • “Mera Ration App “की सहायता से आप यह जानकारी हासिल कर सकते हैं कि आपको कितना राशन मिलेगा।
  • प्रवासी लाभार्थी इस एप की सहायता से घर बैठे ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि उनके नजदीकी PDS के तहत संचालित राशन की कितनी दुकानें हैं। इसकी सहायता से आप नजदीकी राशन दूकान पर जाकर अपना राशन ले सकते है।
  • राशन वितरण में आपको किसी भी प्रकार की असुविधा दिखाई देती है तो आप Mera Ration App की मदद से अपनी शिकायत व अपनी राय भी दर्ज कर सकते हैं।
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के मुताबिक, देश के 81 करोड़ लोग जन वितरण प्रणाली (PDS) के जरिए राशन की दुकान से 3 रुपए प्रति Kg की दर से चावल और दो रुपए प्रति kg की दर से गेहूं और एक रुपए प्रति kg की दर से मोटा अनाज खरीद सकते हैं।

वन नेशन वन राशन कार्ड की पात्रता 

अब आपके दिमाग में यह सवाल जरूर उठ रहा कि  वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ लेने हेतु   किन किन बातों का ध्यान रखना अनिवार्य होगा। अथवा वन नेशन वन राशन कार्ड की पात्रता के लिए आपके पास  कौन कौनसे documents का होना आवश्यक है, इस बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े…

  • One Nation One Ration Card योजना का लाभ लेने हेतु भारत की नागरिकता होना अनिवार्य है।
  • इस योजना में आप किसी भी प्रकार के राशनकार्ड की मदद से दूसरे राज्य में राशन सामग्री ले सकते है।
  • वन नेशन वन राशन कार्ड की पात्रता के लिए आपको ‘मेरा राशन ऐप’ में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
  • राशनकार्ड से परिवार के सभी सदस्यों का आधारकार्ड लिंक होना आवश्यक है।

आवश्यक दस्तावेज

One nation one Ration Card का लाभ उठाने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने ही चाहिए । पहला  आपका राशन कार्ड और दूसरा आधार कार्ड । अगर आप अपने राज्य को छोड़कर किसी दूसरे राज्य में रहकर Ration Card का फायदा  उठाना चाहते है, तो आपका Verification आधार नंबर के माध्यम से होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हर राशन कार्ड की दुकान पर एक इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल device होगी। इससे  आधार नंबर के जरिए हर लाभार्थी का वेरिफिकेशन होगा।

वन नेशन वन राशन कार्ड कैसे बनेगा 

अब सबसे मुख्य बात, जो कि आप बहुत बेसब्री से जानना चाहते है ,और वो यह कि वन नेशन वन राशन कार्ड कैसे बनेगा।  तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि One Nation One Ration Card बनवाने के लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी । क्योंकि अगर आपका Ration Card आपके Aadhar Card से जुड़ा हुआ है, तो आपका राशन कार्ड ऑटोमैटिक इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पब्लिक डिस्टीब्यूशन सिस्टम (impds.nic.in) में ऑटोमेटिक ही जुड़ जायेगा। इसके बाद आप देश के किसी भी राशन दुकान से अपना राशन आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। लेकिन इसके साथ ही आपको यह जरूर ध्यान रखना होगा कि आपके राशन कार्ड में सभी सदस्यों का Aadhar Card लिंक होना आवश्यक है . अगर अभी तक आपका Ration card आधार से  लिंक नहीं है, तो आप इसे तुरंत ही link करवाए ।

-: महत्वपूर्ण लिंक्स :-
CG Khadya Ration Card List 2024Haryana BPL Ration Card Download 2024
छत्तीसगढ़ खाद्य राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करेंEPDS Haryana Ration Card पोर्टल पर राशन कार्ड विवरण 2024 चेक कैसे करें

FAQ’s वन नेशन वन राशन कार्ड कैसे बनेगा

Q. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को कब लागू किया गया?

Ans. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को 9 अगस्त 2020  को लागू किया गया।

Q. वन नेशन वन राशन कार्ड कैसे बनेगा?

Ans. लाभार्थी को इस योजना से जुड़ने के लिए offline या online अप्लाई नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए आपका Ration Card आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।

Q. वन नेशन वन कार्ड क्या होता है?

Ans. वन नेशन वन राशन कार्ड एक बहुत बड़ी Government Scheme है। जिसके अंतर्गत देश के सभी राशन कार्ड को Link किया जायेगा। जिससे अब राशनकार्डधारक देश के किसी भी स्थान से नजदीकी Ration दुकान पर जाकर अपना Ration प्राप्त कर सकते है। इसके लिए उन्हें अपना बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करना होगा।

Q. देश के अगर किसी व्यक्ति को वन नेशन वन राशन योजना के अंतर्गत कोई परेशानी और असुविधा है, तो वे कहां अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है?

Ans. इसके लिए केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत टोल फ्री नंबर 14445 जारी किया है। इस टोल फ्री नंबर पर ‘वन नेशन कार्ड‘ सुविधा का उपभोग करने वाले राशन कार्ड लाभार्थी संपर्क कर अपनी शिकायत व समस्या दर्ज करा सकते हैं। और समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है। 

Q. वन नेशन वन राशन कार्ड के क्या लाभ हैं ?

Ans. वन नेशन वन राशन कार्ड के सबसे मुख्य लाभ यह है कि आप देश के किसी भी राशन दुकान से रियायती दरों पर राशन सामग्री प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment