आपने कभी न कभी तो Mutual Fund का नाम तो सुना ही होगा. कुछ लोग तो Mutual Fund में निवेश भी करते है .लेकिन अधिकांश लोग इस फंड में निवेश करने से बहुत डरते है . क्योंकि म्यूचुअल फंड में हमेशा एक डर लोगो को सताता रहता है ,और वह ये कि निवेश करने पर कही पैसा डूब नही जाए . इस बात की चिंता हर एक इंसान को सताती हैं. अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सोच रहे है , तो आपका सबसे पहले यह जानना बहुत आवश्यक हैं कि म्यूचुअल फंड क्या है.
तो इस Article के जरिए हम आपको म्यूचुअल फंड क्या है हिंदी में (Mutual Fund Kya Hai) पूरी विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है . तो What is Mutual Funds in Hindi में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े ..
जानिए ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनता है
म्यूचुअल फंड क्या होता है? | Mutual Funds in Hindi
हमारे अधिकांश पाठको द्वारा म्यूचुअल फंड क्या होता है? के बारे में जानने की इच्छा रखते है. तो हम खास उन्ही के लिए इस Article के माध्यम से mutual funds in hindi की पुर्ण जानकारी प्रस्तुत करेंगे .तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि म्यूचुअल फंड एक ऐसा फंड है, जो कि AMC यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनीज द्वारा Operate किया जाता है. इन Companies में बहुत सारे लोग पैसा निवेश करते हैं. और mutual funds द्वारा इन लोगो द्वारा निवेश किए गए पैसों को थोड़ा थोड़ा करके Bond, Share Market आदि कई जगहों पर निवेश किया जाता है . आप में से बहुत लोग शेयर बाजार के अलावा Mutual Fund Gold पर भी निवेश करते होंगे.
तो कुल मिलाकर यह कह सकते है कि Mutual Fund में बहुत सारे लोगों से पैसा लेकर एक जगह इकट्ठा किया जाता है. इसके बाद निवेशकों से जमा हुए पैसे को स्टॉक, बांड, मनी मार्केट और इंस्ट्रुमेंट आदि में लगाया जाता है. वही म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले हर व्यक्ति को फंड के लाभ, हानि, आय और व्यय आनुपातिक हिस्सा मिलता है. तो आइए और भी जाने इस बारे में विस्तार से …
क्या म्यूचुअल फंड सही है या गलत
इन दिनों Mutual Fund को लेकर हर जगह चर्चाएं हो रही है. आपने भी कभी न कभी television पर Mutual Fund के Advertisement में यह Fast Speed में चलती हुईं यह Line जरूर सुनी होगी,” म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है.” तो यह बोली जाने वाली Line हर व्यक्ति के मन में एक डर और एक संदेह को पैदा करती है , जिससे व्यक्ति म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले बहुत डर जाता है. अब आप इसे सुनने के बाद यह जरूर जानना चाहते होंगे कि क्या म्यूचुअल फंड सही है या गलत. तो आपको बता दे कि अच्छे Return के लिए Mutual Fund में निवेश करना एक सही Option हो सकता है.
लेकिन इसके साथ ही Mutual Fund के कुछ सामान्य जोखिम भी है, जिसके बारे में अधिकांश लोग आज भी नही जानते हैं, इनके जोखिम जैसे कोई प्रामाणिक रिटर्न नहीं, निवेश जोखिम, एनवी में बदलाव, फंड प्रबंधक जोखिम, एकाग्रचित्त,मुद्रा जोखिम इत्यादि. सभी लोगो का निवेश और बचत करने के लिए हर कोई अपना अपना तरीका है.
जानने की बात तो यह है कि लोग कहां निवेश करते हैं, हालाकि यह खास तौर पर इस बात पर depend करता है, कि वह कितना रिस्क उठा सकते हैं. और जो लोग रिस्क नहीं लेना चाहते है वो FD, या छोटी छोटी बचत Schemes का सहारा लेते है. वही रिस्क उठाने वाले लोग अच्छे Return की उम्मीद में शेयर बाजार की और कदम बढ़ाते है . वैसे आपको बता दे कि पिछले कुछ सालों में शेयर बाजार में निवेश करने वालो की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.
म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए या नहीं
अब आप सभी यह जरूर जानना चाहते होंगे कि म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए या नहीं. आपको बता दे कि वर्तमान में Mutual Fund में निवेश करने का Trend बहुत अधिक बढ़ गया है. वैसे लंबे समय के लिए आर्थिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए Mutual Fund में Invest करना एक बेहतर विकल्प माना गया है. लेकिन कई बार लोग इसमें होने वाले जोखिम को झेल नहीं पाते. जिसके परिणामस्वरूप म्यूचुअल फंड को लेकर उनका experience बहुत ही निराशाजनक हो जाता है. अगर आप भी Mutual Fund में निवेश करने की सोच रहे है तो आप सबसे पहले इस बारे में अच्छे से समझ ले. जैसे कि Mutual fund scheme को समझे बिना कभी भी निवेश नहीं करें.
जो लोग short term में अच्छे return की उम्मीद रखते हैं, ऐसे में Mutual Fund में निवेश करने पर नुकसान हो सकता है. इसलिए mutual fund में long term के लिए निवेश करना ही ज्यादा सही होगा. जैसे आपको किसी भी बड़े काम के लिए बहुत पैसे की जरूरत है, तो आपको 6 से 7 साल के लिए निवेश करना चाहिए. इससे long term के लिए निवेश करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है.
म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है
अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते है तो आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि म्यूचुअल फंड से मिलने वाले ब्याज को रिटर्न कहते हैं, और यह कभी घटता है तो कभी बढ़ता है. लेकिन लम्बे समय में mutual fund से औसतन 12-15% का रिटर्न/ब्याज आसानी से मिल जाता है. यदि आपने सही समय में सही Fund का चयन किया है तो आपको म्यूचुअल फंड से प्रति वर्ष 18-20% तक का ब्याज यानि रिटर्न मिल सकता है,.
म्यूचुअल फंड से कमाई
अब आपके जहन में यह सवाल चल रहा होगा कि म्यूचुअल फंड से कमाई कितनी हो सकती है. तो आपको बता दे कि mutual fund में SIP करना Share Market में निवेश करना एक अच्छा विकल्प माना गया है. अगर आप सही तरीके से बहुत सोच समझ कर SIP (Systematic Investment Plan) करते है तो आप अपने लिए long term में अच्छी पूंजी बना सकते है. इसके लिए आपको SIP में लंबी अवधि के लिए निवेश करना होगा. अगर आप कम उम्र से ही SIP में निवेश करना शुरू कर देंगे तो आपको अपनी नौकरी के समय ही आपको अच्छा रिटर्न मिल जाएगा.
अगर आप हर महीने म्यूचुअल फंड में 1000 रुपये invest करते हैं, तो 20 साल तक लगातार जमा करने पर आपके अकाउंट में 2.4 लाख रुपये जमा हो जाते हैं. वहीं, 15% सालाना रिटर्न पर 20 साल बाद आपका 2.4 लाख रुपये का फंड बढ़कर 15 लाख 16 हजार रुपये हो जाएगा. अगर 20% सालाना रिटर्न की बात करें तो यह फंड बढ़कर 31.61 लाख रुपये हो जाएगा. तो इस तरह आप म्यूचुअल फंड से कमाई कर करोड़पति भी बन सकते हैं.
म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं | Mutual Fund Investment
प्रति दिन Mutual Fund में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. छात्रों से लेकर नौकरीपेशा और सेवानिवृत्त तक, हर किसी ने अपने personal और carrier लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, पैसे की बाधा को दूर करने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर दिया है. ऐसी स्थिति में हम आपको बताते है कि म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं, तो आपको बता दे कि अगर आप Mutual Fund में निवेश करने की सोच रहे है . तो इसका कोई सही समय नही होता , आपका जब भी मन हो , तब आप म्यूचुअल फंड में invest कर सकते है. इसका मतलब आप किसी भी इसमें निवेश कर सकते है . आपको केवल इतना सा ध्यान रखना है कि आप अपने अपने वित्तीय लक्ष्यों और जोखिम सहनशीलता के अनुसार निवेश करने की जरूरत होती है .
FAQ’s म्यूचुअल फंड क्या है 2024
Q. म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं?
Ans. अगर आप Mutual Fund में निवेश करने की सोच रहे है . तो इसका कोई सही समय नही होता , आपका जब भी मन हो , तब आप म्यूचुअल फंड में invest कर सकते है.
Q. म्यूचुअल फंड क्या होता है?
Ans. म्यूचुअल फंड एक ऐसा फंड है, जो कि AMC यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनीज द्वारा Operate किया जाता है. इन Companies में बहुत सारे लोग पैसा निवेश करते हैं. और Mutual funds द्वारा इन लोगो द्वारा निवेश किए गए पैसों को थोड़ा थोड़ा करके Bond, Share Market आदि कई जगहों पर निवेश किया जाता है .