WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मीशो पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें | Meesho Online Shopping 2024

Meesho Online Shopping Kaise Kare: मीशो एक ऑनलाइन शॉपिंग व ई-कॉमर्स वेबसाइट हैं। इसके द्वारा आप कोई भी चीज घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यहां पर आपको कोई भी प्रोडक्ट फ्री में डिलीवर किया जाता है. इसके लिए कोई भी पैसा आपसे यहां पर नहीं लिया जाएगा. अगर आपने किसी प्रोडक्ट के लिए आर्डर किया है और वो Products आपको पसन्द नही आता है, उसकी उसकी क्वालिटी अच्छी नही होती है तो उस प्रोडक्ट को Return करने का ऑप्शन भी आपको मीशो एप देता है. बता दे की मीशो से शॉपिंग करने के लिए आपके पास  Meesho Account बनाना होता है, अकाउंट आप अपने मोबाइल नंबर से यहां पर बना सकते हैं.जब आपका अकाउंट मीशो पर बन जाएगा तो इसमें किसी भी प्रोडक्ट को आर्डर कर सकते है.

Meesho App. पर समय-समय पर डिस्काउंट ऑफर भी दिए जाते हैं. विशेष तौर पर किसी फेस्टिवल में यहां पर बंपर डिस्काउंट ऑफर आता है .दीपावली आ रही है’ ऐसे में मीशो पर आपको दीपावली से संबंधित ऑफर चलाए जाएंगे. ऐसे में आप मीशो पर शॉपिंग करना चाहते हैं: लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है उसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको.Meesho Se Shopping Kaise Kare  संबंधित जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे आर्टिकल पर बने रहिएगा-;

सहारा इंडिया रिफंड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

Meesho Online Shopping 2024

आर्टिकल का नामई-कॉमर्स शॉपिंग एप्स
आर्टिकल का नाममीशो पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें
साल2024
कब लांच किया गया था2015 में
किसके द्वारा लांच किया गया थाविदित आत्रे और संजीव बरनवाल
डाउनलोड कहां से करेंगेगूगल प्ले स्टोर से
ऑफिशल वेबसाइटclick here

मीशो क्या है? | Meesho shopping Kya Hai

मीशो एप एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स शॉपिंग एप है. जिसकी स्थापना आईआईटी दिल्ली के स्नातकों विदित आत्रे और संजीव बरनवाल (Sanjeev Barnwal) ने दिसंबर 2015 में की थी।  मीशो एप्स के द्वारा छोटे व्यापारी और व्यक्ति व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल वेबसाइट के माध्यम से अपनी ऑनलाइन दुकान खोल सकता है. आज की तारीख में  गूगल प्ले स्टोर से मीशो एप्स को लगभग 50 मिलियन अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है.

मीशो शॉपिंग एप्स डाउनलोड | Meesho Shopping App

मीशो शॉपिंग एप्स को अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है. वहां के सर्च बॉक्स पर मीशो एप्स आप जैसे लिखेंगे.आपके सामने मीशो शॉपिंग्स एप्स का इंटरफेस ओपन हो जाएगा. जहां नीचे की तरफ आपको Install का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा जिस पर क्लिक कर कर आप हमेशा शॉपिंग से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं नीचे हम आपको मीशो शॉपिंग एप्स डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध करवा रहे हैं।

मीशो पर रेजिस्ट्रेशन कैसे करें | मीशो पर अकाउंट कैसे बनाए

मीशो पर रजिस्ट्रेशन या अकाउंट बनाना काफी आसान है इसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं.

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे Meesho App को ओपन करें.
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर मीशो एप्स होम पेज दिखाई पड़ेगा।
  • यहां पर आपको साइन अप का एक विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे.
  • जहां आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना हैं.
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा
  • जिसे आपको खाली बॉक्स में डालकर वेरीफाई  करना है .
  •  मोबाइल नंबर Verify हो जाने पर आपको अपने प्रोफाइल इमेज के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
  •  अब एक नया पेज ओपन होगा तथा अपने फोन से कोई भी फोटो Choose कर लेनी है.
  • फोटो अपलोड करने के बाद आपको यहां पर अपना नाम ईमेल आईडी जेंडर भाषा इत्यादि जानकारी का विवरण आपके यहां पर देना है.
  • उसके बाद आपको save के बटन पर क्लिक कर देंगे.
  • इस प्रकार आपका Meesho App पर आपका अकाउंट और प्रोफाइल दोनों बनकर तैयार हो गया है.

मीशो पर क्या क्या मिलता है?

मीशो पर  विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट बेचे जाते हैं जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आए जानते हैं-

  • Women Ethnic –  साडी, कुर्ती, कुर्ता सेट, सूट इत्यादि आप खरीद पाएंगे।
  • Women Western   Top Wear, Bottom Wear, Innerwear और Sleepwear Dress मिल जायेंगे.
  • Men –  Topwear, Bottomwear, Watch, Bags, Belt, Footwear, Ethnic Wear, Sleepwear, Innerwear इत्यादि।
  • Kids – इसमें केटेगरी में  बच्चों से जुड़ी सभी प्रकार की चीज आपके यहां पर मिल जाएंगे.
  • Home And Kitchen – इस कैटेगरी में होम और किचन में इस्तेमाल होने वाले सभी प्रोडक्ट मिल जाएंगे.
  • Beauty And Health – इसमें आपको Beauty और Health से Related  प्रोडक्ट आपको मिल जाएंगे.
  • Jewellery And Accessories . इसके अंतर्गत ज्वेलरी और फैशन के बहुत सारे सामान मिल जाते हैं.
  • Bags And Footwear – इस प्रकार के कैटेगरी में बैग और जूते, चप्पल मिल जायेंगे।
  • Electronic – इस केटेगरी में आपको Electronic से सम्बंधित सभी प्रोडक्ट आपके यहां पर मिलेंगे.

मीशो पर कितना डिस्काउंट मिलता है | Meesho Discount on Diwali 2024

मीशो पर डिस्काउंट कितना मिलता है. आप लोगों को मालूम है कि दीपावली का त्यौहार आने वाला है. ऐसे में मीशो पर दीपावली के त्योहार पर भारी डिस्काउंट संबंधित ऑफर चलाए जाएंगे. दीपावली के शुभ अवसर पर मीशो कंपनी के द्वारा हर प्रोडक्ट पर 80% तक का डिस्काउंट देखने को मिलने वाला है. आपको बता दें कि मीशो प्लेटफार्म पर Deepawali Sale 27 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक चलेगी. इसलिए जिनको मीशो पर कोई प्रोडक्ट खरीदना है वह अभी खरीद ले क्योंकि मीशो एप्स पर दीपावली सेल की आखिरी तारीख 5 नवंबर निर्धारित की गई है.

मीशो कस्टमर केयर नंबर क्या है | Meesho Help Line Number

यदि आपको मीशो एप्स से संबंधित कोई भी जानकारी या शिकायत दर्ज करवानी है तो आप इसके कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर सकते हैं.जिसका संक्षिप्त और विस्तार पूर्वक विवरण नीचे दे रहे हैं-

मीशो का हेल्पलाइन नंबर 080-61799600 है और आप help@meesho.com Mail भी कर सकते हैं.

मीशो पर ऑफर कैसे पता करें | Meesho Offers 2024

मीशो पर क्या ऑफर चल रहा है इसके बारे में अगर आपको जानकारी हासिल करनी है तो आप मीशो एप्स या कंपनी के ऑफिशल पोर्टल के द्वारा पता कर सकते हैं .अगर आपके मोबाइल में मीशो एप डाउनलोड है तो मीशो कंपनी के द्वारा जो भी ऑफर चलाए जाएंगे इसकी सूचना आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से दिया जाएगा.

 मीशो पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें | Meesho Online Shopping Kaise Kare

मीशो पर ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया का स्टेप बाय स्टेप विवरण हम आपको नीचे देंगे उसका अनुसरण कर आप मीशो पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं आईए जानते हैं-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मीशो एप्स ओपन करना होगा .
  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे
  • इसके बाद मीशो पर उपलब्ध प्रोडक्ट स्क्रीन पर दिखाई पड़ेंगे.
Meesho online shopping
  • अब आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उनमें से किसी प्रोडक्ट का चयन करेंगे.
  • उदाहरण के लिए मैंने महिला कैटिगरी प्रोडक्ट का चयन किया है.
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर महिला कैटिगरी अंदर जितने भी प्रोडक्ट है उसकी पूरी लिस्ट आ जाएगी.
  • उनमें से कोई भी ऑप्शन आप सेलेक्ट करेंगे (उदाहरण के लिए मैंने कुर्ती का चयन किया)
Meesho Shopping Online
  • इसके बाद आपने जिस कुर्ती का चयन किया है’ वह आपके सामने आ जाएगा और नीचे आपको Buy Now का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे.
  • फिर आपसे पूछा जाएगा कि आपको किस साइज का कुर्ती चाहिए.
  • साइज का यहां पर सिलेक्शन करेंगे.
  • इसके बाद नीचे अमाउंट लिखा हुआ आएगा और फिर आपको Buy Now पर क्लिक कर देना है.
Meesho Online Khareed Kaise Kare
  • अब एक नए पेज में पहुंच जाएंगे यहां पर आपको अपने घर का एड्रेस देना.
  • एड्रेस देने के बाद आपको save & Continue के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब एक नए पेज में पहुंच जाएंगे यहां पर आपसे पूछा जाएगा कि आप पेमेंट ऑनलाइन या कैश ऑन डिलीवरी करना चाहते हैं उनमें से किसी एक ऑप्शन का चयन करेंगे.
  • इस तरीके से आप मीशो एप्स पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं .

FAQ’s Meesho Online Shopping Kaise Kare

Q. मीशो एप्प का Headquarter कहाँ स्थित है?

Ans –  मीशो कंपनी का Headquarter बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित है।

Q. क्या Meesho App एक भारतीय app है?

Ans – जी हाँ मीशो एक भारतीय इ कॉमर्स कंपनी है।

Q. मीशो का Helpline नंबर क्या है?

Ans – मीशो का हेल्पलाइन नंबर 080-61799600 है और आप help@meesho.com पर ईमेल कर सकते है।

Q. मीशो ऐप कितनी भाषाओं में उपलब्ध है?

Ans – मीशो कुल 8 भारतीय भाषाओं बंगाली, तेलगु, मराठी, तमिल, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, उड़िया में उपलब्ध है।

Leave a Comment