Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Madhu Babu Pension Status 2023-24: New Pension List Check

Madhu Babu Pension Status 2024: ओडिशा राज्य के सरकार अपने राज्य के लोगों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए कई प्रकार के लाभकारी योजनाओं का शुभारंभ करती है। इन्हीं लाभकारी योजनाओं में से मधु बाबू पेंशन योजना भी है। Madhu Babu pension Yojana (MBPY) का शुरुआत साल 2008 में हुआ था। इस योजना के अंतर्गत राज्य के वृद्ध लोगो, विधवाओं एवं विकलांग लोगों को वित्तीय रूप से लाभ पहुंचाया जाएगा। Madhu Babu Pension Scheme का शुभारंभ होने से राज्य के लगभग 50 लाख लोगों को सहायता प्राप्त होगा। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी, 60 वर्ष से 79 आयु के लोगों को₹500 पेंशन राशि प्राप्त होगा जबकि 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को₹700 पेंशन राशि प्रत्येक महीना प्राप्त होगा।

उड़ीसा राज्य के सरकार मधु बाबू पेंशन योजना के लिए एक ऑफिशल वेबसाइट ssepd.odisha.gov.in का शुभारंभ की है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को उड़ीसा राज्य के मधु बाबू पेंशन योजना ऑफिशल ने ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऐसे में यदि आप लोग भी उड़ीसा राज्य के निवासी है और आप लोग इस योजना संबंधित जानकारी जैसे मधु बाबू पेंशन योजना 2024 पात्रता, आयु के अनुसार पेंशन राशि, आवश्यक दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Madhu Babu pension Yojana 2024 संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान कर रहे हैं इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Read Also:- Aasara Pension List 2023-24 | Aasara Pension Scheme List, Status, Apply Check Online

Madhu Babu Pension Yojana 2024 (MBPY)

MBPY 2024: The government of Odisha state launches many types of beneficial schemes to provide financial assistance to the people of its state. Madhu Babu Pension Yojana is also one of these beneficial schemes. Madhu Babu pension scheme was started in the year 2008. Under this scheme, the elderly people, widows, and disabled people of the state will be financially benefited. With the launch of the Madhu Babu Pension Scheme, about 50 lakh people in the state will get assistance. Under this scheme, eligible beneficiaries, people aged 60 to 79 years will receive a pension amount of ₹ 500 while people above 80 years of age will receive a pension amount of ₹ 700 every month.

Also Read:- Pravasi Pension Yojana 2024: प्रवासी पेंशन लिस्ट, स्टेटस, पेमेंट जानकारी देखें

Madhu Babu Pension Status 2023-24

योजना का नाम मधु बाबू पेंशन योजना 2024 
योजना लाभार्थी उड़ीसा राज्य के वृद्ध लोग, विधवाओं एवं विकलांग लोग
कुल महिला  
कुल पुरुष  
वित्तीय वर्ष 2023-24
पेंशन राशि ₹500 से लेकर₹700 तक प्रति महीना
हेल्पलाइन नंबर 18003457150
आधिकारिक वेबसाइट ssepd.odisha.gov.in

Madhu Babu Pension Yojana 2024 Eligibility 

मधु बाबू पेंशन योजना 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित पात्रता का होना अति आवश्यक है-

आयु (Age)60 वर्ष से 80 वर्ष तक
वार्षिक आय (Income)वार्षिक आय 24,000 अधिक नहीं होना चाहिए
क्षेत्र (ग्रामीण/शहरी)  उड़ीसा राज्य का मूल निवासी
स्त्री/ पुरुष   

Madhu Babu Pension Yojana 2024 Pension Amount According to Age

मधु बाबू पेंशन योजना 2024 के तहत आयु के अनुसार पेंशन राशि कितना है इसकी जानकारी हम आपको निम्न रूप से टेबल के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं-

आयु सीमा व पेंशन राशि     स्त्री / पुरुषं 
60 वर्ष से लेकर 79 वर्ष तक₹500/₹500
80 वर्ष से अधिक आयु तक₹700/₹700

Madhu Babu Pension Yojana 2024 आवश्यक दस्तावेज 

यदि आप लोग मधु बाबू पेंशन योजना 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज का होना अति आवश्यक है-

आवेदन डॉक्यूमेंट्स स्त्री/ पुरुष  
आवेदक का आधार कार्ड,परिवार का आय प्रमाण पत्र,मूल निवास प्रमाण ,पत्रराशन कार्ड,मोबाइल नंबर,पासपोर्ट साइज,फोटोग्राफ,सम्बंधित महिला का बैंक खाता,अन्य जरुरी दस्तावेज      दोनों के लिए
विधवा महिला के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र,  केवल स्त्री के लिए
विकलांगता प्रमाण पत्र  दोनों के लिए

Madhu Babu Pension Yojana 2024 ऑनलाइन आवेदन

यदि आप लोग Madhu Babu pension Yojana online apply करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रियाओं को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आप लोगों को मधु बाबू पेंशन योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद इस आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको दिखाई दे रहे हैं “Beneficiary Services” ऑप्शन के अंतर्गत PENSION SCHEMES लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने Application For Beneficiary का एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद मधु बाबू पेंशन योजना आवेदन करने के लिए Choose Scheme सेक्शन के अंतर्गत Madhu Babu pension Yojana को सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आप लोगों के सामने मधु बहू पेंशन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
Madhu Babu Pension Yojana Online Apply
  • इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों जैसे पेंशन प्रकार यानी कि आप किस प्रकार की पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं।  इसके बाद आपको अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि इत्यादि पूरी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़कर भरनी होगी ।
  • इस मधु बहू पेंशन योजना के ऑनलाइन फॉर्म को पूरा करने के लिए अब आपको आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा और सभी डिक्लेरेशन पर चेक मार्क लगा देना है।
  • इसके बाद आप लोगों को अंत में मधु बाबू पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

How to Check Madhu Babu Pension Status 2023-24

If you people have applied online for the Madhu Babu Pension Yojana but the information about the process of how to get information about its status is not available, then we are providing you the process to check the status of the Madhu Babu Pension Scheme 2024 application as follows-

  • First of all, you have to go to the official website of the Department of Social Security and Empowerment of Persons with Disabilities. To reach the home page, here you have to go to the option “Pension Scheme” and click on it
  • A new page will open where you have to select “Madhu Babu Pension Scheme” under Track Application Status. After this, you click on the “Track” option
Badhu Babu Pension Status Track Online
  • Then enter the application number and click on the “Search” option
  • After this, the complete details of the Madhu Babu Pension Scheme” Application status will come in front of you.

Madhu Babu Pension Yojana 2024 Important Links 

Pension Portal ssepd.gov.in
Online Apply ssepd.gov.in
Pension Status ssepd.gov.in
Pension List ssepd.gov.in
Pension Notification PDF  

FAQ’s Madhu Babu Pension Status 2023-24

Q. मधु बाबू पेंशन योजना का शुरुआत कब हुआ था?

Ans. मधु बाबू पेंशन योजना का शुरुआत साल 2008 में हुआ था।

Q. मधु बाबू पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए किस राज्य का निवासी होना चाहिए?

Ans. मधु बाबू पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए उड़ीसा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।

Q . मधु बाबू पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि प्रति महीना कितना प्राप्त होगा?

Ans. मधु बाबू पेंशन योजना कहता है पेंशन राशि प्रति महीना ₹500 से लेकर ₹700 तक प्राप्त होगा।

Q. मधु बाबू पेंशन योजना के लिए आवेदन करने का ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

Ans. मधु बाबू पेंशन योजना के लिए आवेदन करने का ऑफिशियल वेबसाइट ssepd.odisha.gov.in है।

 

 

Leave a Comment