केंद्र सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए भिन्न भिन्न तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. इन्हीं में से एक योजना ऐसी भी है, जो कि खास तौर पर राज्य के बुजुर्गो के लिए तैयार की गई है. इस योजना का नाम है इंदिरा गाधी वृद्धा पेंशन योजना. इस Yojana के तहत वृद्धजनों को हर महीने Pension के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. अगर आपने भी Indira Gandhi old Age Pension Yojana के लिए आवेदन किया है, तो आप सबसे पहले यह Check कर ले कि इंदिरा गाधी वृद्धा पेंशन लिस्ट में अपना नाम Check कर ले. तो इस Article के जरिए हम आपको Indira Gandhi Vridha pension list Check करने की पूरी Process विस्तार से बताएंगे. तो आइए देखें इसे भी….
इस महीने की विकलांग पेंशन लिस्ट देखें
Indira Gandhi Pension Yojana 2024
भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों के वृद्धों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के मकसद से Indira Gandhi Pension Yojana 2024 संचालित की जा रही है .इस Yojana के तहत प्रत्येक वृद्ध को 600 रूपये की pension राशि मुहैया करवाई जायेगी. और जिन वृद्धजनों की उम्र 80 या उससे ऊपर है उनको 800 रूपये हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किए जाएंगे. जिससे राज्य के सभी बुजुर्ग आत्मनिर्भर होने के साथ साथ सशक्त भी बनेंगे.
Article name | इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन लिस्ट |
विभाग | समाज कल्याण विभाग |
उद्देश्य | देश के वृद्धजनों को वित्तीय सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | देश के वृद्धजन विधवा महिलाएं और विकलांग व्यक्ति |
आवेदन की प्रक्रिया | Online |
वर्ष | 2024 |
शुरुआत | केंद्र सरकार द्वारा |
इंदिरा गाँधी पेंशन योजना के लाभ
अब हम आपको इंदिरा गाँधी पेंशन योजना के लाभ के बारे में बताएंगे , जो कि इस प्रकार निम्लिखित है:
- Indira Gandhi Pension Scheme के तहत वृद्धजनों, विधवा महिलाएं और विकलांग नागरिको को आर्थिक सहायता दी जाएगी.
- इस योजना के तहत देश के वृद्धजन आत्मनिर्भर व सशक्त बनेंगे।
- इंदिरा गाँधी पेंशन योजना के तहत बुढ़ापे में उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि दी जाएगी.
- इस योजना का प्रमुख लाभ यह है नागरिको को अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने का अवसर दिया जाएगा.
- Indira Gandhi Pension Scheme का मुख्य लाभ यह है कि उन्हें अपने खर्चों के लिए किसी भी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें
अगर आप भी इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें के बारे जानना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको हमारे द्वारा नीचे दी गई Process को Step by Step follow करना होगा.
- इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन लिस्ट चैक करने के लिए आप सबसे पहले इसकी official Website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर click करे.
- दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने इस वेबसाईट का home Page Open होगा.
- यहाँ home page पर दिए गए option Reports पर click करे.
- इसके बाद आप new Page पर दी गई लिस्ट ऑफ़ रिपोर्ट्स के link में state dashboard के option को select करें.
- आपको स्टेट डैशबोर्ड में अपने राज्य में महाराष्ट्र को select करके all Schemes में IGNOAPS के option पर click करना है.
- अब नीचे दिए गए captcha Code को दर्ज करके submit के option पर click करे.
- अब आपके सामने अगले पेज पर पेंशन योजना की जानकारी और जिलों के नाम की एक list खुलकर आ जाएगी, जिसमे आपको अपने जिले के नाम पर click करना हैं.
- जिले का नाम select करने के बाद आपको Sub-District (उप जिला)/ Municipality को select करना है.
- अब अगले पेज पर ग्राम पंचायत/वार्ड को सिलेक्ट करके, आपके सामने लिस्ट में लाभार्थियों के Sanction Order No., नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स आदि open हो जाएगी.
- अब यहाँ आप अपना नाम खोजकर आगे दिए गए स्वीकृति आदेश संख्या पर Click कर देना है.
- इसके बाद आपका सारा विवरण जैसे नाम, पिता/पति का नाम, स्टेटस, पेंशन, आयु खुलकर आ जाएगी.
- तो इस तरह आप अपना नाम इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट में check कर सकते है.
FAQ’s Indira Gandhi Old Age Pension 2024
Q. इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें?
Ans इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन लिस्ट चैक करने के लिए आप इसकी official Website nsap.nic.in पर visit करे.
Q. इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन योजना किस विभाग द्वारा संचालित की जाती हैं?
Ans इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जाती हैं.
Q. इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
Ans इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन का मुख्य उद्देश्य देश के वृद्धजनों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है.