WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हिमाचल प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें | Himachal Pradesh Vidhwa Pension List 2024

हिमाचल प्रदेश की वह महिलाए जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है, उन महिलाओं के लिए सरकार द्वारा विधवा पेंशन योजना की शुरुआत की गई है. ताकि इन महिलाओं के जीवन में आत्मनिर्भरता के साथ साथ सशक्तता भी बनी रहे. इस Yojana के तहत Himachal pardesh सरकार इन महिलाओं को मासिक Pension के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करती है. अगर आपने भी महाराष्ट्र विधवा पेंशन के लिए Apply किया है , तो आप सबसे पहले यह जान ले कि आपका नाम हिमाचल प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट 2024 में है या नही. क्योंकि अगर आपका इस List मे नाम नही है ,तो आप इस Yojana का लाभ नहीं उठा पाएंगे .तो चलिए हम आपको इस Article के माध्यम से Himachal Pradesh Vidhwa Pension List 2024 से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने जा रहे है. इस बारे में जानने के लिए आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े…

हिमाचल प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट में अपना नाम देखें

Himachal Pradesh Widow Pension Yojana

सामाजिक सुरक्षा हिमाचल प्रदेश के अंर्तगत सरकार द्वारा राज्य की सभी विधवा महिलाओ के लिए 1000 रूपए राशि Pension की सुविधा मुहैया करवाई गई है. इस योजना के चलते राज्य की विधवा महिलाओ को किसी के सामने हाथ नही फैलाने पड़ेंगे. अगर आप भी Himachal Pradesh Widow Pension Yojana के लिए online आवेदन करना चाहती है ,तो इसके लिए आपको कई भी जाने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि सरकार द्वारा launch की गई Official Website https://himachal.nic.in/en-IN/ पर जाकर आप घर बेठे ही आसानी से Online आवेदन कर सकते है. तो आइए इसकी Process को हम विस्तार से बताएंगे आपको..

Article Name हिमाचल प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट 2024
विभागNational social assistance programme
राज्यहिमाचल प्रदेश 
प्रक्रियाOnline 
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य की सभी विधवा महिलाए 
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइट https://himachal.nic.in/en-IN/ 
Pension राशि 1000 रूपये 

विधवा लाभार्थियों की पात्रता

हिमाचल प्रदेश विधवा पेंशन के आवेदन के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित की गई है .जो कि कुछ इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • आवेदिका हिमाचल प्रदेश की स्थायी निवासी होना जरूरी है.
  • हिमाचल प्रदेश विधवा पेंशन का लाभ केवल निराश्रित विधवा महिलाए ही उठा सकती है.
  • आवेदिका की वार्षिक आय या कुल परिवार आय 35 हज़ार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदिका का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
  • आवेदिका महिला को आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.

आवश्यक दस्तावेज

Himachal Pradesh vidhwa pension Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज का होना बहुत जरूरी है. जिसका विवरण कुछ इस प्रकार से है:

  • आवेदिका का आधार कार्ड
  • Ration Card
  • गैस कनेक्शन
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र
  • Passport size photograph
  • आय प्रमाण पत्र
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • Bank Account Statement  
  • Mobile number 

हिमाचल प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें

अब हम इस Article के तहत आपको हिमाचल प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें के बारे में जानकारी प्रस्तुत करेंगे. तो Himachal Pradesh widow pension Yojana List check करने की पूरी process हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे, आप इस process को Step by Step Follow करे.

  • हिमाचल प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट  चैक करने के लिए आप सबसे पहले इसकी Official website पर जाए. इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर Click करे.
  • दिए गए link पर Click करते ही आपके सामने इस website का home Page Open होगा.
Himachal Pradesh widow pension
  • इस Home page पर आपको Report का option  दिखाई देगा,आप इस पर click करे.
  • इसके बाद आप List of Reports के नीचे State Dashboard पर click करे.
  • इसके बाद एक नया page open होगा.अब  इसके बाद आप अपना राज्य select करे. यहां पेंशन के प्रकार को select करे.अपना Area उसके बाद  का captcha code  डालकर Submit पर click करें.
  • इतना करने के बाद नीचे आपको एक List दिखाई देगी. उसमें अपना जिले का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत के नाम को select करना है.
  • आप इसे select करेंगे ,तो आपके सामने   विधवा पेंशन लाभार्थियों की पुरी list खुल जाएगी.
  • तो इस तरह आप आसानी से हिमाचल प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट check कर सकते है.

FAQ’s Himachal Pradesh Vidhwa Pension List 2024

Q. हिमाचल प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें?

Ans हिमाचल प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट  चैक करने के लिए आप इसकी Official website nsap.nic.in पर visit करे.

Q. हिमाचल प्रदेश विधवा योजना का क्या उद्देश्य है?

Ans. हिमाचल प्रदेश विधवा योजना का उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है.

Q. हिमाचल प्रदेश विधवा पेंशन की अधिकारिक वेबसाइट बताए?

Ans हिमाचल प्रदेश विधवा पेंशन की अधिकारिक वेबसाइट https://himachal.nic.in/en-IN/  है.

Leave a Comment