Online Service in Hindi

Online Dekho

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं: Marriage Certificate Haryana 2024

Marriage Certificate एक शादीशुदा दंपती के लिए बहुत ही आवश्यक दस्तावेज होता है. जो कि एक पति और पत्नी के रिश्ते को वैधानिक रूप से प्रमाणित करता है. विवाह प्रमाण पत्र से कई तरह के सरकारी और गैर सरकारी दस्तावेज भी बनते है . अगर आप Haryana राज्य के निवासी है और अपना विवाह प्रमाण पत्र हरियाणा 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए अब आपको किसी भी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नही है . क्योंकि अब आप घर बेठे ही आसानी से Online Marriage Certificate Haryana के लिए आवेदन कर सकते है. तो आइए इस Article के माध्यम से हम आपको Online Marriage Certificate Haryana से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे है. आइए जाने इस  बारे में..

हरियाणा आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं

Haryana Marriage Certificate Online Portal

हरियाणा के जो भी शादीशुदा जोड़े अपना विवाह प्रमाण पत्र बनाना चाहते है. तो इसके लिए सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए एक Haryana Marriage Certificate Online Portal https://shaadi.edisha.gov.in/account/register Launch किया है .  जिसके तहत आप घर बेठे ही Online mobile या laptop की सहायता से Marriage Certificate के लिए Online Apply कर सकते है. इसकी पूरी Process हम आपको अगले पैरा में पूर्ण विस्तार से बताएंगे. 

Article nameविवाह प्रमाण पत्र हरियाणा 2024 
राज्यहरियाणा
अधिकारिक वेबसाइट https://shaadi.edisha.gov.in/account/register
वर्ष 2024
प्रक्रियाOnline 
Toll free number 01724880500
उद्देश्यविवाह प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाना 

आवश्यक दस्तावेज 

जो भी हरियाणा की युगल जोड़े विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते है , तो इसमें लगने वाले आवश्यक दस्तावेज के बारे में भी आपको जान लेना चाहिए. जो कि इस प्रकार निम्लिखित है:

  • वर और वधु का आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शादी के समय के युगल Photograph 
  • पति और पत्नी की passport size photograph 
  • परिवार की ID Proof 
  • Marriage card
  • Affidavit 
  • दो गवाहों का आधार कार्ड
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र

पात्रता

हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित की गई है. जो कि इस प्रकार निम्लिखित है:

  • हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र के लिए लडको की उम्र 21 और लड़कियों की 18 वर्ष होना आवश्यक है.
  • Marriage Certificate Haryana के लिए आपको अपनी उम्र या कोई भी सूचना नही छिपाना चाहिए.
  • हरियाणा विवाह प्रमाण पत्र के लिए आपको दो गवाह पेश करने होंगे .इन गवाहों के पास आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए.

हरियाणा ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनायें (Online marriage Certificate Haryana)

अगर आपकी अभी हाल ही में शादी हुई है और आप हरियाणा ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनायें के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको यहां Online marriage Certificate Haryana की पूरी Process बताने जा रहे है. इस process को आप step by Step Follow करे.

  • हरियाणा ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र बनाने के लिए आप इसकी Official website पर जाना होगा. इसके लिए आप नीचे दिए गए Link पर Click करे.
  • दिए गए Link पर क्लिक करते ही आपके सामने इस website का home Page Open होगा.
  • इस page पर आप Account के option पर click कर Register के option पर Click करे.
  • अब आपके सामने एक new page open होगा  जिसमे आप अपना यूजर नाम , ईमेल आईडी ,और पासवर्ड भरकर click करे. यहां दिए गए Mobile number option को भरकर Send OTP पर Click करे.
  • अगर आपका पहले से ही Registration हो चुका है तो आप अपना user ID और password डाले और Sign In पर click करे.
  • Sign In पर Click करने के बाद आपको home Page पर Register Marriage का option दिखाई देगा, इस पर click करे.
  • Register Marriage पर क्लिक करते ही आपके सामने एक form open होगा.
  • इस Form में पूछी गई सभी जानकारी और जरुरी दस्तावेज upload कर ले.
  • फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरने के बाद आप Declaration पर tik करे. अब नीचे दिए गए Submit option पर click करे.
  • यहां मैरिज रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करे.
  • भुगतान करने के बाद आपको एक आईडी number मिलेगा. इसके बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेकर अपने पास save रख लें.
  • इस प्रकार आप हरियाणा ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Leave a Comment